Advertisement

Delhi: देश के चारधाम और 17 प्रतिरूप के सहारे अमित शाह सेट करेंगे निगम चुनाव की सियासी पिच!

आम आदमी पार्टी ने स्कूलों में भक्ति पाठ्यक्रम शुरू कर देशभक्ति की अलख जगाने की बात कही तो दिल्ली एमसीडी (Delhi MCD)अब स्कूलों में गीता का पाठ पढ़ाएगी. वहीं अब निगम चुनाव (Corporation Elections) से ठीक पहले अमित शाह भारत दर्शन पार्क का उद्घाटन करके आने वाले कुछ महीनों में निगम चुनाव की सियासी पिच तैयार करेंगे.

भारत दर्शन पार्क   (फोटो: आजतक) भारत दर्शन पार्क (फोटो: आजतक)
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST
  • भारत दर्शन पार्क में दिखेंगे देश के ऐतिहासिक प्रतिरूप
  • नए प्रतिरूपों के निर्माण पर खर्च किए गए 2 करोड़ रुपये

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने स्कूलों में भक्ति पाठ्यक्रम शुरू कर देशभक्ति की अलख जगाने की बात कही तो दिल्ली एमसीडी अब स्कूलों में गीता का पाठ पढ़ाएगी. वहीं अब निगम चुनाव (Corporation Election) से ठीक पहले अमित शाह भारत दर्शन पार्क का उद्घाटन करके आने वाले कुछ महीनों में निगम चुनाव की सियासी पिच तैयार करेंगे.

पंजाबी बाग रिंग रोड के नजदीक भारत दर्शन पार्क देश का इकलौता ऐसा पार्क होगा, जिसमें प्रवेश करते ही आपको इलाके ही नहीं, बल्कि देश के चार धाम और 17 प्रतिरूप देखने को मिलेंगे. इसका उद्घाटन 25 दिसंबर को अमित शाह करेंगे. खास बात ये है कि साढ़े 8 एकड़ में फैले इस पार्क को 350 टन स्क्रैप से बनाया गया है. करीब 12 करोड़ रुपये एमसीडी ने खर्च किए हैं. 2020 में इस पार्क को डेवलप करने का काम शुरू किया गया था.

Advertisement

एसडीएमसी अधिकारी ने बताया कि बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए बैटरी व सोलर एनर्जी से चलने वाली गाड़ियों का इंतजाम पार्क में है. इसमें स्टूडेंट्स को हाफ रेट पर प्रवेश दिया जाएगा.

...जब विवाद के बाद स्वर्ण मंदिर का प्रतिरूप हटाया गया

पार्क में स्वर्ण मंदिर का प्रतिरूप लगा तो विवाद हो गया. उसको हटाने के बाद चारों धामों के प्रतिरूप बनाए गए. नए प्रतिरूपों के निर्माण पर एमसीडी ने 2 करोड़ रुपये खर्च करने का मसौदा तैयार करके दिया. गोल्डन टेंपल के प्रतिरूप निर्माण पर एमसीडी ने 75.75 लाख रुपये खर्च किए थे. गोल्डन टेंपर हटा तो उसकी जगह पर देश के चारो धामों में स्थित मंदिरों के प्रतिरूपों को बनाने का फैसला लिया गया.   

पार्क में नजर आएंगे ये प्रतिरूप

पार्क में गेटवे ऑफ इंडिया,  वट वृक्ष,  गोल गुंबद,  कुतुब मीनार,  नालंदा विश्वविद्यालय,  बद्रीनाथ मंदिर,  द्वारकाधीश मंदिर,  रामेश्वरम मंदिर,  जगन्नाथ पुरी,  महाबत मकबरा,  सांची का स्तूप,  विक्टोरिया पैलेस,  हंपी रथ, हवा महल, मीनाक्षी मंदिर, खजुराहो का मंदिर, अजंता और एलोरा,  कोणार्क मंदिर, चारमीनार हैदराबाद,  मैसूर पैलेस और ताज महल के प्रतिरूप नजर आएंगे.

Advertisement

दरअसल जब से दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने देशभक्ति पाठ्यक्रम लागू किया, जगह जगह झडे लगाए, तभी से विपक्ष में बैठी दिल्ली बीजेपी ने सियासी काट के लिए न केवल एक स्कूल का नाम जनरल बिपिन रावत के नाम पर करने का प्रस्ताव रखा, बल्कि स्कूलों में बच्चों को गीता पाठ कराने की बात भी कही. वहीं संस्कृति से परिचय कराने और देशभक्ति से जोड़ने के कार्यक्रमों को राजनीतिक जानकार सियासी नफे नुकसान से जोड़ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement