Advertisement

राहुल गांधी के लिए विकल्प तलाश रही कांग्रेस, मनमोहन सिंह बन सकते हैं अंतरिम अध्यक्ष

एक साल बाद अब फिर से राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग तेज हो रही है और सोनिया गांधी उनके लिए अपना रास्ता भी छोड़ रही हैं. अब उनके लिए रास्ता बनाने के विकल्प पर पार्टी योजना बना रही है क्योंकि उन्होंने पद छोड़ने के दौरान गैर गांधी परिवार के सदस्य को अध्यक्ष बनाए जाने की बात कही थी.

राहुल गांधी के लिए विकल्प पर काम कर रही कांग्रेस (फाइल-पीटीआई) राहुल गांधी के लिए विकल्प पर काम कर रही कांग्रेस (फाइल-पीटीआई)
आनंद पटेल
  • नई दिल्ली ,
  • 24 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST
  • अंतरिम अध्यक्ष का पद छोड़ने जा रही हैं सोनिया गांधी
  • एक साल से ज्यादा समय से अंतरिम अध्यक्ष पद पर हैं सोनिया
  • पिछले साल राहुल गांधी ने गैर गांधी परिवार को अध्यक्ष बनाने की बात कही थी

राहुल गांधी ने 2019 लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली करारी शिकस्त के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. साथ ही तब उन्होंने किसी गैर गांधी परिवार के सदस्य को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की बात कही थी, लेकिन कांग्रेस के अन्य नेताओं ने सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनने के लिए मजबूर किया. अब जब सोनिया पद छोड़ रही हैं तो राहुल के लिए रास्ता बनाने के लिए पार्टी एक नए विकल्प पर काम कर रही है.

Advertisement

एक साल बाद अब जब एक बार फिर से राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग तेज हो रही है और सोनिया गांधी उनके लिए अपना रास्ता छोड़ रही हैं तो यह खुद राहुल गांधी के लिए सबसे बड़ी बाधा होगी.

राहुल गांधी ने अपने समर्थकों से कहा था कि उनके फिर से पदभार संभालने से पहले एक गैर गांधी परिवार के नेता को अध्यक्ष होना चाहिए और इस संबंध में बातचीत भी चल रही है.

इसे भी पढ़ें --- गांधी परिवार के समर्थन में आए अमरिंदर, कहा- विरोध का यह सही समय नहीं

राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने से पहले डॉक्टर मनमोहन सिंह या एके एंटनी को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाया जा सकता है. कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी का पूर्ण सत्र बुलाया जाए और राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाए जाने का ऐलान कर दिया जाए.

Advertisement

सोनिया गांधी छोड़ने जा रहीं अध्यक्ष पद


इस बीच खबर है कि सोनिया गांधी कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष पद छोड़ने जा रही हैं. पार्टी में लंबे समय से पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग चल रही है. पार्टी से जुड़े सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि सोनिया गांधी ने पार्टी सहयोगियों से कह दिया कि उन्होंने एक साल के लिए अंतरिम अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है और वह अध्यक्ष पद से हटना चाहेंगी. लिहाजा पार्टी को नया अध्यक्ष चुनना चाहिए.

इसे भी पढ़ें ---  कांग्रेस में बड़े बदलाव के लिए पार्टी के 23 नेताओं ने लिखी सोनिया को चिट्ठी, कल CWC में होगा मंथन

दूसरी ओर, कांग्रेस वर्किंग कमिटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक  सोमवार को होने जा रही है और सूत्रों ने बताया कि यह बैठक संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई है लेकिन उम्मीद है कि सोनिया फिर से पद छोड़ने की इच्छा जताएंगी और सदस्यों से कहेंगी कि वे खुद पार्टी का नया नेता चुन लें.

पार्टी में बदलाव की मांग


पार्टी से जुड़े सूत्रों ने इंडिया टुडे से इस बात की पुष्टि की कि कुछ दिन पहले सोनिया ने गुलाम नबी आजाद से फोन पर बात की है. पार्टी नेतृत्व को लेकर एक पत्र 10 जनपथ भेजे जाने के बाद कांग्रेस के एक धड़े को लगता है कि पार्टी नेतृत्व का मुद्दा सुलझना चाहिए.

Advertisement

इसे भी पढ़ें --- गांधी परिवार के समर्थन में आए अमरिंदर, कहा- विरोध का यह सही समय नहीं

तो वहीं कांग्रेस में बदलाव की मांग करते हुए सीडब्ल्यूसी सदस्यों, पार्टी सांसदों और पूर्व मंत्रियों सहित पार्टी के शीर्ष 23 नेताओं ने अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा. यह दावा किया जा रहा है कि पत्र पर गुलाम नबी आज़ाद, आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल जैसे सीनियर नेताओं के अलावा जितिन प्रसाद, मिलिंद देवड़ा, मनीष तिवारी, राज बब्बर, अरविंदर सिंह लवली और संदीप दीक्षित सहित पार्टी के अन्य युवा ब्रिगेड ने भी हस्ताक्षर किए हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement