Advertisement

'ये दुस्साहसिक मुनाफाखोरी है', पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर सोनिया का मोदी सरकार पर हमला

सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कोई सरकार लोगों की कीमत पर उठाए ऐसे बेपरवाह और असंवेदनशील उपायों को कैसे सही ठहरा सकती है? आपकी सरकार ने डीजल पर एक्साईज ड्यूटी को 820 फीसदी और पेट्रोल को 258 प्रतिशत बढ़ाकर पिछले साढ़े छह साल में 21 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कर वसूली की है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
पॉलोमी साहा/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST
  • मुनाफाखोरी का देश के लोगों को कोई लाभ नहीं मिलाः सोनिया
  • 'साढ़े छह साल में 21 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कर वसूली हुई'

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. सोनिया गांधी ने कहा कि ईंधन के दाम इस समय ऐतिहासिक रूप से अधिकतम ऊंचाई पर हैं, जो पूरी तरह अव्यवहारिक हैं. यह तथ्य है की देश के कई हिस्सों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर को भी पार कर गए हैं. डीजल के निरंतर बढ़ते दामों ने करोड़ों किसानों की परेशानियों को और अधिक बढ़ा दिया है.

Advertisement

सोनिया गांधी ने लिखा कि देश के नागरिक इस बात से परेशान हैं कि ये वृद्धि ऐसे समय पर की जा रही है, जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत मध्यम स्तर पर ही है. सही बात तो यह है कि कच्चे तेल की ये कीमत यूपीए सरकार के कार्यकाल से लगभग आधी है, इसलिए पिछले 12 दिन में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की गई वृद्धि, विशुद्ध रूप से दुस्साहसिक मुनाफाखोरी का उदाहरण है. 

सोनिया गांधी ने कहा कि कोई सरकार लोगों की कीमत पर उठाए ऐसे बेपरवाह और असंवेदनशील उपायों को कैसे सही ठहरा सकती है? आपकी सरकार ने डीजल पर एक्साईज ड्यूटी को 820 फीसदी और पेट्रोल को 258 प्रतिशत बढ़ाकर पिछले साढ़े छह साल में 21 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कर वसूली की है. ईंधन के दामों पर करों के रूप में की गई इस मुनाफाखोरी का देश के लोगों को कोई लाभ नहीं मिला. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि पिछले साल कच्चे तेल की कीमतें 20 डॉलर प्रति बैरल आने के बाद भी आपने इसका लाभ कीमतें कम करके आम आदमी को देने से इनकार कर दिया था. ईंधन के दामों को नियंत्रण से बाहर करके अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कीमतों से जोड़ने का सिद्धांत केवल यही है कि कीमतें कम होने पर लोगों को तत्काल इसका पर्याप्त और अनुपातिक लाभ मिले. लोगों को यह लाभ दे पाने में आपकी सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है, जिसका अर्थ साफ है कि लोगों को जानबूझकर उनके जायज लाभ से वंचित किया जा रहा है.

सोनिया गांधी ने कहा कि समान रूप से परेशानी की बात यह भी है कि लगभग 7 साल से सत्ता में होने के बावजूद आपकी सरकार अपने आर्थिक कुप्रबंधन के लिए पिछली सरकारों को दोषी ठहराने से बाज नहीं आ रही. मेरा आपसे आग्रह है कि आप ईंधन की कीमतों में तत्काल कमी करके कच्चे तेल की कम कीमतों का लाभ मध्यम श्रेणी, वेतनभोगी तबके, किसानों, गरीबों और आम आदमी को दें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement