Advertisement

मुख्तार अब्बास नकवी बोले- राहुल गांधी पार्ट टाइम पॉलिटिक्स और फुल टाइम पाखंड करते हैं

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि वह पार्ट टाइम पॉलिटिक्स और फुल टाइम पाखंड करते हैं, इसलिए उनको नानी याद आती हैं और यह लोग ऐसे लोग हैं, जो मौका परस्ती करते हैं.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (फाइल फोटो) केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (फाइल फोटो)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST
  • सरकार नहीं चाहती है किसानों का बुरा: नकवी
  • 'किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहा है विपक्ष'

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच कल सरकार और किसानों के बीच सातवें दौर की बातचीत होनी है. इस बातचीत से पहले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि किसान कि जो इस संबंध में धरना दे रहे हैं, उनको इस बात का एहसास है कि नरेंद्र मोदी की सरकार पुख्ता तरीके से मजबूती के साथ उनके काम के लिए समर्पित है.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जिन लोगों ने क्रिमिनल कांस्पिरेसी की बंदूक किसानों के कंधे पर रखकर उन्हें बरगलाया है, वह बेनकाब होंगे और शर्मिंदा होंगे. किसान इस बात को समझ चुके हैं, अब उनके एजेंडे पर बातचीत हो रही है और मुझे लगता है कि यह बात बन जाएगी।

राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि वह पार्ट टाइम पॉलिटिक्स और फुल टाइम पाखंड करते हैं, इसलिए उनको नानी याद आती हैं और यह लोग ऐसे लोग हैं, जो मौका परस्ती करते हैं. उनका हस्त्र ऐसे ही होगा. इतनी बुरी हालत इतनी पुरानी पार्टी की कभी नहीं देखी गई.

देखें: आजतक LIVE TV

शरद पवार को लेकर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पप्पू और उनकी पार्टी से संबंधित यह लोग मम्मी जी के घर से निकलकर मनमोहन सिंह के घर पर ही जाते हैं. इन लोगों ने इस बिल को अपनी सरकार में रहते हुए मजबूती के साथ समर्थन किया था और अब सवाल उठा रहे हैं. 

Advertisement

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हम पूरी तरीके से आशान्वित है और किसान भाई भी पूरी तरीके से इसका हल निकालेंगे. मोदी सरकार कभी भी किसानों का बुरा नहीं करती.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement