Advertisement

गुजरात में बीजेपी को किसने बता दिया भारतीय झगड़ालू पार्टी?

सूरत के उद्यमी हीरा कारोबारी और तकरीबन चार हज़ार से अधिक अनाथ बेटियों के दत्तक पिता बनकर कन्यादान करनेवाले महेश सवानी ने अब समाज सेवा करने के लिए 'झाड़ू' पकड़ लिया है. यानी कि आम आदमी पार्टी से जुड़ गए हैं. 

गुजरात में बढ़ रहा है AAP का कुनबा (फोटो- आजतक) गुजरात में बढ़ रहा है AAP का कुनबा (फोटो- आजतक)
गोपी घांघर
  • सूरत,
  • 27 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST
  • गुजरात में बढ़ रहा है आम आदमी पार्टी का कुनबा
  • AAP से जुड़े सूरत के बड़े उद्यमी महेश सवानी

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को भारतीय झगड़ालू पार्टी बताया है. रविवार को सूरत में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने दिल्ली में आवश्यकता से अधिक ऑक्सीजन को संग्रह करने के आरोप का खंडन किया और इसे बीजेपी का झूठ बताया. सूरत के उद्यमी हीरा कारोबारी और करीबन चार हज़ार से अधिक पिता विहीन पुत्रियों का दत्तक पिता बनकर कन्यादान करनेवाले महेश सवानी ने अब समाज सेवा करने के लिए 'झाड़ू' पकड़ लिया है. यानी कि आम आदमी पार्टी से जुड़ गए हैं. 

Advertisement

सूरत पहुंचे दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अगुवाई में महेश ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर सिसोदिया ने प्रदेश की सत्तारूढ़ बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां कारोबारियों को डरा कर रखा गया है. इतना ही नहीं सिसोदिया ने बीजेपी को भारतीय झगड़ालू पार्टी बताते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान बीजेपी चुनाव में व्यस्त थी. बाद में वह बंगाल के अधिकारियों से तो कभी राज्य सरकारों से झगड़ रही थी. 

दरअसल, सूरत महानगरपालिका के शिक्षण समिति चुनाव के दौरान अपने एक प्रत्याशी की हार के बाद आप और बीजेपी आमने सामने आ गयी थी. इसके बाद मनपा (महानगर पालिका) में तोड़ फोड़ को लेकर आदमी आदमी के सभी 27 पार्षद सहित 29 लोगों के खिलाफ पुलिस शिकायत हुई है. 

इसको लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सूरत की शिक्षा समिति में 600 करोड़ के बजट पर मनमर्जी चलाई जा रही है और अपने 600 करोड़ की चोरी बरकरार रखना चाहती है. इसलिए झगड़ती है. 

Advertisement

और पढ़ें- जानिए ऑक्सीजन संकट पर क्या कहती है ऑडिट रिपोर्ट, जिसे लेकर भिड़ गए BJP और केजरीवाल सरकार

वहीं, दिल्ली सरकार पर कोरोना काल में जरूरत से ज्यादा ऑक्सीजन संग्रह करने के मामले को लेकर सिसोदिया ने कहा कि ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं बनी है और जिस ऑडिट कमिटी की बात की जा रही है उस रिपोर्ट को लेकर मैने चैलेंज किया है 72 घंटे हो गए हैं. 

गुजरात में सूरत नगरनिगम के बाद जिला पंचायत चुनावों में मिली सफलता से आम आदमी पार्टी प्रदेश में अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी है. इसी बीच गुजरात का एक बड़ा चेहरा कहे जानेवाले उद्यमी महेश सवानी का पार्टी के साथ जुड़ना पार्टी के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. वहीं बीजेपी के लिए उद्यमियों की नाराजगी आनेवाले दिनों में बड़ी चिंता बन सकती है. 

जब होटल से घूमने निकलीं रेशमा रूस में रास्ता भटक गयीं : S7E2

आप से जुड़े उद्योगपति महेश सवाणी का कहना है कि गुजरात में लोग डरे हुए हैं. उन्हें किसी ना किसी प्रकार परेशान किया जाता है. लेकिन किसी ना किसी को तो आवाज़ उठानी ही पड़ेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement