Advertisement

Tamil Nadu Urban Local Polls: स्थानीय निकाय चुनाव में DMK ने लहराया जीत का परचम, जानिए अब तक के नतीजों का हाल

आज तमिलनाडु में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए काउंटिंग हो रही है. इसमें DMK ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली है. सूबे के सीएम स्टालिन ने DMK गठबंधन की जीत पर बधाई दी है. बता दें कि चुनाव के लिए वोटिंग 19 फरवरी को हुई थी.

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (फाइल फोटो) मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST
  • निकाय चुनाव की सुबह 8 बजे से चल रही है काउंटिंग
  • DMK ने ग्रेटर चेन्‍नई निगम में 5 वार्डों पर जीत हासिल

तमिलनाडु में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव (Tamilnadu Urban Local Body Elections) के नतीजे आ रहे हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि DMK गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की है. साथ ही कहा कि मैं इस जीत के लिए तमिलनाडु के लोगों को धन्यवाद देता हूं. यह 9 महीने के सुशासन का प्रमाण है. यह द्रविड़ मॉडल की पहचान है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम वादे पूरे कर रहे हैं. हम लोगों का विश्वास कायम रखने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.

Advertisement

बता दें कि तमिलनाडु राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक काउंटिंग में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) लगातार आगे चल रही थी. वहीं AIADMK दूसरे नंबर पर रही. मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हुई. वहीं भाजपा तमिलनाडु में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है.

दोपहर 1 बजे तक तमिलनाडु राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, चेन्नई के 200 वार्डों में से DMK 52 सीटों पर और AIADMK ने 7 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं अवादी की 48 सीटों में से DMK 13 औऱ AIDMK 3 सीटों पर आगे चल रही थी. वहीं तांबरम की 70 सीटों में डीएमके 19 और बीजेपी 1 सीटों पर आगे थी.

भारतीय जनता पार्टी ने तमिलनाडु शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में भी सीटों को लेकर दहाई का अंक छू लिया है. कांचीपुरम की 51 सीटों में से DMK 11 और  AIDMK 2 पर आगे चल रही थी.

Advertisement

AIDMK का गढ़ माने जाने वाले कोयंबटूर में DMK आगे चल रही है. डीएमके गठबंधन ने कुल 100 में से 39 वार्डों में जीत हासिल की है. अन्नाद्रमुक ने 1 वार्डों में जीत हासिल कर ली है. मदुरै की 100 सीटों में से DMK 26, AIDMK मजह 7 सीटें ही जीत सकी है.
 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement