Advertisement

'सुनीता जैसी पत्नी के लिए भगवान का शुक्रगुजार हूं, मेरे जैसे सनकी को बर्दाश्त किया', बोले केजरीवाल

सीएम पद से इस्तीफा नहीं देने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी चाहते हैं कि मैं इस्तीफा दे दूं. वो जानते हैं कि दिल्ली में मुझे नहीं हरा सकते. इसलिए यह षड्यंत्र है कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर लो, इस्तीफा दे देगा. मेरे बाद अगला टारगेट ममता बनर्जी, पिनाराई विजयन साहब होंगे. 

अरविंद केजरीवाल से इंडिया टुडे की एग्जिक्यूटिव एडिटर प्रीति चौधरी ने की खास बातचीत अरविंद केजरीवाल से इंडिया टुडे की एग्जिक्यूटिव एडिटर प्रीति चौधरी ने की खास बातचीत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दावा किया कि बीजेपी में उत्तराधिकारी बनने के लिए युद्ध चल रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अपना उत्तराधिकारी बनाने का रास्ता साफ कर रहे हैं. इंडिया टुडे की एग्जिक्यूटिव एडिटर प्रीति चौधरी को दिए खास इंटरव्यू में केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी के अंदर भयंकर उत्तराधिकार युद्ध है और पीएम ने अमित शाह के लिए रास्ता साफ करने के लिए सभी बड़े नेताओं को हटा दिया है.

Advertisement

वहीं सुनीता केजरीवाल से जुड़े सवाल कि बीजेपी आरोप लगा रही है कि आप राबड़ी देवी मॉडल अपना रहे हैं? तो केजरीवाल ने कहा, "मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इतना अच्छा लाइफ पार्टनर दिया. और मेरे जैसे सनकी हसबैंड को उसने (सुनीता) जिंदगी भर बर्दाश्त किया. मैं जब इनकम टैक्स में कमिश्नर की नौकरी करता था तो एक दिन मैं अचानक इस्तीफा देकर आ गया और घर आकर मैंने बताया कि इस्तीफा दे दिया है और अब दिल्ली की झुग्गियों में जाकर काम करूंगा. आप सोचकर देखो वाइफ पर क्या गुजरेगी. उससे चर्चा करके नहीं गया था मैं. उसने उन दिनों में भी मेरा साथ दिया. तब तो मैं राजनीति में नहीं था, कोई फ्यूचर ही नहीं था. दिल्ली की झुग्गियों में मैंने 10 साल काम किया. ये मेरा पैशन था, उनका नहीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: '...तो अगला टारगेट ममता बनर्जी और पिनाराई विजयन होंगे', CM पद नहीं छोड़ने के सवाल पर बोले केजरीवाल

सुनीता दिल्ली चुनाव नहीं लड़ेंगी: केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि अभी जब मैं जेल गया तो उन्होंने (सुनीता) इस इमरजेंसी पीरियड में मेरे और जनता के बीच में एक लिंक का काम किया. उनकी एक्टिव राजनीति में हिस्सा लेने में रुचि नहीं है. वो चुनाव नहीं लड़ेंगे, नहीं लड़ना चाहती हैं. वो आने वाले दिल्ली के चुनाव भी नहीं लड़ेंगे. इन्होंने अगर मुझे जेल में रखा तो मैं जेल से चुनाव लड़ूंगा और 70 की 70 सीटें आएंगी. जनता इसका जवाब देगी. कुछ लोग कह रहे हैं कि मेरे कई मंत्रियों और विधायकों को जेल में डाल देंगे. आप 70 के 70 विधायकों को जेल में डाल दे और चुनाव करा के देख लो दिल्ली में. आपको क्या लगता है जनता बेवाकूफ है? जनता देख नहीं रही हो क्या रहा है? 

'मैंने इस्तीफा दिया तो जनतंत्र को खतरा हो जाएगा' 

सीएम पद से इस्तीफा नहीं देने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी चाहते हैं कि मैं इस्तीफा दे दूं. वो जानते हैं कि दिल्ली में मुझे नहीं हरा सकते. इसलिए यह षड्यंत्र है कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर लो, इस्तीफा दे देगा. मेरे बाद अगला टारगेट ममता बनर्जी, पिनाराई विजयन साहब होंगे. ममता जी को गिरफ्तार कर लेंगे उनकी सरकार गिरा देंगे. विजयन जी को गिरफ्तार कर लेंगे केरल में उनकी सरकार गिरा देंगे. अगर मैंने इस्तीफा दे दिया तो देश के जनतंत्र को खतरा हो जाएगा.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि मैं पद का लालची नहीं हूं. इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी छोड़कर मैंने झुग्गियों में काम किया था. 49 दिन के अंदर खुद सीएम पद से इस्तीफा दिया था. लेकिन आज ये मेरे संघर्ष का हिस्सा है जो मैं ये कुर्सी नहीं छोडूंगा. इन्होंने याचिका भी दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस बात से इनकार कर दिया कि वह मुझे पद से हटाएंगे. मैं इसलिए इस्तीफा नहीं दे रहा, क्योंकि जहां-जहां मोदी जी हारेंगे वहां सीएम को गिरफ्तार करवा लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement