Advertisement

'चारा वाले इस्तीफा दिए, शराब वाले इस्तीफा नहीं देना चाहते...', CM केजरीवाल पर अनुराग ठाकुर का तंज

शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि 75 साल की हिंदुस्तान की राजनिति में इससे घटिया राजनीति नहीं देखी गई होगी.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लीडर्स लगातार हमलावर हैं. अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सीएम केजरीवाल पर कई आरोप लगाते हुए उनकी खिंचाई की है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल शुचिता की बात करते-करते शराब घोटाले की दलदल में फंस गए हैं. उनके कई लोग जेल में हैं, कट्टर बेईमान केजरीवाल भी जेल में हैं. कल तक दूसरों को क्लीन चिट देने वाले केजरीवाल अब जेल पहुंच चुके हैं. 

Advertisement

'नशे से केजरीवाल का रिश्ता क्या कहलाता है?'

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि मैंने बोला था कि किंगपिंग का भी नंबर आएगा, चारा वालों ने भी इस्तीफा दिया था, मगर शराब देने वाले इस्तीफा नहीं देना चाहते. पंजाब में शराब से लोगों की मौत हुई है, नशे और शराब व्यापारी से केजरीवाल और AAP का रिश्ता क्या कहलाता है? 

उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल कहते थे कि सोनिया गांधी को गिरफ्तार कर लो, आज कांग्रेस क्यों इस पर नहीं बोल रही है, केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस ने शिकायत की थी. अजय माकन बताएं, जिन्होंने आरोप लगाए थे. तब आप झूठे थे या आज की कांग्रेस झूठी है? 

यह भी पढ़ें: केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सियासी तकरार, 'आप' का सड़क पर 'संग्राम'

'अन्ना हजारे को...'

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि ये कैसी आम आदमी पार्ट सरकार है, जहां का सांसद विदेश में उन ताकतों के साथ खड़ा होता है, जो भारत के खिलाफ हैं. पंजाब चुनाव के वक्त भी केजरीवाल उन भारत विरोधी ताकतों के साथ थे. अन्ना हजारे को भी बहुत पीड़ा हुई होगी कि ऐसा कोई बचा नहीं,  जिनको इन्होंने ठगा नहीं.  

Advertisement

'75 साल की हिंदुस्तान की राजनिति में...'

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को घेरते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि सीएम के गृह जिले में अगर किसी की मौत हो जाती है, तो शर्मनाक है. 21 लोग मर गए मगर नशे के व्यापारी को अब भी पंजाब में समर्थन मिल रहा है. ये कैसी सरकार है. 75 साल की हिंदुस्तान की राजनिति में इससे घटिया राजनीति नहीं देखी गई होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement