Advertisement

एक और 'बेटे' का उदय देखने को तैयार है DMK? तमिलनाडु को जल्द मिल सकता है नया डिप्टी सीएम

एआईएडीएमके ने कहा​ कि डीएमके लोकतंत्र के नाम पर परिवारवाद का आदर्श उदाहरण है. क्या पिता, पुत्र, पोते और परपोते ही डीएमके का नेतृत्व करने में सक्षम हैं? इससे पता चलता है कि पार्टी में एआईएडीएमके के विपरीत कोई लोकतंत्र नहीं है, जहां एक जमीनी स्तर का कार्यकर्ता पार्टी का प्रमुख बन सकता है.

डीएमके सूत्रों की मानें तो उदयनिधि स्टालिन जल्द ही तमिलनाडु के डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं. (PC: Udhayanidhi FB) डीएमके सूत्रों की मानें तो उदयनिधि स्टालिन जल्द ही तमिलनाडु के डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं. (PC: Udhayanidhi FB)
प्रमोद माधव
  • चेन्नई ,
  • 08 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

डीएमके एक और 'बेटे' का उदय को देखने के लिए तैयार है. द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के शीर्ष सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है. सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन फरवरी तक विदेश यात्रा पर जाएंगे, जिसके चलते खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन को तमिलनाडु का उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया जा सकता है. उदयनिधि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे भी हैं.

सूत्रों ने यह भी बताया कि 21 जनवरी को सेलम में होने वाली पार्टी की यूथ विंग की बैठक के बाद उदयनिधि स्टालिन को उप मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. इस बारे में पूछे जाने पर डीएमके के संगठन सचिव टीकेएस एलंगोवन ने कहा कि उन्हें उदयनिधि के डिप्टी सीएम बनने के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन वह बहुत सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि इस बारे में जवाब देने के लिए सही व्यक्ति सीएम स्टालिन हैं. 

Advertisement

AIADMK ने DMK पर लगाया परिवादी पार्टी होने का आरोप

हालांकि उन्होंने इस बात पर भी सहमति जताई कि अगर उदयनिधि को डिप्टी सीएम बनाया जाता है तो डीएमके इसे स्वीकार कर लेगी. टीकेएस एलंगोवन ने कहा, 'इसमें कुछ भी गलत नहीं है. क्योंकि वह बहुत सक्रिय हैं. लेकिन वह डिप्टी सीएम बनेंगे या नहीं इसका फैसला केवल मुख्यमंत्री करेंगे'. दूसरी ओर, एआईएडीएमके ने कहा कि उदयनिधि के डिप्टी सीएम बनने को अफवाह के रूप में खारिज नहीं किया जा सकता क्योंकि यह एक सच्चाई है. 

एआईएडीएमके कहा, 'यही हम पिछले एक साल से कह रहे हैं. विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने से लेकर मंत्री और अब डिप्टी सीएम बनने तक. वह 2026 तक सीएम का चेहरा होंगे. यह सब दर्शाता है कि डीएमके लोकतंत्र के नाम पर परिवारवाद का आदर्श उदाहरण है. एआईएडीएमके के प्रवक्ता कोवई सत्यन ने कहा, 'क्या पिता, पुत्र, पोते और परपोते ही डीएमके का नेतृत्व करने में सक्षम हैं? इससे पता चलता है कि पार्टी में एआईएडीएमके के विपरीत कोई लोकतंत्र नहीं है, जहां एक जमीनी स्तर का कार्यकर्ता पार्टी का प्रमुख बन सकता है'.

Advertisement

फरवरी में लंबी विदेश यात्रा पर जाएंगे मुख्यमंत्री एमके स्टालिन

इंडिया टुडे ने विशेष रूप से उदयनिधि से बात की और उनसे इस बारे में सीधे सवाल किया, जिसे उन्होंने खारिज करने का प्रयास किया. उदयनिधि ने कहा, 'इस बारे में निर्णय का अधिकार सिर्फ सीएम को है. आप अफवाहें क्यों फैला रहे हैं. यह सिर्फ एक अफवाह है'. हालांकि पार्टी के शीर्ष सूत्रों ने कहा है कि सीएम एमके स्टालिन एक लंबी यात्रा पर निकलेंगे, जिसका मतलब है कि कैबिनेट की अध्यक्षता के लिए एक उप मुख्यमंत्री की आवश्यकता होगी. ऐसे में उदयनिधि स्टालिन के प्रमोशन का रास्ता साफ दिखता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement