Advertisement

'प्रिविलेज्ड' बताए जाने पर भड़के कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह, कहा- 30 साल मेहनत की है

कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह उनको चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुआ नेता बताने वाली मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर भड़क गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर अतीत में उनकी तरफ से किए गए कार्यों को गिनाया है.

कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह. (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह. (फाइल फोटो)
मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST
  • जितिन के जाने के बाद सिंह को लेकर भी चर्चा जोरों पर
  • प्रिविलेज्ड बताए जाने पर भड़के आरपीएन सिंह

कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह उनको चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुआ नेता बताने वाली मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर भड़क गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर अतीत में उनकी तरफ से किए गए कार्यों को गिनाया है.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, प्रिविलेज्ड और सिल्वर स्पून जैसे भ्रमित जानकारी वाले कमेंट पढ़कर मैं दंग रह गया. मैंने तीन बार विधानसभा का चुनाव जीता है, मैं यूथ कांग्रेस का प्रमुख रहा, किसान आंदोलन में जेल भी गया, सांसद भी बना, झारखंड का इंचार्ज भी बनाया गया जहां कांग्रेस ने अभूतपूर्व आंकड़े हासिल किए. 30 साल प्रतिबद्ध रहा और मेहनत की.

Advertisement

बता दें कि जितिन प्रसाद के जाने के बाद आरपीएन को लेकर कयासबाजी जोरों पर है. आरपीएन सिंह ने कहा कि 30 साल दिए कांग्रेस पार्टी को, झारखंड में सबसे ज्यादा सीटें दिलाईं. यूथ कांग्रेस से लेकर तीन बार विधायक रहे. पिछले कुछ सालों से आरपीएन सिंह के समर्थकों का कहना है कि उनकी अनदेखी हो रही है. अभी भी वह राज्य के इंचार्ज हैं ना कि महासचिव जबकि रणदीप सुरजेवाला से लेकर भंवर जितेंद्र सिंह का प्रमोशन हो चुका है.

इसपर भी क्लिक करें- ग्राउंड रिपोर्ट: जितिन प्रसाद के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने पर क्या कहते हैं उनके समर्थक?
 
बता दें कि हाल ही में जितिन प्रसाद ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. कांग्रेस में लंबे समय से शीर्ष स्तर पर बदलाव की मांग की जा रही है. कपिल सिब्बल ने भी कांग्रेस में बदलाव की बात कही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में बीजेपी के लिए कोई मजबूत राजनीतिक विकल्प नहीं है, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शासन करने का नैतिक अधिकार खो दिया है और कांग्रेस मौजूदा विकल्प हो सकती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement