
संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर यानी कल से शुरू हो रहा है. इससे पहले रविवार को एनडीए के सहयोगी दलों की बैठक हुई. इसमें नेशनल पीपुल्स पार्टी की नेता अगाथा संगमा ने सरकार से नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को रद्द करने की मांग की.
बैठक के बाद उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को रद्द कर दिया है. इन कानूनों को निरस्त करने के पीछे लोगों के हितों का ध्यान रखा गया है. लिहाजा मैंने सरकार से मांग की है कि अब सीएए को भी रद्द कर दिया जाए. नॉर्थ-ईस्ट के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार को यह कदम उठाना चाहिए.
एजेंसी के मुताबिक संगमा ने कहा कि सरकार की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन उनकी मांग पर ध्यान दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने यह मांग अपनी पार्टी और पूर्वोत्तर के लोगों की ओर से की है. हालांकि इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है.