Advertisement

मॉनसून सत्र: कांग्रेस ने चीन तो CPM ने दिल्ली दंगों की जांच पर दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस

कांग्रेस लोकसभा में चीन की ओर से बार बार की जा रही घुसपैठ की कोशिशों को उठाने जा रही है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में चीन के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

मॉनसून सत्र से पहले संसद के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी (फोटो- पीटीआई) मॉनसून सत्र से पहले संसद के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी (फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST
  • लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव को लेकर नोटिस
  • चीनी घुसपैठ पर कांग्रेस हमलावर
  • सीपीएम ने दिल्ली दंगों का मुद्दा उठाया

कोरोना संक्रमण के दौर में संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो गया है. इस सत्र के हंगामेदार रहने की पूरी संभावना है. कांग्रेस लोकसभा में चीन की ओर से बार बार की जा रही घुसपैठ की कोशिशों को उठाने जा रही है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में चीन के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. 

लद्दाख में चीनी सैनिकों के घुसपैठ के मामले में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सांसदों ने भी लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

Advertisement

वहीं सीपीएम दिल्ली दंगा के मामले में पार्टी के नेता सीताराम येचुरी का नाम आने को मुद्दा बना रही है. सीपीएम सांसद एएम आरिफ ने दिल्ली पुलिस द्वारा दिल्ली दंगों के चार्जशीट में सीताराम येचुरी का नाम डालने पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. 

दिल्ली दंगों की जांच को लेकर आरएसपी ने भी सवाल उठाए हैं, पार्टी के सांसद एन प्रेमचंद्रन ने दंगों की चार्जशीट में नेताओं का नाम आने पर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. 

वहीं डीएमके और सीपीआई(एम) ने NEET परीक्षा को लेकर कथित तौर पर 12 बच्चों की खुदकुशी के मामले में लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. 

बता दें कि संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन लोकसभा की कार्यवाही 14 सितंबर को सुबह 9:00 ही शुरू हो गई. सदन में पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई, इसके बाद सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई.

Advertisement

15 सितंबर से 1 अक्टूबर तक दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक लोकसभा की कार्यवाही चलेगी. इसी तरह राज्यसभा की कार्यवाही भी आज से दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक होगी, लेकिन 15 सितंबर से सुबह 9:00 बजे से 1:00 बजे तक कार्यवाही चलेगी. लोकसभा और राज्यसभा की टाइमिंग कोरोना को देखते हुए अलग-अलग रखी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement