Advertisement

दिल्ली MCD उपचुनावः सीएम केजरीवाल ने बवाना और शालीमार बाग में किया रोड शो

केजरीवाल ने बवाना क्षेत्र में कहा- ये पूरी दुनिया में एक चमत्कार है कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली आ रही है और फ्री में बिजली आ रही है. पूरे देश में किसी भी राज्य में बिजली का बिल जीरो नहीं आता है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रोड शो करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रोड शो करते हुए
पंकज जैन
  • नई दिल्ली ,
  • 25 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:21 AM IST
  • दिल्ली में MCD के 5 वार्डों के उपचुनाव होने जा रहे हैं
  • शालीमार बाग और बवाना में केजरीवाल का रोड शो
  • केजरीवाल ने कहा- BJP ने कर दिया है बेड़ा गर्क

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने MCD के उपचुनावों में 'आप' प्रत्याशियों के समर्थन में बवाना और शालीमार बाग में रोड शो किए. वार्ड रोहिणी-सी 32एन से ‘आप’ प्रत्याशी श्रीराम चंद्र के समर्थन में केजरीवाल ने बवाना में रोड शो किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि ''ये पूरी दुनिया में एक चमत्कार है कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली आ रही है और फ्री में बिजली आ रही है. पूरे देश में किसी भी राज्य में बिजली का बिल जीरो नहीं आता है. मुझे याद है कि जब मैं पिछली बार के चुनाव से पहले यहां आया था. उस समय जबरदस्त बारिश हो रही थी. सारी सड़क टूटी पड़ी थी. मैंने आप लोगों से वादा था कि आप लोग आम आदमी पार्टी को जिता दो और मैं आपकी सड़क 6 महीने में बनवा दूंगा. हमने अपने वादे को पूरा किया और आपकी सड़क बनवा दी.''

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा "रविवार को एमसीडी के 5 वार्डों का उपचुनाव है. जब मैं यहां आया तो मुझे कुछ लोगों ने बताया कि यहां पर गंदगी की बहुत बड़ी समस्या है. यहां पर सीवर लाइन पड़नी चाहिए. मैं आज यहां से वादा करके जा रहा हूं कि हम आपके यहां सीवर लाइन डलवा देंगे. मैंने पता कराया है कि सीवर लाइन डलवाने में करीब 100 करोड़ रुपये लगेंगे. मैंने आपकी सीवर लाइन के लिए 100 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिया है. हम आपकी सीवर लाइन डलवाएंगे. लेकिन एक बात आप लोग ध्यान रखना, अगर आपने दूसरी पार्टी वालों को वोट दे दिया, तो वे काम नहीं कर सकते हैं."

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी का ज़िक्र करते हुए कहा कि "आप सभी लोग रोज देखते हैं कि बीजेपी वाले मेरे साथ कितना लड़ते हैं? हमें एक भी काम नहीं करने देते हैं. आप सभी लोगों से निवेदन है कि आम आदमी पार्टी को वोट देना. पिछली बार जितने वादे किए थे, हमने वे सारे वादे पूरे किए. आज भी मैं वादा करके जा रहा हूं कि आपके यहां सीवर की लाइन डलवा दूंगा.''

Advertisement

इससे पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शालीमार बाग में रोड शो किया. रोड शो के दौरान वार्ड शालीमार बाग- नॉर्थ 62एन से ‘आप’ प्रत्याशी सुनीता मिश्रा के लिए वोट मांगते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''दिल्ली वालों ने मिलकर कोरोना को ठीक कर दिया. पिछले एक साल से हम सबको बहुत तकलीफ हो रही थी.''

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ''हमने स्कूल, अस्पताल, पानी और बिजली ठीक किया और अब एमसीडी को ठीक करना है. भाजपा ने एमसीडी का बेड़ा गर्क कर रखा है. बवाना में लोग गंदगी से जूझ रहे हैं. ‘आप’ की सरकार यहां 100 करोड़ रुपये की लागत से सीवर लाइन डलवाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement