Advertisement

चीन के साथ तिरंगे का सौदा करने वाले प्रधानमंत्री को घुसपैठ कैसे दिखेगी: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर चीन के साथ तिरंगे का सौदा करने तक का आरोप लगाया है. दरअसल, राहुल गांधी ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

राहुल गांधी ने FB पोस्ट के जरिए निशाना साधा राहुल गांधी ने FB पोस्ट के जरिए निशाना साधा
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

देश इस बार आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी जोर-शोर से इस बार 'हर घर तिरंगा' अभियान चला रही है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री पर चीन के साथ तिरंगे का सौदा करने तक का आरोप लगाया है. दरअसल, राहुल गांधी ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

Advertisement

उन्होंने लिखा, "चीन के साथ तिरंगे का सौदा करने वाले प्रधानमंत्री को चीन की घुसपैठ कैसे दिखेगी! सच्चा देश भक्त वो है जो अपने देश पर कोई आंच न आने दे. सच्चा देशप्रेमी वो है जो देश के एक-एक इंच की रक्षा के लिए लड़ जाए. सच्चा देशसेवक वो है जो अपनी मातृभूमि की गरिमा और शान को बनाए रखने के लिए समर्पित हो. चीन ने हमारे देश की सीमाओं पर कब्ज़ा करने की हिम्मत की है. सत्ता में आने से पहले, चीन को 'लाल आंख' दिखाने वाले प्रधानमंत्री जी, 8 सालों से चीन के आगे नतमस्तक हैं. प्रधानमंत्री के मुंह से चीन का नाम तक नहीं निकलता है."

राहुल गांधी ने सवाल पूछते हुए आगे लिखा, "ऐसे क्या कारण हैं कि जनता द्वारा चुने प्रधानमंत्री ने जनता के ही हित को सर्वोपरि न रखते हुए, चीन के मामले में चुप्पी साधने का निर्णय लिया? ऐसे क्या कारण हैं कि तिरंगे के लिए, देश की शान, खादी को छोड़, उन्हें चीन से आयात किए polyester का सहारा लेना पड़ा? ऐसे क्या कारण हैं कि जब सीमा पर चीन की घुसपैठ बढ़ रही है, तब भारत का चीन से Import भी बढ़ रहा है?"

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी को देश को संबोधित कर अपने कारण बताने चाहिए. हिंदुस्तान के मान के लिए प्रत्येक नागरिक उनका साथ देगा, पर तभी, जब बात भारत माता की होगी.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement