Advertisement

जींस-टीशर्ट...सिक्स पैक ऐब्स....साउथ में बदला-बदला नजर आता है राहुल का अंदाज

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दक्षिण भारत के तीनों राज्यों केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के चुनाव प्रचार की कमान अपने हाथ में ले रखी है और वो काफी अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. उत्तर भारत के राज्यों में कुर्ता-पजामा पहने और मंदिरों में दर्शन करते नजर आने वाले राहुल गांधी साउथ इंडिया में बदले-बदले दिख रहे हैं. केरल में मछुआरों के साथ समुद्र में तैराकी की और सिक्‍स पैक एब्‍स दिखाए तो तमिलनाडु में पुशअप करते दिखे.

राहुल गांधी राहुल गांधी
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली ,
  • 02 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST
  • राहुल गांधी दक्षिण भारत में नए अंदाज में आ रहे नजर
  • मछुआरों के साथ समुद्र में लगाई डुबकी और की तैराकी
  • उत्तर भारत से कितनी अलग है दक्षिण की राजनीति

पश्चिम बंगाल सहित 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दक्षिण भारत के तीनों राज्यों केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के चुनाव प्रचार की कमान अपने हाथ में ले रखी है और वो काफी अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. उत्तर भारत के राज्यों में कुर्ता-पजामा पहने और मंदिरों में दर्शन करते नजर आने वाले राहुल गांधी साउथ इंडिया में बदले-बदले दिख रहे हैं. वो कुर्ता-पैजामा की जगह जींस-टी शर्ट और हाफ शर्ट पहने नए-नए रूप और ढंग में चुनाव प्रचार करते दिख रहे हैं. 

Advertisement

राहुल गांधी ने केरल में मछुआरों के साथ समुद्र में तैराकी की और सिक्‍स पैक एब्‍स दिखाए. वहीं, सोमवार को राहुल गांधी ने तमिलनाडु के दौरे में कन्याकुमारी में रोड शो निकाला, जहां उनका एक अलग अंदाज देखने को मिला. कन्‍याकुमारी के मुलगामुदुबन के सेंट जोसेफ मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल में राहुल गांधी ने छात्र-छात्राओं से बात की. राहुल गांधी ने स्‍कूल में शिक्षकों और छात्रों के साथ पांरपरिक नृत्‍य भी किया. इसी दौरान राहुल गांधी एक युवा छात्रा के साथ पुशअप लगाते हुए नजर आए. राहुल ने यहां पर स्‍कूली छात्रों से संवाद किया.

पुशअप करते राहुल गांधी

सेंट जोसेफ स्कूल में राहुल ने एक छात्र के साथ आइकिदो परफॉर्म किया. आइकिदो दिखाने के बाद राहुल गांधी से दसवीं की एक छात्रा मेरोलिन शेनिघा ने पुशअप के लिए अपील की, जिसके बाद राहुल ने मंच पर ही छात्रा के साथ पुशअप किए. राहुल ने 9 सेकंड में नॉनस्टाप 13 पुशअप्स किए. राहुल गांधी ने पहले पुशअप लगाए और उसके बाद छात्रा से एक हाथ से पुशअप लगाने को कहा. राहुल गांधी ने खुद भी एक हाथ से पुशअप किए. 

Advertisement


इससे पहले राहुल गांधी केरल विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मछुआरों के साथ समुद्र में गए थे. उन्होंने मछुआरों से उनकी समस्या को जाना और नाव में बैठकर मछुआरों के साथ समुद्र का सफर किया. इतना ही नहीं राहुल गांधी समुद्र में कूदे भी और वो मछुआरों के साथ तैरते हुए नजर आए. राहुल की एक तस्वीर भी वायरल हुई थी, जिसमें उनके सिक्स पैक एब्स दिखाई दे रहे थे. इससे पहले केरल में पुलाव और तमिलनाडु में मशरूम की बिरयानी बनाते नजर आए थे.

राहुल गांधी

 

राहुल गांधी चुनाव प्रचार के दौरान 'विलेज कुकिंग' शो को ज्वाइन कर सदस्यों का हौसला बढ़ाते नजर आए थे. राहुल ब्लू रंग टी शर्ट पहने बेहद खुश दिखते हैं और पूरे शो के दौरान वो लोगों से बातचीत करते रहे. राहुल बिरयानी बनाने के दौरान रसोइयों की मदद भी करते दिख रहे हैं. इसके अलावा खुद उन्होंने रायता तैयार करते समय कई तमिल शब्दों का भी इस्तेमाल किया. राहुल ने इसके बाद जमीन पर बैठ कर केले के पत्ते पर बिरयानी का मजा लिया. 

वरिष्ठ पत्रकार शकील अख्तर कहते हैं कि राहुल गांधी जैसे हैं वैसे ही नेचुरल तरीके से दिखना चाहते हैं. दक्षिण भारत के राज्यों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं तो वहां की जनता के साथ सीधे तौर पर वो खुद को जोड़ना चाहते हैं. इसीलिए वो वहां के लोगों के बीच जाकर उन्हीं की तरह नेचुरल और स्वाभाविक से तरीके अपने आपको दिखाने की कवायद कर रहे हैं. राहुल इससे पहले भी ऐसे ही देश के अलग-अलग राज्य में घूम रहे थे तो वो ऐसे ही लोगों से संवाद करते नजर आ रहे थे. राहुल अपने आपको हमेशा से स्वाभाविक तौर पर दिखाना चाहते हैं. 

Advertisement
केले के पत्ते पर भोजन करते राहुल गांधी

वहीं, वरिष्ठ पत्रकार यूसुफ अंसारी कहते हैं कि उत्तर भारत और दक्षिण भारत की राजनीति की दशा और दिशा अलग-अलग है. 90 के दशक के बाद उत्तर भारत के तमाम राज्य में धार्मिक एजेंडे वाली राजनीति हावी रही है. इसीलिए उत्तर भारत में सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ही मंदिर और दरगाह में दर्शन और माथा टेकते नजर आते हैं जबकि दक्षिण भारत में राजनीति सामाजिक और शैक्षणिक मुद्दों पर आधारित ज्यादा रही है. इसीलिए राहुल गांधी उत्तर भारत में होते हैं तो मंदिर में दर्शन और पूजा करते नजर आते हैं, जिससे बहुसंख्यक समाज को राजनीतिक संदेश दे सकें. वहीं, दक्षिण भारत में शैक्षणिक संस्थानों में जा रहे हैं.

यूसुफ अंसारी कहते हैं कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह तेजस्वी भाषण देने की कला नहीं आती है. इसीलिए राहुल गांधी बड़ी जनसभाओं की जगह संवाद के जरिए लोगों से सीधे तौर पर जुड़ने की रणनीति अपना रहे हैं. इसके लिए वो स्कूल में छात्रों के साथ कभी बातचीत करते हैं को कभी मछुआरों और कभी छोटे कारोबारियों के साथ संवाद करते दिखते हैं. राहुल के पहनावे की जहां तक बात है तो बता दें कि जैसा देश, वैसा भेष की कहावत सटीक है. देश के तमाम नेता ऐसे ही करते हैं, जहां वो जाते हैं वहीं के पहनावे में खुद को दिखाने की कोशिश करते हैं ताकि वहां के लोगों से साथ खुद को जोड़कर दिखा सकें. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement