Advertisement

कर्नाटक: भारत जोड़ो यात्रा के बीच डीके शिवकुमार को समन, कल ED के सामने होंगे पेश

केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार कर्नाटक में कांग्रेस की भारत यात्रा के मुख्य आयोजकों में से हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिस समय यात्रा जोर पकड़ रही है, उन्हें तलब किया गया है. उन्होंने कहा, "जब मैंने समय देने का अनुरोध किया और अगर उन्होंने नहीं दिया तो यह उत्पीड़न है.

केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार
सगाय राज/राहुल गौतम
  • बेंगलुरु,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

प्रवर्तन विभाग (ED) ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और उनके भाई व सांसद डीके सुरेश को एक बार फिर तलब किया है. जिसके बाद कर्नाटक में कांग्रेस की भारत जोड़ी यात्रा के बीच समन की टाइमिंग को लेकर डीके शिवकुमार ने ईडी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. अब वह कल शुक्रवार को ईडी के सामने पेश होंगे. डीके शिवकुमार आज रात अपने भाई डीके सुरेश के साथ दिल्ली के लिए रवाना होंगे. 

Advertisement

आजतक से बातचीत करते हुए केपीसीसी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, "मैंने उनसे बाद के लिए अनुरोध किया था, ताकि मैं बाद में उपस्थित हो सकूं. हम कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं. जब भी मुझे बुलाया गया, मैं उनके सामने उपस्थित हुआ. लेकिन फिर भी इस बार मुझे छूट नहीं दे रहे हैं. आमतौर पर जब हम समय मांगते हैं, तो वे कहते हैं कि वे समय नहीं दे सकते. मीडिया देख रहा है, आप लोग मुझे जारी समन की टाइमिंग जज कर सकते हैं."

यात्रा के आयोजकों में शामिल हैं शिवकुमार

केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार कर्नाटक में कांग्रेस की भारत यात्रा के मुख्य आयोजकों में से हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिस समय यात्रा जोर पकड़ रही है, उन्हें तलब किया गया है. उन्होंने कहा, "जब मैंने समय देने का अनुरोध किया और अगर उन्होंने नहीं दिया तो यह उत्पीड़न है. भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक में होने पर केपीसीसी अध्यक्ष के रूप में मेरी एक बड़ी जिम्मेदारी है. लेकिन वे मुझे ऐसा नहीं करने दे रहे हैं." 

Advertisement

कांग्रेस नेता ने राहत देने का किया था अनुरोध

बता दें कि ईडी ने 23 सितंबर को एक समन भेजकर डीके शिवकुमार और डीके सुरेश को 7 अक्टूबर को अपने दिल्ली कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा था. जिसके बाद दोनों ने प्रवर्तन विभाग को पत्र लिखकर इसमें राहत देते हुए अगली तारीख देने का अनुरोध किया था. क्योंकि कर्नाटक में यात्रा के आयोजन की जिम्मेदारी उनकी है. बुधवार को प्रवर्तन विभाग ने दूसरा समन भेजा और डीके बंधुओं को राहत न देते हुए हर हाल में 7 अक्टूबर को पूछताछ में शामिल होने के लिए सूचित किया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement