Advertisement

कोरोना वैक्सीन पर सियासत, अखिलेश के बाद दो कांग्रेसी नेताओं ने उठाए सवाल

एक दिन पहले समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को बीजेपी की वैक्सीन बताकर टीका लगाने से इनकार किया तो अब कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं ने भी वैक्सीन पर सवाल उठा दिए.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST
  • जयराम रमेश और शशि थरूर ने उठाए सवाल
  • कांग्रेस नेताओं के सवाल पर बीजेपी का पलटवार

पूरे देश में इस बात की खुशी है कि हमारे वैज्ञानिकों ने कोरोना को खत्म करने वाली दवाई बना ली है, जल्द ही कोरोना को खत्म करने वाला टीका लगेगा, मगर इस खुशी के बीच दवाई पर सियासी लड़ाई छिड़ी हुई है, एक दिन पहले समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वैक्सीन को बीजेपी की वैक्सीन बताकर टीका लगाने से इनकार किया तो अब कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं ने भी वैक्सीन पर सवाल उठा दिए.

Advertisement

कोरोना को जड़ से समाप्त कर देने के लिए कोवैक्सीन और कोविशील्ड तैयार है, मगर इन खुशियों पर सियासत भारी हो रही है, पूरा विपक्ष कोरोना की वैक्सीन पर सवाल उठा रहा है. कांग्रेस की ओर से दो जिम्मेदार और बड़े नेताओं जयराम रमेश और शशि थरूर ने वैक्सीन को लेकर सवाल उठाए हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने ट्वीट करके कहा, 'भारत बायोटेक पहले दर्जे की कंपनी है, लेकिन ये हैरान करने वाला है कि इसकी वैक्सीन कोवैक्सीन के लिए फेज-3 के ट्रायल से जुड़े अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत प्रोटोकॉल संशोधित किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन जी को स्थिति स्पष्ट करना चाहिए.;

वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने भी वैक्सीन पर सवाल उठाए और कहा, 'कोवैक्सीन ने अभी तीसरे फेज का ट्रायल भी पूरा नहीं किया है. वक्त से पहले मंजूरी जोखिम भरा हो सकता है. स्वास्थ्य मंत्रालय को स्थिति साफ करनी चाहिए. ट्रायल से पहले वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगे.' इस पर कांग्रेस के नेताओं को बीजेपी की ओर से जवाब दिया गया.

Advertisement

बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देश के लोग कांग्रेस को क्षमा नहीं करेंगे. एक दिन पहले ही समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ऐलान किया था कि वो बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. इस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अखिलेश का बयान शर्मनाक है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement