
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को एक बार फिर से मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट कर मोदी सरकार को 'ऐप निर्भर' बताया. साथ ही उन्होंने मोदी सरकार के दो ऐप- आरोग्य सेतु और कोविन पर भी सवाल उठाए. राहुल ने ट्वीट कर लिखा कि दुर्भाग्य से कोरोना उन्हें भी हो रहा है, जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है.
राहुल ने ट्वीट कर लिखा, "एप-निर्भर मोदी सरकार के नाम संदेश: दुर्भाग्य से कोरोना उन्हें भी हो रहा है जिनके पास इंटरनेट सुविधा नहीं है- यानी देश की आधी से ज्यादा आबादी." उन्होंने आगे आरोग्य सेतु और कोविन पर सवाल उठाते हुए लिखा, "नहीं बचाएंगे ‘अयोग्य सेतु व NoWin’ जैसे एप बल्कि वैक्सीन के दो जैब."
दरअसल, कोरोना से बचाव के लिए मोदी सरकार ने पिछली साल आरोग्य सेतु एप लॉन्च की थी. दावा था कि ये एप कोरोना संक्रमित के आसपास आने की जानकारी देगी. इसे बॉडीगार्ड के रूप में दिखाया गया था. लेकिन अब जब कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है तो देश में आरोग्य सेतु पर सवाल भी उठने लगे हैं.
आरोग्य सेतु के अलावा सरकार ने कोविन एप भी लॉन्च की है, जिस पर वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जाता है. कई राज्यों में बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है.
एक अनुमान के मुताबिक, देश में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या 60 करोड़ के आसपास है. जबकि देश की आबादी 138 करोड़ होने का अनुमान है. वहीं, 18 साल से ऊपर की आबादी ही 90 करोड़ से ऊपर है. ऐसे में देश की आबादी का एक बहुत बड़ा तबका ऐसा भी है जिसके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है.