Advertisement

शिक्षा भर्ती घोटालाः BJP का TMC पर हमला, कहा- पश्चिम बंगाल में सरकारी पैसे की लूट

पश्चिम बंगाल में शिक्षा भर्ती घोटाले में जहां ईडी ने ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं बीजेपी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में सरकारी पैसे की लूट हो रही है. जांच एजेंसियों को बदनाम किया जा रहा है. साथ ही कहा कि चोर मचा रहे हैं शोर, ये शोर इसलिए मचाया जा रहा है ताकि चोरी का साक्ष्य लोगों तक न पहुंचे.

बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर
श्रेया चटर्जी/अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 23 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST
  • ईडी ने आज मंत्री पार्थ को गिरफ्तार किया
  • अर्पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

पश्चिम बंगाल में शिक्षा भर्ती घोटाले में ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी को ED ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही उनकी करीबी माने जाने वालीं अर्पिता मुखर्जी को भी हिरासत में लिया गया है. ईडी उनसे लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं बीजेपी ने इस मामले में ममता सरकार पर हमला किया है. बीजेपी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चोर मचा रहे हैं शोर.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि बंगाल में सरकारी पैसे की लूट मची हुई है. बंगाल में एजेंसियां भ्रष्टाचार को उजागर कर रही हैं, लेकिन उन पर लंबे समय से आरोप लगाए जा रहे थे. साथ ही कहा कि ममता बनर्जी मल्टी पार्टी कैंपन करके एजेंसियों को बदनाम करने की कोशिश कर रही थीं. उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा था. इतना ही नहीं, इस पूरे खेल को छुपाने की कोशिश की जा रही थी. 

राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि ईडी ने चाहे पंजाब, महाराष्ट्र और केरल में कार्रवाई की हो, ये सभी लोग जूलूस के साथ निकलने हैं, जबकि केंद्र सरकार ने एजेंसी को इंडिपेंडेंट रखा है. इन्हें सशक्त किया है. राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि टीएमसी ने इस ममले में चुप्पी साथ ली है. साथ ही कहा कि 21 करोड़ की बरामदगी सरकार की मिलीभगत पर सवाल खड़े करती है.

Advertisement

राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि बंगाल में चोर मचा रहे हैं शोर. दरअसल ये शोर इसलिए मचाया जा रहा है कि उनकी चोरी का एविडेंस लोगों तक न पहुंचे. साथ ही जांच एजेंसियों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. 

जानकारी के मुताबिक आज अर्पिता के घर पर शनिवार को भी नोटों की गिनती जारी है. उनके घर पर नोट गिनने की दो और मशीनें लाई गई हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि घर से और भी नकदी बरामद हो सकती है.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement