Advertisement

कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की 6वीं और आखिरी लिस्ट

कर्नाटक चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. हाल ही में पार्टी ने अपनी 6वीं और अंतिम लिस्ट जारी की. इस लिस्टम में पांच कैंडिडेट के नाम तय किए गए. इस लिस्ट में रायचूर और मंगलूरु सिटी नॉर्थ जैसी अहम सीटें भी शामिल हैं.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 20 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:38 AM IST

कर्नाटक में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने अंतिम और 6वीं लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में 5 प्रत्याशियों के टिकट फाइनल किए गए हैं. लिस्ट के मुताबिक मंगलूरु सिटी नॉर्थ से इनायत अली, रायचूर से मोहम्मद सलाम, सिडलघट्टा से बीवी राजीव गोडा, सीवी रमन नगर से एस आनंद कुमार और अरकलागुड से एचपी श्रीधर गोडा को टिकट दिया गया है. बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को एक चरण में मतदान होगा और 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Advertisement

इससे पहले कांग्रेस ने बुधवार को ही 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी जैसे बड़े चेहरे शामिल किए गए. पार्टी की ओर से जारी की गई इस लिस्ट के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कर्नाटक कांग्रेस इकाई के प्रमुख डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया, जगदीश शेट्टार, शशि थरूर जैसे कद्दावर नेता हैं.इसके अलावा स्टार प्रचारकों की सूची में केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, रणदीप सिंह सुरजेवाला, वीरप्पा मोइली, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, चिदंबरम, अशोक चव्हाण, रमेश चेन्नीथला, बीवी श्रीनिवास, राज बब्बर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, कन्हैया कुमार और रेवती रेड्डी के नाम भी लिस्ट में शामिल हैं.

लिस्ट में दिग्विजय, पायलट का नाम नहीं

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की इस सूची में भारत जोड़ो यात्रा में अहम भूमिका निभाने वाले दिग्विजय सिंह का नाम शामिल नहीं था. इसके साथ ही सचिन पायलट को भी स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में जगह नहीं दी गई.

Advertisement

कांग्रेस ने 15 अप्रैल को 43 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की थी. इसमें अथानी विधानसभा सीट से भाजपा के पूर्व नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी को उतारा गया. कांग्रेस ने कोलार विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को न उतार कर कोथुर जी मंजूनाथ को टिकट दिया है. सिद्धारमैया दूसरे निर्वाचन क्षेत्र के रूप में कोलार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाह रहे थे. पार्टी ने उन्हें पहले ही वरुणा निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है, जिसका प्रतिनिधित्व पहले उनके बेटे करते थे. पार्टी ने कुम्ता विधानसभा सीट से पूर्व गवर्नर मार्गरेट अल्वा के बेटे निवेदित अल्वा को भी मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 124 और दूसरी लिस्ट में अन्य 42 सीटें फाइनल करी थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement