Advertisement

तीन बार हाथ मिलाया, गले भी लगाया... जब संसद की सीढ़ियों पर के सुरेश और केसी वेणुगोपाल से मिले गिरिराज सिंह, VIDEO

संसद सत्र के पहले दिन बेगूसराय से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने केरल से कांग्रेस सांसद और पार्टी के दिग्गज नेता केसी वेणुगोपाल और के सुरेश से गर्मजोशी के साथ मुलाकात की. इस मुलाकात का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

संसद भवन में केसी वेणुगोपाल से गिरिराज सिंह ने मुलाकात की. (फोटो-एजेंसी) संसद भवन में केसी वेणुगोपाल से गिरिराज सिंह ने मुलाकात की. (फोटो-एजेंसी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

यूं तो सियासत में नेताओं के एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने या बयानबाजी करने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. लेकिन ऐसे कम ही नजारे देखने को मिलते हैं, जब घोर-विरोधी विचारधारा की राजनीतिक पार्टियों के नेता साथ हंसते-मुस्कुराते एक साथ दिखते हैं.

ऐसा ही एक नजारा सोमवार को संसद परिसर में देखने को मिला, जहां दो विरोधी दलों के नेता एक-दूसरे से गर्मजोशी के साथ मिलते नजर आए. दरअसल, सोमवार से 18वीं लोकसभा का सत्र शुरू हो गया है. इस दौरान संसद की कार्यवाही में शामिल होने के लिए सभी सांसद संसद भवन पहुंचे. संसद सत्र के पहले दिन बेगूसराय से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने केरल से कांग्रेस सांसद और पार्टी के दिग्गज नेता केसी वेणुगोपाल और के सुरेश से मुलाकात की.

Advertisement

देखें VIDEO

केसी वेणुगोपाल ने गरिराज को लगाया गले

दरअसल, सोमवार को केसी वेणुगोपाल और के सुरेश संसद भवन की सीढ़ियों पर खड़े होकर कुछ बात कर रहे थे. केसी वेणुगोपाल, के सुरेश के कान में कुछ बोल रहे थे. इस दौरान ही पीछे से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आए और उन्होंने केसी वेणुगोपाल के कंधे पर रख दिया. जैसे ही केसी वेणुगोपाल पलटे गिरिराज सिंह ने उन्हें नमस्कार किया. बदले में के सुरेश ने भी उन्हें नमस्कार किया तो वहीं केसी वेणुगोपाल ने गिरिराज को गले लगा लिया.

कांग्रेस-BJP नेताओं की गर्मजोशी से मुलाकात

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जब जाने लगे तो केसी वेणुगोपाल ने उन्हें एक बार फिर से बुलाया. इस दौरान एक बार फिर दोनों ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया और फिर गिरिराज सिंह वापस लौट गए. बता दें कि इस दौरान गिरिराज सिंह ने के सुरेश से तीन बार तो वहीं केसी वेणुगोपाल से 2 बार हाथ मिलाया. इस घटना के बाद केसी वेणुगोपाल और के सुरेश दोबारा बातचीत में व्यस्त हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement