Advertisement

इन्हें देश की संस्थाओं नहीं, हिंडनबर्ग पर भरोसा... लोकसभा में राहुल गांधी पर बरसे दिलीप घोष

बीजेपी सांसद और बंगाल बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने राहुल गांधी, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी और विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि इन्हें देश की संस्थाओं पर नहीं, हिंडनबर्ग पर भरोसा है.

दिलीप घोष दिलीप घोष
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष मंगलवार को पूरी रौ में नजर आए. दिलीप घोष ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. दिलीप घोष ने अडानी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग रिपोर्ट और बीबीसी डॉक्यूमेंट्री विवाद को लेकर भी विपक्ष पर निशाना साधा.

Advertisement

दिलीप घोष ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि अभी उधर से सफेद दाढ़ी वाले एक शख्स ने भाषण दिया. कम से कम सौ बार अडानी का नाम लिया. उन्होंने कहा कि उन्हें (राहुल गांधी को) बोलना राष्ट्रपति के अभिभाषण पर था और वे अडानी पर बोलकर चले गए. दिलीप घोष ने इसे लेकर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें देश की संस्थाओं पर नहीं, हिंडनबर्ग पर भरोसा है. देश के सुप्रीम कोर्ट पर नहीं, बीबीसी पर भरोसा है.

उन्होंने कहा कि ये वो लोग हैं जिन्हें देश के डॉक्टर्स पर भी भरोसा नहीं है. ये उपचार कराने के लिए भी विदेश जाते हैं. दिलीप घोष ने अपने संबोधन के दौरान विदेश जाकर शादी करके चले आने की बात कह दी जिसे लेकर विपक्षी सदस्यों ने आपत्ति जताई. उन्होंने मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्य गिनाए और कहा कि सिक्किम को रेल लाइन से जोड़ा जा रहा है. आज देश में रोड और रनवे के साथ ही रेलवे का जाल बिछ रहा है.

Advertisement

दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि मेरा दुर्भाग्य है कि ऐसे राज्य से आता हूं जहां की सरकार सरकारी योजनाओं का पैसा खा जाती है. दिलीप घोष ने कहा कि बंगाल सरकार के कई मंत्री जेल में हैं. आए दिन अधिकारियों और नेताओं की गिरफ्तारियां होती हैं. उन्होंने सूबे से बीजेपी के 18 सांसदों के आने का भी जिक्र किया और कहा कि हमारी समस्याओं की तरफ भी ध्यान दिया जाना चाहिए.

गौरतलब है कि संसद के चालू बजट सत्र के दौरान विपक्ष हिंडनबर्ग रिपोर्ट और अडानी ग्रुप पर लगे आरोप को लेकर हमलावर रहा है. विपक्ष के आक्रामक रवैये के कारण बजट सत्र के पांच में से तीन दिन की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई थी. बजट सत्र के छठे दिन भी प्रश्नकाल की कार्यवाही नहीं चल सकी. इसके बाद 12 बजे से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो सकी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement