Advertisement

स्वाति मालीवाल होंगी AAP की राज्यसभा उम्मीदवार, संजय सिंह भी जेल से कर पाएंगे नॉमिनेशन

आम आदमी पार्टी ने स्वाती मालीवाल को अपना राज्यसभा प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है. स्वाती को सुशील कुमार गुप्ता की जगह टिकट दिया गया है. पार्टी का दावा है कि सुशील अब हरियाणा चुनाव से पहले वहां की स्थानीय राजनीति में काम करना चाहते हैं.

Swati Maliwal Swati Maliwal
पंकज जैन/सृष्टि ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

आम आदमी पार्टी (AAP) ने आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है. उन्हें सुशील कुमार गुप्ता की जगह राज्यसभा का टिकट दिया गया है. पार्टी ने एक बार फिर अपने राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर भरोसा जताया है. संजय सिंह ने AAP से दोबारा नॉमिनेशन किया है. यानी वे भी जेल से चुनाव लड़ पाएंगे.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता संजय सिंह के अलावा एनडी गुप्ता को भी दूसरे कार्यकाल के लिए राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है. AAP ने सुशील कुमार गुप्ता की जगह स्वाती मालीवाल को टिकट दिया है. पार्टी का दावा है कि सुशील कुमार गुप्ता ने खुद को हरियाणा की चुनावी राजनीति में पूरी तरह से शामिल करने का फैसला लिया है.

ईडी ने नहीं किया हस्ताक्षर का विरोध

बता दें कि 19 जनवरी को राज्यसभा के चुनाव होने हैं. इस बीच कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को जेल से राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र भरने की अनुमति दे दी है. इन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की संजय सिंह की प्रार्थना पर ईडी की तरफ से कोई विरोध नहीं किया गया है. 

याचिका दाखिल कर मांगी थी अमुमति

Advertisement

संजय सिंह की तरफ से अदालत में एक आवेदन दाखिल किया गया था, जिसमें कहा गया था कि उन्हें राज्यसभा के लिए 'नामांकन फॉर्म' पर हस्ताक्षर लेने और उसके सहायक दस्तावेजों को राज्यसभा के रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत करने की अनुमति दी जाए. इसके अलावा राज्यसभा से आवेदक के लिए 'नो ड्यूज सर्टिफिकेट' प्राप्त करने के संबंध में अंडरटेकिंग पर हस्ताक्षर भी मांगे गए हैं.

फिजिकल प्रोडक्शन की भी हुई थी मांग

अदालत ने जेल अधिकारियों को हस्ताक्षर लेने की अनुमति देने का निर्देश दिया है. दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए सिंह की तरफ से फिजिकल प्रोडक्शन की भी मांग की गई थी, हालांकि, कोर्ट कह रहा है कि यह जरूरी नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement