Advertisement

दिल्ली: पूर्वी नगर निगम की बैठक में हंगामा, पार्षदों में जूतमपैजार, नेता विपक्ष 15 दिन के लिए सस्पेंड

बैठक में हुए हंगामे से नाराज होकर महापौर निर्मल जैन ने नेता विपक्ष मनोज कुमार त्यागी और पार्षद मोहिनी जीनवाल को उनके असंवेदनशील और असभ्य व्यवहार के कारण सदन की बैठक से 15 दिन तक के लिए निष्कासित कर दिया है.

दिल्ली पूर्वी नगर निगम में बवाल दिल्ली पूर्वी नगर निगम में बवाल
पंकज जैन/कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली ,
  • 28 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST
  • सोमवार को पूर्वी निगम की साधारण सभा बुलाई गई थी
  • नेता सदन के हाथ से प्रस्ताव छीन कर फाड़ा
  • बीजेपी-AAP नेे दी एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत

पूर्वी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय के सभागार में सोमवार को बैठक के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया कि विपक्षी पार्टी से पार्षद गीता रावत महापौर के आसन तक पहुंच गईं. यही नहीं, नेता विपक्ष मनोज कुमार त्यागी द्वारा पूर्व महापौर बिपिन बिहारी से हाथापाई भी की गई और सदन ना चलने देने की मंशा से निगम में प्रस्तुत एजेंडे को भी नेता सदन के हाथ से खींचकर फाड़ डाला. 

Advertisement

बैठक में हुए हंगामे से नाराज होकर महापौर निर्मल जैन ने नेता विपक्ष मनोज कुमार त्यागी और पार्षद मोहिनी जीनवाल को उनके असंवेदनशील और असभ्य व्यवहार के कारण सदन की बैठक से 15 दिन तक के लिए निष्कासित कर दिया है और पार्षद गीता रावत को उनके अशोभनीय व्यवहार के कारण अनुशासात्मक कार्रवाई के लिए पत्र जारी किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि सोमवार को पूर्वी निगम की साधारण सभा बुलाई गई थी. जैसे ही बैठक शुरू हुई और नेता सदन प्रवेश शर्मा ने शोक प्रस्ताव पढ़ना शुरू किया तो विपक्षी सदस्यों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. विपक्षी दल किसान बिल के पक्ष में बोल रहे थे. महापौर निर्मल जैन ने विपक्षी दल को काफी समझाया कि शोक प्रस्ताव के प्रस्तुतिकरण के समय संयम बनाए रखे क्योंकि शोक प्रस्ताव एक निगम पार्षद के परिवार के सदस्य की मृत्यु के लिए रखा गया था, लेकिन विपक्ष ने एक नहीं मानी.

Advertisement

महापौर बोले- जितनी निंदा की जाए कम है

हंगामे के बीच जब नेता सदन ने पूर्वी दिल्ली की आम जनता के हित में संपत्ति-कर माफी योजना से संबंधित प्रस्ताव प्रस्तुत किया तो नेता विपक्ष मनोज कुमार त्यागी ने नेता सदन प्रवेश शर्मा के हाथ से प्रस्ताव छीन कर फाड़ दिया. महापौर निर्मल जैन ने कहा कि पूर्वी निगम की साधारण सभा में विपक्षी पार्टी द्वारा अलोकतांत्रिक, असभ्य और अशोभनीय व्यवहार का उग्र प्रदर्शन किया गया, जिसकी जितनी निंदा की जाए, वो कम है.

आम आदमी पार्टी ने की शिकायत

पूर्वी दिल्ली नगर निगम में हुए बवाल को लेकर आम आदमी पार्टी के 3 पार्षदों की ओर से दिल्ली के पटपड़गंज थाने में बीजेपी पार्षद बिपिन बिहारी सिंह, संतोष पाल और कन्हैया लाल के खिलाफ शिकायत दी गई है. शिकायत में तीनों बीजेपी पार्षदों पर मारपीट का प्रयास, धक्का मुक्की और गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करने की मांग की गई है. शिकायत आम आदमी पार्टी के पार्षद मनोज कुमार त्यागी, गीता रावत और मोहिनी जीनवाल की ओर से दी गई है. 

बीजेपी ने दो पार्षदों के खिलाफ की शिकायत

वहीं, बीजेपी पार्षद और नेता सदन प्रवेश शर्मा की ओर से आम आदमी पार्टी के दो पार्षदों मनोज कुमार त्यागी और मोहिनी जीनवाल के खिलाफ पटपड़गंज थाने में दुर्व्यवहार और धमकाने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करने की शिकायत दी गई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement