Advertisement

73 साल में पहली बार अर्थव्यवस्था और आम आदमी की टूटी कमर: कांग्रेस

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 73 साल में पहली बार अर्थव्यवस्था और आम आदमी, दोनों की कमर टूटी है. आज देश में चारों ओर आर्थिक तबाही का घनघोर अंधेरा है.

रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो-PTI) रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो-PTI)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST
  • सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
  • बोले- लोगों का विश्वास सरकार से उठ चुका है

जीडीपी में आई गिरावट को लेकर एक बार कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 73 साल में पहली बार अर्थव्यवस्था और आम आदमी, दोनों की कमर टूटी है. आज देश में चारों ओर आर्थिक तबाही का घनघोर अंधेरा है. रोजी, रोटी, रोजगार खत्म हो गए हैं और धंधे, व्यवसाय व उद्योग ठप्प पड़े हैं.

Advertisement

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 6 साल से 'एक्ट ऑफ फ्रॉड' से अर्थव्यवस्था को डुबोने वाली मोदी सरकार अब इसका जिम्मा ‘एक्ट ऑफ गॉड’ यानि भगवान पर मढ़कर अपना पीछा छुड़वाना चाहती है. सच ही है, जो भगवान को भी धोखा दे रहे हैं, वो इंसान और अर्थव्यवस्था को कहां बख्शेंगे.

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि लोगों का विश्वास सरकार से पूरी तरह उठ चुका है. लघु, छोटे और मध्यम उद्योगों से पूछिए, तो वो बताएंगे कि बैंक न तो कर्ज देते हैं और न ही वित्तमंत्री की बात में कोई वज़न. उधर बैंकों को सरकार की बात पर विश्वास नहीं और सरकार को रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया पर विश्वास नहीं.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार का 20 लाख करोड़ का ‘जुमला आर्थिक पैकेज’ भी डूबती अर्थव्यवस्था, आर्थिक तबाही व गिरती जीडीपी को रोकने में फेल साबित हुआ. टूटे विश्वास व छूटते साथ का इससे बड़ा सबूत क्या होगा?

Advertisement

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 73 साल में पहली बार केंद्र सरकार घोषित रूप से डिफॉल्टर हो गई है. वित्त सचिव ने 11 अगस्त, 2020 को संसद की ‘वित्तीय मामलों की स्थायी समिति’ को साफ तौर से कहा कि भारत सरकार GST में प्रांतों का हिस्सा नहीं दे सकती व प्रांत कर्ज लेकर काम चलाएं. प्रांतों को GST कलेक्शन में 3 लाख करोड़ का नुकसान होने वाला है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement