Advertisement

ओडिशा की नई BJP सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, जानें किसके पास कौन सी जिम्मेदारी

ओडिशा की नई बीजेपी सरकार में मंत्रियों का विभागों का बंटवारा हो गया है. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के पास गृह, सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत, सूचना एवं जनसंपर्क और जल संसाधन जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी रहेगी. डिप्टी सीएम कनक वर्धन सिंह को कृषि एवं किसान सशक्तिकरण, ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

ओडिशा के नए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी. ओडिशा के नए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी.
aajtak.in
  • भुवनेश्वर,
  • 15 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

ओडिशा की नवनिर्वाचित मोहन चरण माझी की सरकार के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. सभी कैबिनेट मंत्री और मंत्री को विभाग सौंप दिए गए हैं. सीएम मोहन के पास गृह, सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत समेत अहम विभाग अपने पास रखे हैं.

शनिवार को ओडिशा सरकार के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के पास गृह, सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत, सूचना एवं जनसंपर्क और जल संसाधन विभाग रहेंगे. राज्य के डिप्टी सीएम कनक वर्धन सिंह को कृषि एवं किसान सशक्तिकरण, ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि उपमुख्यमंत्री पार्वती  परिदा को महिला एवं बाल विकास, मिशन शक्ति और पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement

इन मंत्रियों के पास होगी ये जिम्मेदारी

वहीं, कैबिनेट मंत्री सुरेश पुजारी को रेवन्यू और आपदा प्रबंधन मंत्रालय की जिम्मेदारी होगी. रूबी नारायण नायक के पास ग्रामीण विकास, पंचायती राज और पेयजल जैसे महत्वपूर्ण विभाग हैं. नित्यानंद गोड़ को स्कूल एवं मास एजुकेशन, एसटी एंड एससी विकास, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यांग जनों की सामाजिक सुरक्षा एवं सशक्तिकरण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

कृष्ण चंद्र पात्रा को खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण, साइंस और प्रौद्योगिकी विभाग दिया गया है. पृथ्वीराज हरिचंदन को कानून और एक्साइज विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.मुकेश प्रिया को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और संसदीय कार्य, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी होगी. इनके अलावा बिभूती भूषण जेरा को वाणिज्य एवं परिवहन, इस्पात एवं परिवहन और कृष्ण चंद्र महापात्र को आवास एवं शहरी विकास और पब्लिक उद्यम की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही पांच राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की जिम्मेदारी संभाल रहे पांच राज्य मंत्रियों को भी विभाग का बंटवारा कर दिया है.

Advertisement

बीजेपी को मिला प्रचंड बहुमत

इस बार के ओडिशा विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर बहुमत हासिल किया. इसी के साथ राज्य में 24 साल बाद बीजेडी सत्ता से बाहर हुई. बीजेपी को 147 सीटों में 78 सीटें मिलीं. नवीन पटनायक साल 2000 से लगातार 2024 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे. वो इस पद पर 24 साल और 98 दिन तक रहे. अब प्रदेश में पहली बार बीजेपी सरकार बनने पर माझी मुख्यमंत्री बने हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement