Advertisement

राहुल ने मोदी सरकार को 'ऐप निर्भर' बताया, बोले- जिनके पास इंटरनेट नहीं, उन्हें भी हो रहा कोरोना

राहुल गांधी ने सोमवार को एक बार फिर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. इस बार उन्होंने मोदी सरकार को 'ऐप निर्भर' बताया है. उन्होंने लिखा कि दुर्भाग्य से कोरोना उन्हें भी हो रहा है, जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (फाइल फोटो-PTI) कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST
  • राहुल गांधी ने ट्वीट कर किया हमला
  • आरोग्य सेतु, कोविन पर उठाए सवाल
  • बोले- वैक्सीन के दो डोज ही बचाएंगे

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को एक बार फिर से मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट कर मोदी सरकार को 'ऐप निर्भर' बताया. साथ ही उन्होंने मोदी सरकार के दो ऐप- आरोग्य सेतु और कोविन पर भी सवाल उठाए. राहुल ने ट्वीट कर लिखा कि दुर्भाग्य से कोरोना उन्हें भी हो रहा है, जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है.

Advertisement

राहुल ने ट्वीट कर लिखा, "एप-निर्भर मोदी सरकार के नाम संदेश: दुर्भाग्य से कोरोना उन्हें भी हो रहा है जिनके पास इंटरनेट सुविधा नहीं है- यानी देश की आधी से ज्यादा आबादी." उन्होंने आगे आरोग्य सेतु और कोविन पर सवाल उठाते हुए लिखा, "नहीं बचाएंगे ‘अयोग्य सेतु व NoWin’ जैसे एप बल्कि वैक्सीन के दो जैब."

दरअसल, कोरोना से बचाव के लिए मोदी सरकार ने पिछली साल आरोग्य सेतु एप लॉन्च की थी. दावा था कि ये एप कोरोना संक्रमित के आसपास आने की जानकारी देगी. इसे बॉडीगार्ड के रूप में दिखाया गया था. लेकिन अब जब कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है तो देश में आरोग्य सेतु पर सवाल भी उठने लगे हैं.

आरोग्य सेतु के अलावा सरकार ने कोविन एप भी लॉन्च की है, जिस पर वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जाता है. कई राज्यों में बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है. 

Advertisement

एक अनुमान के मुताबिक, देश में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या 60 करोड़ के आसपास है. जबकि देश की आबादी 138 करोड़ होने का अनुमान है. वहीं, 18 साल से ऊपर की आबादी ही 90 करोड़ से ऊपर है. ऐसे में देश की आबादी का एक बहुत बड़ा तबका ऐसा भी है जिसके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement