Advertisement

संसद सत्र के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, कोरोना-चीन और अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर घेरने की तैयारी

कांग्रेस की ओर से मोदी सरकार पर हमला करना जारी है. इस बीच संसद का सत्र शुरू हो रहा है. कांग्रेस की ओर से कई मसलों पर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी है.

सोनिया गांधी भी लेंगी बैठक में हिस्सा (फाइल) सोनिया गांधी भी लेंगी बैठक में हिस्सा (फाइल)
मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST
  • मॉनसून सत्र के लिए कांग्रेस ने कसी कमर
  • कई अहम मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरेगी पार्टी
  • 8 सितंबर को बैठक में रणनीति होगी फाइनल

कोरोना वायरस संकट के बीच संसद का मॉनसून सत्र 14 सितंबर से शुरू हो रहा है. सत्र शुरू होने से पहले ही सरकार और विपक्ष में प्रश्नकाल को लेकर आर-पार है. इस बीच अब कांग्रेस भी सत्र के लिए रणनीति बनाने में जुट गई है. कांग्रेस संसदीय पैनल की बैठक 8 सितंबर को होगी, जिसमें पार्टी की रणनीति पर मंथन किया जाएगा. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद रहेंगी.

Advertisement

कांग्रेस ने हाल ही में संसद की रणनीति तय करने के लिए एक नई कमेटी बनाई थी. जिसने सत्र शुरू होने से पहले मंथन किया. कांग्रेस की ओर से सरकार को कोरोना संकट, भारत-चीन विवाद और आर्थिक मसले पर घेरने की रणनीति बनाई गई है.

बता दें कि कांग्रेस की ओर से लगातार सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी आर्थिक मसले और भारत-चीन विवाद पर हर रोज ट्वीट या वीडियो के जरिए सरकार को घेर रहे हैं. ऐसे में अब जब संसद का सत्र शुरू होने जा रहा है तो ये हमला बढ़ सकता है.

संसद का मॉनसून सत्र 14 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान काफी बदलाव किए गए हैं. इस बार संसद में प्रश्नकाल नहीं होगा, जिसपर विपक्ष आगबबूला है. कांग्रेस की ओर से शशि थरूर और अन्य नेताओं ने प्रश्नकाल रद्द करने के मसले पर सरकार पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement

बीते दिनों कांग्रेस वर्किंग कमेटी के बाद पार्टी की ओर से कुछ नई समितियां बनाई गई थीं. इनमें से एक समिति को सांसदों और पार्टी के बीच समन्वय बनाने और रणनीति बनाने का काम दिया गया था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement