Advertisement

विपक्ष की मीटिंग से पहले कांग्रेस का पीस ऑफर, दिल्ली अध्यादेश के खिलाफ AAP को समर्थन का ऐलान

बेंगलुरु में सोमवार को होने वाली विपक्ष की बैठक से पहले कांग्रेस ने बड़ा ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने कहा है कि वह दिल्‍ली को लेकर लाए गए केंद्र सरकार के अध्‍यादेश के ख‍िलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) का समर्थन करेगी.

 केसी वेणुगोपाल ने किया दिल्‍ली अध्‍यादेश पर केजरीवाल सरकार को समर्थन का वादा केसी वेणुगोपाल ने किया दिल्‍ली अध्‍यादेश पर केजरीवाल सरकार को समर्थन का वादा
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर दिल्‍ली को लेकर लाए गए केंद्र सरकार के अध्‍यादेश का विरोध करने का ऐलान किया है.कांग्रेस की तरफ से यह ऐलान तब किया गया है जब आज शाम को आम आदमी पार्टी की PAC की एक अहम बैठक होनी है जिसमें इस अध्यादेश को लेकर चर्चा होगी.आप सांसद राघव चड्ढा ने इसे लेकर एक वीडियो भी पोस्ट किया है. आज की पीएसी में AAP बेंगलुरु में होने वाली बैठक का हिस्सा बनने का फैसला ले सकती है.

Advertisement

वेणुगोपाल का बयान

विपक्ष की कल बेंगलुरु में होने वाली बैठक में आम आदमी पार्टी के शामिल होने के सवाल पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'मुझे लगता है कि वे (AAP) कल बैठक में शामिल होने जा रहे हैं. जहां तक अध्यादेश (दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण पर) का सवाल है, हमारा रुख बिल्कुल स्पष्ट है. हम इसका समर्थन नहीं करने जा रहे हैं.' 

कांग्रेस के इस कदम का स्वागत करते हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'बिल्कुल वही जो कांग्रेस अध्यक्ष ने पटना बैठक के दौरान आप नेतृत्व को बताया था और प्रतिबद्धता जताई थी.'

सरकार और संगठन पर निगाहें, बस्तर पर निशाना... छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव के पीछे क्या?

इससे पहले शनिवार को कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, कांग्रेस पार्टी ने हमेशा राज्यों में निर्वाचित सरकारों के संघीय ढांचे पर किसी भी हमले का विरोध किया है. वो आगे भी ऐसा करना जारी रखेगी. संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह.

Advertisement

केजरीवाल मांग रहे थे समर्थन

यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी के बीच असहमति की खबरें आ रही थी. बता दें कि AAP विपक्षी दलों की बैठकों और आगामी रणनीति से पहले कांग्रेस को अध्यादेश को लेकर रुख स्पष्ट करने पर जोर दे रही थी. पटना में विपक्ष की बैठक में भी केजरीवाल ने कांग्रेस से समर्थन देने की अपील की थी.

'महाराष्ट्र में मुझे बनाया जाए नेता प्रतिपक्ष', कांग्रेस विधायक ने खड़गे को भेजा अपना बायोडाटा

मानसून सत्र में केंद्र को घेरने की तैयारी में कांग्रेस

सूत्रों का कहना है कि यह अध्यादेश संसद में लाया जाता है तो कांग्रेस विरोध कर सकती है और AAP को समर्थन देने का फैसला ले सकती है. कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने शनिवार को संसद के आगामी मानसून सत्र के दौरान उठाए जाने वाले विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक की. संसदीय रणनीति समूह ने बड़े मसलों पर राय-मशविरा किया.

जब अध्यादेश मुद्दे पर चर्चा के बारे में पूछा गया तो कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा- पार्टी ने लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राज्य सरकारों के संवैधानिक अधिकारों और जिम्मेदारियों पर मोदी सरकार के हमलों के खिलाफ हमेशा लड़ाई लड़ी है.

दिल्ली अध्यादेश पर चल रहा है विवाद

Advertisement

केंद्र सरकार 19 मई को दिल्ली सरकार की शक्तियों को कम करने के लिए एक अध्यादेश लेकर आई है. इसमें सेवाओं पर नियंत्रण का अधिकार भी शामिल है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश दिया था, जिसमें पुलिस, सार्वजनिक व्यवस्था और भूमि से संबंधित सेवाओं को छोड़कर दिल्ली में सेवाओं का नियंत्रण निर्वाचित सरकार को सौंपने का फैसला सुनाया था. 

केंद्र सरकार के कदम के बाद अरविंद केजरीवाल ने देशव्यापी समर्थन मांगा. वे अलग-अलग राज्यों में पहुंचे और विपक्षी दलों के नेताओं से मिले और केंद्र सरकार के अध्यादेश का संसद में विरोध करने की अपील की. केजरीवाल का कहना है कि यह अध्यादेश देश के संघीय ढांचे को नष्ट कर देगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement