लोकसभा की कार्यवाही आज शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
स्मृति ने कहा कि बार-बार हम पर आरोप लगता है कि मोदी सरकार द्वेष की भावना से काम करती है, तो उसका सबसे बड़ा उदाहरण अमेठी है जो दिखाता हे कि मोदी सरकार राष्ट्र निर्माण और गरीब कल्याण की भावना से काम करती है.
उन्होंने निर्मला सीतारमण के रक्षा मंत्री रहते अमेठी को AK-203 का प्रोजेक्ट दिया वह भी तब जब मैं वहां की सांसद नहीं थी.
स्मृति ईरानी बजट पर लोकसभा में बोल रही हैं. इस दौरान एक सांसद के टोका टाकी करने पर उन्होंने बांग्ला भाषा में उन्हें करारा जवाब दिया. साथ ही बोलीं ‘मंत्री हूं तो क्या हुआ, अमेठी की सांसद भी हूं और झूठ का पर्दाफाश करने का हक उनका भी है.’ वह सदन में राहुल गांधी पर निशाना साथ रही हैं.
स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी के पूर्व सांसद ने बजट पर चर्चा करने से मना कर दिया. जिस बजट में रूरल इन्फ्रास्ट्रक्चर का प्रावधान हो उस पर चर्चा करना उन्हें स्वीकार नहीं क्योंकि अमेठी में आज 194 ऐसी पंचायतें हैं जहां भवन तक नहीं है. ये भवन बने नरेंद्र मोदी की सरकार में. जिस लोकसभा क्षेत्र से देश के प्रधानमंत्री आते हों और आज वहां के पूर्व सांसद यहां बाल हठ का उदाहरण दे रहे थे उस लोकसभा क्षेत्र में 680 ऐसे सार्वजनिक स्थल से महोदय जहां पर जिंदगी में कभी सामुदायिक शौचालय नहीं बने.
स्मृति ईरानी ने राहुल पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके अमेठी का सांसद रहते वहां कलेक्टर का ऑफिस तक नहीं बना. अगर कलेक्टर ऑफिस के लिए, अगर आरटीओ ऑफिस के लिए, फायर स्टेशन के लिए, पुलिस लाइन के लिए, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के लिए सारे शिलान्यास हुए तो उस बजट के आवंटन की वजह से जिसे वह आज पीठ दिखा के चले गए.
स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी के निवर्तमान सांसद को कभी ना कभी अमेठी की जनता जवाब देना होगा कि वहां की तीन लाख से अधिक महिलाएं ,खुले में शौच के लिए जाती थी. उनके लिए शौचालय बनवाया नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने.
स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी के निवर्तमान सांसद को बजट से सरोकार नहीं, क्योंकि इस बजट में आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की बात कही गई. उनके परिवार ने अमेठी में एक मेडिकल कॉलेज का झांसा देकर जमीन हथिया ली और बाद में उस पर गेस्ट हाउस बना लिया. मेरे संसदीय क्षेत्र को मेडिकल कॉलज नरेंद्र दामोदर दास मोदी की सरकार ने दिया उस राज्य की सरकार ने वहां ट्रॉमा सेंटर दिया.
स्मृति ने कहा कि देश जुड़ता है तब, जब महामारी दस्तक दे देश पर और देश का प्रधानमंत्री 80 करोड़ नागरिक भूखे पेट ना सोए इसकी चिंता करें. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से इतने लोगों तक राशन पहुंचा कैसे उन्हें (राहुल) यकीन नहीं.
स्मृति ईरानी ने कहा कि कुछ देर पहले एक साथी सदस्य ने सदन की गरिमा, संसद से पारित कानून का अपमान किया. ऐसा करना उनके लिए कोई नई बात नहीं. वो जिस किसान और मंडी की चिंता कर रहेे थे उन्होंने अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र की और उस पूरे प्रदेश की क्या व्यवस्थाएं हैं उस पर बात नहीं करते.
स्मृति ईरानी लोकसभा में बजट पर बोल रही हैं. राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग दिल्ली में भारत के टुकड़े करने वाले नारे का समर्थन करते हैं वो इस बजट पर कैसे बोलेंगे. क्योंकि ये बजट देश को जोड़ने का बजट है और यह आत्मनिर्भर भारत बनाने का बजट है.
महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी लोकसभा में 8:00 बजे बजट पर बोलेंगी.
अनुराग ठाकुर ने अपने भाषण के अंत में विपक्ष से अपील की कि वह किसानों के वित्तीय सशक्तिकरण में बाधा ना बनें.
अंत में उन्होंने शेर पढ़ा
‘साज़-ए-दिल में तराने बहुत हैं, अभी बनाने आपको बहाने बहुत हैं.
काले ये कृषि कानून नहीं, काले आपके इरादे, काले आपके फसाने बहुत हैं.’
अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष को देश की प्रगति को लेकर विश्वास नहीं, जबकि आईएमएफ और रिजर्व बैंक तक ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था अगले साल तेजी से वृद्धि करेगी.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि आपकी सरकार होती तो पहला टीका आप अपने प्रधानमंत्री को भी नहीं लगवाते, बल्कि पहले एक ही परिवार को लगवाते.
वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि समझ सकते हैं कि उनकी बजट पर चर्चा की तैयारी नहीं थी.
वरिष्ठ सदस्य देश में भी कम रहते हैं और सदन में भी कम रहते हैं. अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के ‘हम दो, हमारे दो’ का भी जवाब दिया.
साथ ही शेर पढ़ा
इतना सच बोलो कि होठों का तब्बसुम ना बुझे
और झूठ उतना बोलो देश में इज्जत तो बचे
किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के लिए राहुल गांधी ने दो मिनट का मौन रखा, इस बीच सदन में हल्ला भी जारी रहा. वहीं अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी सदन से बाहर चले गए हैं.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि यह सदन चलाने की जिम्मेदारी मुझे दी है कोई कहेगा में उत्तराखंड में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देना चाहता हूं यह जिम्मेवारी आपने मुझे दें आप लोग मुझे अध्यक्ष की जिम्मेवारी दी इस प्रकार का व्यवहार करना उचित नहीं है सदन में यह गरिमा में भी नहीं है सैनिकों के प्रति सब का सम्मान है पूरी सदन का सम्मान है 130 करोड़ जनता का सम्मान है लेकिन सदन को चलाने की जिम्मेवारी आप लोगों ने मुझे दी है
राहुल गांधी ने कहा कि ये देश का आंदोलन है. किसान अंधेरे में सरकार को टार्च दिखा रहा है. ये लिखकर ले लीजिए किसान एक इंच पीछे हटने वाला नहीं है. सरकार को कानून वापस लेना ही पड़ेगा.
राहुल गांधी ने कहा कि जब ये कानून लागू होंगे तो मजदूर, किसान, छोटे दुकानदारों का सब छीन जाएगा. रूलर इकोनॉमी खत्म हो जाएगी. फिर रोजगार पैदा नहीं होगा. आगे राहुल गांधी ने कहा कि पहली चोट नोटंबदी थी. गरीबों-किसानों से पैसे लो और हम दो, हमारे दो के खाते में डालो.
राहुल गांधी ने कहा कि ये देश चार लोग चला रहे हैं. ये ‘हम दो, हमारे दो’ की सरकार! है. सदन में राहुल के संबोधन के बीच हंगामा शुरू हो गया है.
राहुल गांधी ने कहा कि पहले कानून का कंटेंट मंडी खत्म करने का है. दूसरे कानून का कंटेंट उद्योगपतियों के लिए है. तीसरे कानून में जब एक किसान उद्योगपतियों के सामने फसल का सही दाम मांगेगा तो उसे कोर्ट नहीं जाने दिया जाएगा. बता दें बुधवार को पीएम ने नए कानून के कंटेंट को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था.
लोकसभा में बजट चर्चा पर बोल रहे हैं राहुल गांधी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में पूर्वी लद्दाख की मौजूदा स्थिति पर बयान दे रहे हैं. हमारा ये लक्ष्य है कि एलएसी पर स्टेटस को हो जाये. भारत ने चीन को हमेशा ही कहा है कि द्विपक्षीय संबंध दोनो पक्षों के प्रयास से ही हो सकते है। पिछले वर्ष से चीन द्वारा उठाये गए कदमो से शांति पर असर पड़ा है. हमारी सेना ये साबित कर दिखाया है कि भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए वे हर चुनौती का सामना करने में सक्षम है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मुलाकात की. नीतीश कुमार ने पीएम से मुलाकात के बाद कहा कि प्रधानमंत्री जी से ये मुलाकात शिष्टाचार मुलाकात थी. बिहार चुनाव के बाद मुलाकात नहीं हुई थी, उन्होंने चुनाव में बहुत सारी यात्रा की. उनका दर्शन करने आए थे. नीतीश कुमार ने कृषि कानून का समर्थन किया. इस पर बातचीत हो रही है और देर सवेर समाधान निकाल लिया जाएगा. केंद्रीय कैबिनेट में JDU के शामिल होने पर बोले नीतीश.... हम लोग तो साथ हैं ही... उस मामले पर कोई बात नहीं हुई.
नीतीश ने तेजस्वी यादव पर भी बोला. उन्होंने कहा कि उन सबको अगर कुछ बोलकर अगर पब्लिसिटी मिलती है तो ठीक है.लेकिन उनको विषय की कोई जानकारी नहीं होती.
जल शक्ति मंत्री गजेंंद्र सिंह शेखावत ने एक सवाल के जवाब में लोकसभा में कहा कि जल जीवन मिशन में गांवों में उपयोग के बाद बचने वाले पानी के शोधन की प्रणाली विकसित करने पर भी ध्यान दिया जा रहा है.
जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लोकसभा में महाराष्ट्र के नन्दूरबार से सांसद डॉक्टर हीना वी. गवित एक सवाल के जवाब में कहा कि ‘जल जीवन मिशन’ के संदर्भ में उन्होंने राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि जब भी जिला स्तर पर जल जीवन मिशन की योजना बनायी जाए तो उसमें स्थानीय सांसदों के सुझावों को स्थानीय तौर पर शामिल किया जाए. उनके सुझाव के बाद तैयार रिपोर्ट पर भी सांसदों से अनुमति ली जाए. यदि किसी तकनीकी वजह से किसी क्षेत्र या गांव को योजना में शामिल नहीं किया जा सकता है तो उसे मीटिंग मिनट्स में उल्लेखित किया जाए और उसका कारण भी बताया जाए.
इतना ही नहीं इस योजना के बारे स्थानीय लोगों को जानकारी नहीं मिलती है तो उसके लिए भी विभागों को कहा गया है कि वह जल जीवन मिशन से जुड़ा कोई भी कार्यक्रम करें तो उसमें संसद सदस्य की उपस्थिति अनिवार्य है और इसके लिए उसी के अनुरूप प्रोटोकॉल का भी पालन किया जाए.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज लोकसभा में कहा कि चारधाम राजमार्ग परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है. सालभर के भीतर यह राजमार्ग दुनिया के लिए खुल जाएगा और लोग पूरे साल चारधाम की यात्रा कर सकेंगे.
इसी के साथ गडकरी ने सदन में कहा कि दिल्ली से देहरादून के बीच नए सिरे से एक नए राजमार्ग का विकास किया जा रहा है. इसके लिए ठेका जून 2021 तक दे दिया जाएगा. इस एक्सप्रेसवे पर10 किलोमीटर का रोड एलिवेटेड होगा. इस पर दिल्ली से देहरादून की यात्रा साढ़े तीन घंटे में पूरी हो सकेगी.
लोकसभा में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से जुड़े प्रश्न किए जा रहे हैं. सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी विभिन्न सांसदों के सवालों के जवाब दे रहे हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संसद भवन पहुंच चुके हैं. वह शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यहां मुलाकात करेंगे.
लोकसभा की कार्यवाही अब से कुछ देर में शुरू होगी. सदन में बजट ़पर चर्चा जारी रहेगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी बजट पर आज बोल सकते हैं सदन में
राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 9 बजे तक स्थगित कर दी गई. सदन में बजट पर चर्चा कल भी जारी रहेगी. कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पर चर्चा का जवाब देंगी.
अनुराग ठाकुर के बयान पर कांग्रेस के सांसदों ने कड़ा ऐतराज जताया और वह राज्यसभा में वेल तक आ गए. पीठासीन अधिकारी ने सदस्यों से अपनी सीट पर वापस जाने का आग्रह किया.
के.सी. वेणुगोपाल के बाद सदन में बजट पर चर्चा के लिए वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर बोल रहे हैं. उन्होंने वेणुगोपाल के महात्मा गांधी को ‘आंदोलनजीवी’ कहने पर जवाब दिया.
उन्होंने कहा कि बजट पर कोई आलोचना करे यह विपक्ष का हक है, लेकिन उन्हें कांग्रेस के सांसद और पदाधिकारियों के महात्मा गांधी को ‘षड्यंत्रकारी’ कहना, इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं है. इस पर सदन में कांग्रेस की ओर से कड़ा ऐतराज जताया गया.
अनुराग ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बड़े स्पष्ट तौर पर आंदोलनकारी और आंदोलनजीवी में अंतर बताया था, ऐसे में महात्मा गांधी को आंदोलनजीवियों से जोड़ने पर पीड़ा हुई.
राज्यसभा मे बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के राजस्थान से सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘आंदोलनजीवी’ टिप्पणी पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि 2014 में दिल्ली ने बहुत सारे आंदोलन देखे. देश को आजादी आंदोलन से मिली. महात्मा गांधी सबसे बड़े आंदोलनजीवी हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मुलाकात करेंगे.
सूत्रों ने जानकारी दी है कि बजट सत्र के पहले भाग में कल बजट पर चर्चा पूरी होने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही 8 मार्च तक स्थगित कर दी जाएगी. बजट सत्र का दूसरा भाग 8 मार्च से होगा.
पहले बजट सत्र का प्रथम भाग 29 जनवरी से 15 फरवरी तक होना था लेकिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा और बजट पर चर्चा कल पूरी हो जाने के चलते राज्यसभा को 3 दिन पहले स्थगित करने की संभावना है.
लोकसभा में शनिवार को बजट पर चर्चा पूरी हो जायेगी. उसके बाद लोकसभा भी 8 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी जाएगी.
राहुल गांधी लोकसभा में आज बजट पर चर्चा में भाग लेंगे. उनके राजनाथ सिंह के पूर्वी लद्दाख पर बयान के बाद बजट पर बोलने की संभावना है.
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बजट पर भाषण देने के बाद राज्यसभा में बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अपनी सीट पर बुलाया और दोनों को गुफ्तगू करते देखा गया.
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बजट में गरीब तबके की अनदेखी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ये ‘अमीरों का, अमीरों के लिए, अमीरों द्वारा लाया बजट है.’
हम सरकार की नीतियों का विरोध करते हैं तो हमें ‘आंदोलनजीवी’ और ‘परजीवी’ कहा जाता है. लेकिन असल में ‘परजीवी’ वो एक प्रतिशत लोग हैं जिनके पास देश की 73 प्रतिशत संपदा का नियंत्रण है.
हम लोगों की ओर से सरकार के इस बजट को खारिज करते हैं. मांग करते हैं कि सरकार इस बजट को संशोधन करे और गरीबों के हाथ में पैसा पहुंचाए, उन्हें मुफ्त राशन पहुंचाए.
पी. चिंदबरम ने कहा कि इस सरकार का मानना है कि सप्लाई साइड ठीक करने से अर्थव्यवस्था ठीक हो जाएगी. हाथ में पांच उंगलियां होती हैं, मैं गिनकर बता सकता हूं कि कौन-कौन इस सप्लाई साइड की थ्योरी का समर्थन करते हैं. पहली तो खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हैं, दूसरे मुख्य आर्थिक सलाहकार, तीसरे नीति आयोग में बैठे अर्थशास्त्री और चौथे प्रधानमंत्री के भाषण लिखने वाले. पांचवे की मुझे अभी भी तलाश है.
दुनिया के हर अर्थशास्त्री ने कहा है कि हमें मांग बढ़ाने पर ध्यान देना होगा और इसके लिए हमेंं लोगों के हाथ में पैसा पहुंचाना होगा.
पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने राज्यसभा में कहा कि ‘पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉक्टर अरविंद सुब्रहमणियम ने कहा था कि कोविड से पहले ही अर्थव्यवस्था ICU में है. नोबल पुरस्कार प्राप्त अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने भी देश की अर्थव्यवस्था को खराब हालत में बताया था. देश की अर्थव्यवस्था में आठ तिमाहियों से नरमी जारी है. सरकार डिनाइल मोड में है और वह अर्थव्यस्था में नरमी की सच्चाई को स्वीकार नहीं करना चाहती.’
वित्त मंत्री और सरकार के अन्य प्रवक्ता हमारी चिंताओं पर विचार नहीं करना चाहते और बार-बार यह दिखाते हैं कि ‘सब ठीक है.’ वह बार-बार कहते हैं कि अर्थव्यवस्था में अगली तिमाही में वृद्धि लौट आएगी. लेकिन अर्थव्यवस्था में दो साल की नरमी सच्चाई है और उसके बाद कोविड आ गया.
हमने सरकार से कई बार कहा कि जब अर्थव्यस्था में नरमी को दूर करने के प्रयासों पर काम करने तो दो काम करे, पहला कि वह गरीबों तक पैसा पहुंचाए, नकद पैसा पहुंचाए और दूसरा टनों पड़े अनाज भंडार को गरीबों तक मुफ्त पहुंचाए.
लेकिन बजट 2021-22 में गरीबों को छोटी से छोटी राशि नकद देने का प्रावधान नहीं है ना ही मुफ्त राशन की व्यवस्था को जारी रखा गया है.
इस सरकार का मानना है कि सप्लाई साइड ठीक करने से अर्थव्यवस्था ठीक हो जाएगी.
राज्यसभा में बजट पर चर्चा और चित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जवाब कल तक पूरा कर लिया जाएगा. शनिवार को सदन की कार्यवाही नहीं होगी. सदन में सांसदों के निजी विधेयक नहीं पेश किए जाएंगे. आज सदन की कार्यवाही तीन बजे तक चलेगी.
राज्यसभा में बजट चर्चा के दौरान RJD सांसद प्रोफेसर मनोज कुमार झा ने अपने भाषण की शुरुआत एक शेर से की. उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को शेर समर्पित किया.
‘चमन में इख़्तिलात-ए-रंग-ओ-बू से बात बनती है,
हम ही हम हैं तो क्या हम हैं तुम ही तुम हो तो क्या तुम हो’
उन्होंने सरकार पर तंज कसा कि ‘ये सरकार सुनना चाहती है, लेकिन असल में यह सरकार विकल्प सुनना ही नहीं चाहती, लेकिन अब कोई बताए कि ईयरप्लग लगाकर क्या सुन सकते हैं?’
राज्यसभा सदस्य सुरेश प्रभु ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पूर्वी लद्दाख की मौजूदा स्थिति पर राज्यसभा में दिया गया बयान स्वागत योग्य है. चीन के साथ सीमा मुद्दों पर यह गर्व करने का पल है. यह दिखाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस तरह हमारे देश हित में हमारी संप्रभुता और सीमा की सुरक्षा कर रहे हैं. हमारे बहादुर सैनिकों को भी बधाई.
राम चन्द्र प्रसाद सिंह की टिप्पणी के वक्त सदन में उपसभापति पीठासीन थे. टिप्पणी पर हंगामा होने के बाद सभापति वेंकैया नायडू तत्काल सदन में पहुंचे और उन्होंने भी इस तरह के बयान पर नाराजगी जताई.
राज्यसभा में बजट चर्चा पर जेडीयू सांसद राम चन्द्र प्रसाद सिंह ने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल पर निजी टिप्पणी की जिस पर सदन में हंगामा देखा गया. उन्होंने उनके वकालत के पेशे से कमाई पर टिप्पणी की, लेकिन कपिल सिब्बल उस समय सदन में नहीं थे और कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने राम चन्द्र प्रसाद सिंह की टिप्पणी पर विरोध दर्ज किया.
रक्षा मंत्री के बयान के बाद राज्यसभा में बजट पर सामान्य चर्चा जारी है. अभी सपा के विशम्भर प्रसाद निषद सदन में बोल रहे हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन से कहा कि चीन के साथ पैंगोंक लेक पर हुए समझौते पर ‘हमने कुछ भी खोया नहीं है.’
चीन के साथ पैंगोेक लेक पर हुए समझौते पर कार्रवाई बुधवार 10 फरवरी से शुरू हो गई है.
दोनों पक्ष अप्रैल 2020 के बाद सीमा पर बने निर्माण को हटा देंगे. वहीं पैंगोंग लेक के उत्तरी तट पर भारत की ओर से परंपरागत गश्त को स्थगित रखा जाएगा और जब राजनयिक स्तर पर कोई फैसला हो जाएगा उसी के बाद ही इस गश्त को शुरू किया जाएगा.
रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी इस एप्रोच के चलते ही पैंगोंग लेक के नॉर्थ और साउथ पर समझौता हो गया है. पैंगोंग लेक पर चीन के साथ जो समझौता हुआ उसके अनुसार दोनों पक्ष चरणबद्ध तरीके से अपनी अग्रिम टुकड़ियों को हटाएंगे. चीन अपनी टुकड़ियों को फिंगर-8 पर रखेगा जबकि भारत भी अपनी टुकड़ियों को फिंगर-3 के पास रखेगा.
रक्षा मंत्री ने कहा कि चीन के साथ बातचीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक इंच जमीन भी किसी को नहीं देने के’ दृष्टिकोण पर आधारित है’, हमारे दृढ़ संकल्प का ही नतीजा है कि हम समझौते के करीब पहुंच गए हैं.
रक्षा मंत्री ने सदन को बताया कि चीन ने सीमा के पास और पीेछे अपने क्षेत्र में भारी मात्रा में गोला बारूद जमा किया . हमारी सेना ने भी प्रतिक्रिया के लिए पर्याप्त प्रबंध किए हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्वी लद्दाख पर मौजूदा स्थिति को लेकर बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साल सितंबर से पूर्वी लद्दाख में चीन और भारत दोनों पक्षों ने सैन्य स्तर और राजनयिक स्तर पर वार्ता जारी रखी हुई है.
राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार गुप्ता के एक सवाल के जवाब पर रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि ‘हम सोशल मीडिया का सम्मान करते हैं. इसने लोगों को सशक्त बनाया है. हम लोगों के आलोचना के अधिकार का सम्मान भी करते हैं. लेकिन यदि सोशल मीडिया का उपयोग हिंसा, वैमनस्य फैलाने के लिए होता है तो कार्रवाई होगी. हमारा फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और व्हाट्सऐप से कहना है कि वह भारत में आएं तो काम करें, एफडीआई लाएं, पैसा लाएं लेकिन उन्हें भारत के संविधान का पालन करना होगा.’
राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद कांग्रेस के शक्ति सिंह गोहिल के एक सवाल का जवाब दे रहे थे. इस दौरान सदन में प्रधानमंत्री मौजूद थे. जवाब देते वक्त रविशंकर प्रसाद ने ‘मेरी सरकार’ शब्द का उपयोग किया जिसे तुरंत सुधारते हुए उन्होंने ‘हमारी सरकार’ बोला, उनके इस तरह शब्द सुधार करने पर गोहिल को मुस्कुराते देखा गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा की कार्यवाही मेे मौजूद हैं.
राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से जुड़े सवाल पूछे जा रहे हैं. महिला ए़वं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी सदन में जवाब दे रही हैं.
दिल्ली से आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में उत्तराखंड त्रासदी पर बयान दिया.
पूर्वी लद्दाख की मौजूदा स्थिति पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सुबह साढ़े 10 बजे राज्यसभा में बयान देंगे.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. सदन में भारतीय भाषाओं के मुद्दे पर चर्चा चल रही है.