Advertisement

2024 के लिए कांग्रेस की तैयारियां तेज, चुनाव समिति में सोनिया, राहुल समेत इन नेताओं को मिली जगह

2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी की ओर से एक चुनाव समिति का गठन किया गया है. इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को शामिल किया गया है.

सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत चुनाव समिति में 16 नेताओं को जगह मिली है (फाइल फोटो) सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत चुनाव समिति में 16 नेताओं को जगह मिली है (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी की ओर से एक चुनाव समिति का गठन किया गया है. इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को शामिल किया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कांग्रेस चुनाव समिति का गठन किया है.

कांग्रेस चुनाव समिति में इन नेताओं को मिली जगह

Advertisement

1. मल्लिकार्जुन खड़गे
2. सोनिया गांधी
3. राहुल गांधी
4. अम्बिका सोनी
5. अधीर रंजन चौधरी
6. सलमान खुर्शीद
7. मधुसूदन मिस्त्री
8. एन. उत्तम कुमार रेड्डी
9. टी.एस. सिंह देव
10. केजे जियोग्रे
11. प्रीतम सिंह
12. मोहम्मद जावेद
13. अमी याज्ञनिक
14. पीएल पुनिया
15. ओंकार मरकाम
16. केसी वेणुगोपाल

आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. एक ओर जहां 2024 के लिए चुनावी समिति का ऐलान किया गया है, वहीं पार्टी ने दिल्ली के सभी सात लोकसभा क्षेत्रों के लिए समन्वयक नियुक्त कर दिए हैं.

ये सभी समन्वयक दिल्ली में पार्टी के पुनर्गठन में मदद करेंगे और अगले 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. 7 समन्वयकों में चांदनी चौक के लिए राहुल रिछारिया, दक्षिणी दिल्ली के लिए गुलाम हुसैन खलक, उत्तर पश्चिमी दिल्ली के लिए सनी मलिक, उत्तरपूर्वी दिल्ली के लिए चिमन भाई विंझुदा, नई दिल्ली के लिए हकुभा जाडेजा, पूर्वी दिल्ली के लिए संजीव शर्मा और पश्चिमी दिल्ली के लिए उमा शंकर पांडे को नियुक्त किया गया है. 

Advertisement

नवनियुक्त दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि दिल्ली के लिए AICC प्रभारी दीपक बाबरिया ने कुछ समन्वयक नियुक्त किए हैं और प्रत्येक समन्वयक के पास ब्लॉक और जिला अध्यक्षों के लिए नाम लिस्टेड करने में मदद करने के लिए तीन नेता होंगे. हमारा उद्देश्य पुनर्गठन करना है. संपूर्ण संगठन और यह अभ्यास का पहला चरण है.

उन्होंने कहा कि समन्वयक अगले 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट हमें सौंपेंगे. हम रिपोर्ट की दोबारा जांच करेंगे और उसके अनुसार अगले चरण पर निर्णय लेंगे. लवली ने कहा कि जिला और ब्लॉक स्तर पर भी कांग्रेस समितियां गठित की जाएंगी. ब्लॉक कांग्रेस समितियों के तहत दो मंडल भी होंगे. हमारा लक्ष्य दो से तीन महीने में पूरे संगठन का पुनर्गठन करना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement