एक हफ्ते में दूसरी बार पवार और PK की मीटिंग, कल जुटेंगे विपक्षी दलों के नेता

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार से एक हफ्ते में दूसरी बार चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मुलाकात की है. यह मुलाकात विपक्षी दलों की शरद पवार के घर पर होने वाली मीटिंग से पहले हुई है.

Advertisement
शरद पवार और प्रशांत किशोर (फाइल फोटो) शरद पवार और प्रशांत किशोर (फाइल फोटो)
आनंद पटेल
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST
  • दिल्ली में पीके और पवार की मीटिंग
  • कल पवार के घर पर जुटेंगे विपक्षी नेता

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार से एक हफ्ते में दूसरी बार चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मुलाकात की है. शरद पवार से प्रशांत किशोर ने उनके दिल्ली आवास पर मुलाकात की. सोमवार को हुई यह बैठक करीब तीन घंटे चली. यह मुलाकात विपक्षी दलों की शरद पवार के घर पर होने वाली मीटिंग से पहले हुई है.

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि विपक्षी दलों का एक राष्ट्रीय मंच मंगलवार को शरद पवार के आवास पर बैठक करेगा. फोरम के सदस्य के रूप में एक दर्जन से अधिक राजनीतिक दलों के नेता शामिल हैं. फोरम की स्थापना यशवंत सिन्हा (अब टीएमसी में) और शत्रुघ्न सिन्हा ने की थी. इस दौरान मौजूदा आर्थिक और राजनीतिक हालात पर चर्चा की जा सकती है.

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत में अहम भूमिका निभा चुके प्रशांत किशोर की पिछले दिनों ही मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात हुई थी. प्रशांत किशोर (पीके) की पवार के साथ हुई बैठक के बाद अनुमान लगने लगा था कि शायद पार्टी उन्हें कोई अहम जिम्मेदारी दे सकती है. हालांकि, एनसीपी ने इसे खारिज कर दिया था.

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने साफ कर दिया था कि प्रशांत को एनसीपी में कोई भी जिम्मेदारी नहीं दी गई है. साथ ही, मलिक ने यह भी कहा है कि बीजेपी के खिलाफ देश की  विभिन्न विपक्षी पार्टियां एकजुट होने जा रही हैं,  एनसीपी बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत मोर्चा बनाने की कोशिश कर रही है और निकट भविष्य में ऐसा किया जाएगा.

Advertisement

नवाब मलिक के इस बयान से साफ हो गया था कि शरद पवार अब राष्ट्रीय राजनीति में विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. इसमें उनकी मदद कर रहे हैं प्रशांत किशोर. प्रशांत किशोर एक हफ्ते के अंदर दो बार शरद पवार से मिल चुके हैं. दोनों की रणनीति 2024 में मोदी के विजय रथ को रोकने की होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement