Advertisement

दिल्ली: MCD चुनाव की जमीन तैयार कर गए जेपी नड्डा, भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाएगी बीजेपी

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी की 18 करोड़ की सदस्य संख्या है. जब आह्वान करें और वो आंदोलन बन जाए ये ताकत है बीजेपी में. विचारशील पार्टी है. पार्टियों की सोच बदल गई. इंडियन नेशनल कांग्रेस अब भाई बहन की पार्टी बन गई. सोशलिस्ट और कम्युनिस्ट बदल गए, हम नहीं बदले.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार अब तक एक भी अस्पताल नहीं बना पाई. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार अब तक एक भी अस्पताल नहीं बना पाई.
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

दिल्ली के राम लीला मैदान में आयोजित पंच परमेश्वर सम्मेलन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आने वाले नगर निगम और उसके बाद विधानसभा चुनाव की नींव डाल दी है. इसके साथ ही इन चुनावों में आम आदमी पार्टी की सरकार की घेराबंदी का मास्टर प्लान भी जारी कर दिया है. रविवार को जिस तरह से बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने AAP सरकार की भ्रष्टाचार के मसले पर घेराबंदी की है, वो आने वाले दिनों में और ज्यादा आक्रामक तौर पर देखने को मिलेगी. नड्डा ने यहां यह तक कह दिया कि AAP सरकार ने कांग्रेस द्वारा बनाए गए भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को तैयारियों में जुटने का आह्वान भी किया है.

Advertisement

दरअसल, एक तरफ जब दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई का समन जारी किया जा रहा था तो दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी की आम आदमी पार्टी को सत्ता से उखाड़ फेंकने की हुंकार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भर रहे थे. नड्डा ने जनसभा की भीड़ देखकर कहा कि विजयदशमी के बाद उत्साह देख रहा हूं. आज अगली विजय की तैयारी कर रहे हैं. दिल्ली के लोगों और देश को बताना चाहता हूं जो पार्टियां जनसभा नहीं कर पाती, उतने हमारे यहां कार्यकर्ता सम्मेलन हो जाते हैं. बड़ी पार्टियां घबराती हैं और बीजेपी करती है तो पता नहीं लगता कि ये सभा है या सम्मेलन.

हमने जो कहा, वो करके दिखाया है

नड्डा ने कहा कि बीजेपी की 18 करोड़ की सदस्य संख्या है. जब आह्वान करें और वो आंदोलन बन जाए ये ताकत है बीजेपी में. विचारशील पार्टी है. पार्टियों की सोच बदल गई. इंडियन नेशनल कांग्रेस अब भाई बहन की पार्टी बन गई. सोशलिस्ट और कम्युनिस्ट बदल गए, हम नहीं बदले. धारा 370 को हमने धराशाई कर दिया. जो कहा, वो किया.

Advertisement

कोरोनाकाल में सारी पार्टियां आइसोलेशन में चली गईं

यूपी, उत्तराखंड और गोवा में सरकार बनाई. मणिपुर में दोबारा सरकार बनाई. अकेली ऐसी पार्टी है, जिसका जनाधार है. सिर्फ लोकसभा और राज्यसभा ही नहीं, लोकल चुनाव भी जीतते हैं. कोरोना में सारी पार्टियां आइसोलेशन में चली गईं. 50 करोड़ से ज्यादा फूड पैकेट और 80 करोड़ मास्क बांटे. ये हमारा सामाजिक पथ है.

नड्डा ने गिनाईं केजरीवाल सरकार की खामियां

उन्होंने कहा कि 9 महीने के अंदर दो-दो वैक्सीन और बूस्टर डोज देकर बिना मास्क के चलने की देन मोदी की है. विदेशों में मुफ्त डोज भी दिया. उज्ज्वला, उजाला, स्टार्टअप, स्टैंडअप, जनधन योजना ये नीतियों को मजबूती देने वाली हैं. दिल्ली में केजरीवाल ने गरीब लोगों को आयुष्मान योजना का फायदा नहीं लेने दिया है. काम के आधार पर जोड़ेंगे और रिपोर्ट कार्ड के आधार पर काम किया. एमसीडी में वेस्ट मैनेजमेंट किया. केजरीवाल की सरकार घोटाले की सरकार है. तुमने दिल्ली को बेहाल किया. तुम्हें जाना होगा और बीजेपी को आना होगा. एक्साइज पॉलिसी बनाकर घोटाला किया. ठेकेदारी का कमीशन बढ़ गया. उन्होंने पूछा- बीजेपी का स्टिंग ऑपरेशन देखा कि नहीं? घोटालेबाजों को रहने देना है क्या? स्कूलों के कमरे बनाने में घोटाला हुआ. सीवीसी की रिपोर्ट में ये ऑब्जर्वेशन मिला है. बीजेपी ने नहीं कहा. स्कूल में प्रिंसिपल नहीं हैं. 70 प्रतिशत स्कूल में साइंस और कॉमर्स नहीं है.

Advertisement

दिल्ली की जनता को बताना है कैसे घोटाला करते हैं

दिल्ली में सिर्फ 3680 बसें रह गई हैं. मेंटेनेंस कॉस्ट भी बढ़ाकर लिया. इलेक्ट्रिसिटी स्कैम किया. ऐसे घोटाले की सरकार रहने देने की जरूरत है क्या? इनको घर बैठाने की जरूरत नहीं है. जेल और बेल के बीच घूमने वाले आप पार्टी के एमएलए हैं. जल बोर्ड में 58 हजार करोड़ का ऑडिट नहीं हुआ. आने वाले एमसीडी और विधानसभा चुनाव में इनको शिकस्त देना है. घर-घर जाकर दिल्ली की जनता बताना है कि शराब को रोकने वाले घोटाला कैसे करते हैं.

केजरीवाल सरकार और भष्ट्राचार एक-दूसरे के पूरक

वहीं, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 13820 बूथ हैं. सभी यहां विजय का शंखनाद करने के लिए आए हैं और इस संकल्प यात्रा को आगे बढ़ाना है. दिल्ली की भ्रष्टाचारी सरकार के अंत की शुरुआत हो गई है. शराब घोटाला किया. युवाओं-महिलाओं को बर्बाद किया. मनीष सिसोदिया घोटाले के मुख्य आरोपी हैं. वो कहते हैं कि हमें शराब का equal distribution करना है. साफ पानी और सीवर की चिंता नहीं है. असलियत अब सामने आई
दिल्ली सरकार की. हर स्कीम स्कैम के लिए. अरविंद केजरीवाल की सरकार और भष्ट्राचार के पूरक हैं. केजरीवाल काम में जीरो और विज्ञापन में हीरो हैं. 

Advertisement

प्रवेश वर्मा का कम समय में हो गया भाषण 

नड्डा ने एक पत्रक का विमोचन भी किया, जो निगम के कार्यों पर आधारित था. साफ है कि आने वाले निगम चुनाव में बीजेपी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुनाव लडे़गी. सुंदर नगरी में विवादास्पद बयानबाजी के बाद पहली बार जनसभा में प्रवेश वर्मा का भाषण बहुत कम वक्त में ही खत्म हो गया, लेकिन नड्डा की नाराजगी के बाद भी प्रवेश वर्मा ने मंच शेयर किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement