Advertisement

सुल्तानपुर: राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में अब 10 जनवरी को होगी सुनवाई

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर दर्ज मानहानि केस मामले में वादी मुकदमा विजय मिश्रा से राहुल गांधी के अधिवक्ता की जिरह पूरी नहीं हुई. कोर्ट ने अब जिरह के लिए 10 जनवरी की तारीख तय की है.

राहुल गांधी (फाइल फोटो) राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नितिन श्रीवास्तव
  • सुल्तानपुर,
  • 03 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमित शाह पर विवादित टिप्पणी मामले में सुल्तानपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहे मुकदमे में वादी के साक्ष्य को प्रस्तुत करने की तारीख गुरुवार को एक बार फिर टल गई.

दरअसल लगभग 6 साल पहले, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी मामले में सुल्तानपुर के भाजपा नेता विजय मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक परिवाद दाखिल किया था, तब से सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई लगातार चल रही है.

Advertisement

कोर्ट में साक्ष्य प्रस्तुत किया गया
टिप्पणी के मामले में 26 जुलाई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी एमएलए कोर्ट में पेश हुए थे, जहां उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया था. कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए विजय मिश्रा के वकील संतोष कुमार पांडे को साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए 12 अगस्त 2024 की तारीख दी थी. इस दिन भाजपा नेता विजय मिश्रा के वकील द्वारा साक्ष्य प्रस्तुत किया गया. जिसकी जिरह लगातार चल रही है. 

यह भी पढ़ें: 'देश को राहुल गांधी की जरूरत, 2025 में सीरियस हो जाएं', बोले पूर्व BJP सांसद बृजभूषण सिंह

जिरह पूरी नहीं हो सकी
जिरह के लिए पिछली तारीख  5 नवंबर तय की गई थी, लेकिन कोर्ट के अवकाश के कारण साक्ष्य पर जिरह नहीं हो सकी और अगली तरीख 23 नवम्बर लगा दी, लेकिन इस तारीख को भी कोर्ट में हड़ताल होने के चलते कोई जिरह नहीं हो सकी, फिर अगली तारीख 16 दिसंबर नियत की गई, लेकिन इस बार भी एमपी एमएलए के जज के अवकाश होने की वजह से कोई सुनवाई नहीं हो पाई.

Advertisement

जिरह के लिए उसके बाद  2 जनवरी 2025 नियत की गई थी, लेकिन गुरुवार को भी जिरह पूरी नहीं हो सकी, लिहाजा अब आगामी तारीख 10 जनवरी तय की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement