Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव टला, 28 अगस्त को होगा अंतिम फैसला

कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव कुछ दिन और टलने की संभावना बरकरार है. 28 अगस्त को होने वाली CWC की बैठक में चुनाव कुछ हफ्ते टालने के विकल्प पर भी चर्चा होगी. हालांकि इसको लेकर अंतिम फैसला 28 अगस्त को ही होगा.

सोनिया गांधी और राहुल गांधी (फाइल फोटो) सोनिया गांधी और राहुल गांधी (फाइल फोटो)
मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव कुछ दिन और टलने की संभावना बरकरार है. 28 अगस्त को होने वाली CWC की बैठक में चुनाव कुछ हफ्ते टालने के विकल्प पर भी चर्चा होगी. हालांकि इसको लेकर अंतिम फैसला 28 अगस्त को ही होगा. अभी 20 अगस्त से 21 सितंबर के बीच कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम था. 

कांग्रेस अध्यक्ष के लिए अब तक कोई दावेदारी सामने नहीं आई है. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीते मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की थी. इस दौरान सोनिया गांधी ने गहलोत से कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने का आग्रह किया. हालांकि, गहलोत ने कहा है कि वह इस बारे में नहीं जानते और उन्हें इस बारे में मीडिया से पता चला है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, वह उसे पूरा कर रहे हैं. 

Advertisement

2019 से खाली है पद

कांग्रेस अध्यक्ष पद 2019 के बाद से खाली है, लेकिन उसके लिए पार्टी में टालमटोल होता रहा है. कई बार कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के चुनाव के एक्सटेंशन किया जा चुका है और फिर से 20 सितंबर की तारीख तय की गई है. कांग्रेस नेताओं की मानें तो कांग्रेस अध्यक्ष के लिए तारीख को कुछ दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है, लेकिन चुनाव की तारीखों में एक और लंबा विस्तार होने की संभावना नहीं है. 

राहुल अपने फैसले पर कायम 

राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. एक बार निर्णय लेने के बाद पीछे नहीं हटने की अपनी विशिष्ट शैली पर राहुल गांधी कायम हैं. वो अपना रुख बदलने के लिए तैयार नहीं हैं. वह पहले ही भी कांग्रेस नेताओं को संकेत दे चुके हैं कि उन्हें किसी विशेष 'पद' में कोई दिलचस्पी नहीं है और वह पार्टी के लिए ऐसे काम करते रहेंगे.  

Advertisement

प्रियंका दौड़ से बाहर? 

प्रियंका गांधी वाड्रा भी सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ विदेश यात्रा पर चली गई हैं. इस तरह प्रिंयका के यात्रा पर निकलने से स्पष्ट संदेश है कि वो भी कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव से खुद को अलग हो रहे हैं. ऐसे में वो चाहती हैं कि पार्टी के नेता इस विवाद को सुलझाएं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement