Advertisement

PK के सुझावों पर कांग्रेस पैनल ने रिपोर्ट सौंपी, अब सोनिया गांधी के हाथ में फैसला

प्रशांत किशोर ने 2024 के आम चुनाव को लेकर कांग्रेस के समक्ष एक प्रजेंटेशन पेश किया था. इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक समिति बनाई थी. अब इस समिति ने अपनी रिपोर्ट भी सौंप दी है.

सोनिया गांधी-प्रशांत किशोर (ANI) सोनिया गांधी-प्रशांत किशोर (ANI)
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली ,
  • 23 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST
  • PK ने कांग्रेस के समक्ष एक प्रजेंटेशन पेश किया था
  • इसे लेकर सोनिया गांधी ने एक समिति बनाई थी

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) इन दिनों सुर्खियों में हैं क्योंकि PK की कांग्रेस में एंट्री की अटकलें तेज हैं. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले उनके द्वारा कांग्रेस के लिए जो रोडमैप तैयार करके दिया गया है, उसको लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. 

हाल ही में प्रशांत किशोर ने 2024 के आम चुनाव को लेकर कांग्रेस के समक्ष एक प्रजेंटेशन पेश किया था. इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक समिति बनाई थी. अब इस समिति ने अपनी रिपोर्ट भी सौंप दी है. सोनिया गांधी से उनके आवास पर समिति के दो सदस्य केसी वेणुगोपाल और प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुलाकात की और उन्हें रिपोर्ट सौंपी. अब PK की कांग्रेस में एंट्री पर फाइनल सोनिया गांधी ही करेंगी. 

Advertisement

समिति की सदस्य प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला, पी चिदंबरम, अंबिका सोनी, जयराम रमेश और मुकुल वासनिक ने प्रशांत किशोर के सुझावों पर एक विस्तृत रिपोर्ट में अपनी राय प्रस्तुत की है. सूत्रों के मुताबिक, ज्यादातर सुझाव व्यावहारिक और उपयोगी पाए गए हैं. साथ ही ये भी संकेत दिया है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रशांत किशोर और पार्टी में उनकी भूमिका के बारे में अलग-अलग विचार रखते हैं. 

कुछ नेताओं ने यह भी कहा है कि अगर प्रशांत किशोर औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल होते हैं तो कुछ क्षेत्रीय दलों के साथ उनके संबंधों से कांग्रेस को फायदा हो सकता है, लेकिन उन्हें पार्टी में शामिल करना एक बड़ी चुनौती है. उनकी सक्रिय भूमिका कई नेताओं को असहज कर सकती है. 

पीके एक ब्रांड बन गए हैं: गहलोत

Advertisement

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा था कि PK एक ब्रांड बन गए हैं. उनके जैसे और नाम भी हैं. PK का नाम बड़ा हो गया है इसलिए चर्चा में आ गए हैं. अगर उनका अनुभव काम आता है विपक्ष को एकजुट करने में, तो निश्चित ही विचार किया जाएगा. वहीं, वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि था 2024 लोकसभा चुनाव से पहले देश में एक मजबूत विपक्ष होना चाहिए और उनके जुड़ने से चीजें बेहतर होगी तो अच्छी बात है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement