Advertisement

अब चुनाव में मुस्लिम लीग की एंट्री... नड्डा को कांग्रेस का जवाब- देश सड़कों पर था तो श्यामा प्रसाद लीग संग चला रहे थे सरकार

कांग्रेस के घोषणा पत्र के बारे में पीएम मोदी और जेपी नड्डा के द्वारा की गई बयानबाजी पर सुप्रिया श्रीनेत ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि यही दिल का प्रेम है, इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते हैं. नरेंद्र मोदी और उनके पुरखों का मुस्लिम लीग से ऐसा इश्क है, जो छुपता नहीं है.

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
राहुल गौतम
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी (Congress) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया. घोषणा पत्र जारी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम मोदी ने कहा कि 'इसको देखकर पता ही नहीं चलता कि यह कांग्रेस का घोषणापत्र है या फिर मुस्लिम लीग का.' कांग्रेस ने इसमें जिस तरह तुष्टिकरण की है और आरक्षण पर वादा किया, उसका स्पष्टीकरण देना पडे़गा. दोनों नेताओं के द्वारा की गई बयानबाजी पर, कांग्रेस सोशल मीडिया टीम की हेड और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने जवाब दिया है.

Advertisement

'नरेंद्र मोदी का मुस्लिम लीग से ऐसा इश्क...'

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यही दिल का प्रेम है, इश्क और मुश्क छुपाए नहीं, छुपते हैं. नरेंद्र मोदी और उनके पुरखों का मुस्लिम लीग से ऐसा इश्क है, जो छुपता नहीं है. 1942 में जब मौलाना आजाद कांग्रेस के अध्यक्ष थे, महात्मा गांधी के आह्वान पर 'भारत छोड़ो आंदोलन' चल रहा था और सारा देश सड़कों पर था, करो या मरो का नारा था, ऐसे वक्त में श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंगाल में, नरेंद्र मोदी के पुरखे सिंध और नॉर्थ वेस्ट फ्रंटियर प्रॉविंस में मुस्लिम लीग के साथ मिलकर सरकार चला रहे थे. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि वो सिर्फ सरकार ही नहीं चला रहे थे, अंग्रेजों को चिट्ठियां लिखकर ये भी सलाह दे रहे थे कि 'भारत छोड़ो आंदोलन' को कैसे दबाया जा सके. ये ना आपके सगे हैं, ना हमारे सगे हैं और ना ही भारत माता के सगे हैं. ये हमेशा से विभाजनकारी लोगों के सगे रहे हैं. 

Advertisement

सुप्रिया ने आगे कहा कि जब से हमारा मेनिफेस्टो जारी हुआ है, बीजेपी में खलबली मची हुई है, बेचारों को समझ ही नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए. हमारे मेनिफेस्टो में बेरोजगारी, मंहगाई, आर्थिक असमानता, भुखमरी, गरीबी और महिलाओं के खिलाफ अपराध सहित हर उस समस्या का समाधान है, जिसको देश ने पिछले दस सालों में झेला है.

'रिपोर्ट कार्ड के बजाय PM हिंदू-मुस्लिम में लगे हैं...'

सुप्रिया ने आगे कहा कि 10 साल सरकार चलाने के बाद जब देश चुनाव के मुहाने पर खड़ा है, तो PM मोदी अपनी घिसी-पिटी स्क्रिप्ट पर आ गए हैं. 10 साल बाद भी अपना रिपोर्ट कार्ड दिखाने के बजाए, वे हिंदू-मुस्लिम करने में लगे हैं. ये सच है कि PM मोदी बौखलाए हुए हैं, RSS के सर्वे में दिख रहा है कि BJP की हालत खस्ता है.

उन्होंने आगे कहा कि हमारी 'भारत जोड़ो यात्रा' और 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के बाद कांग्रेस का 'न्याय पत्र' दिखाता है कि हमारी प्राथमिकता क्या है. विरोधी भी कह रहे हैं- ये बहुत ही व्यापक दृष्टिकोण वाला घोषणा पत्र है.

'RSS को पुराने मित्र की याद सता रही...'

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी-शाह के राजनीतिक और वैचारिक पुरखों ने स्वतंत्रता आंदोलन में भारतियों के खिलाफ, अंग्रेजों और मुस्लिम लीग का साथ दिया. आज भी वो आम भारतियों के योगदान से बनाए गए 'कांग्रेस न्याय पत्र' के खिलाफ मुस्लिम लीग की दुहाई दे रहे हैं. मोदी-शाह के पुरखों ने 1942 में "भारत छोड़ो" के दौरान, महात्मा गांधी के आवाहन व मौलाना आजाद की अध्यक्षता वाले आंदोलन का विरोध किया.

Advertisement

खड़गे ने आगे कहा कि सभी जानते है कि आपके पुरखों ने 1940 में मुस्लिम लीग के साथ मिलकर बंगाल, सिंध और NWFP में अपनी सरकार बनाई. क्या श्यामा प्रसाद मुख़र्जी ने तत्कालीन अंग्रेजी गवर्नर को ये नहीं लिखा कि 1942 के देश व कांग्रेस के भारत छोड़ो आंदोलन को कैसे दबाना चाहिए? और इसके लिए वे अंग्रजों का साथ देने के लिए तैयार है? मोदी-शाह और उनके नॉमिनेटेड अध्यक्ष आज कांग्रेस घोषणापत्र के बारे में उल्टी-सीधी भ्रांतियां फैला रहें हैं. मोदी के भाषणों में केवल आरएसएस की बू आती है, दिन पर दिन बीजेपी की चुनावी हालत इतनी खस्ता होती जा रही है, कि आरएसएस को अपने पुराने मित्र मुस्लिम लीग की याद सताने लगी है.

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि सच केवल एक है- कांग्रेस न्याय पत्र में हिंदुस्तान के 140 करोड़ लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं की छाप है. उनकी सम्मिलित शक्ति, मोदी के 10 सालों के अन्याय काल का अंत करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement