Live Updates: कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की रविवार को करीब पांच घंटे तक दिल्ली में बैठक हुई. कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि सबने एक साथ सोनिया गांधी के नेतृत्व में ही पार्टी को आगे बढ़ने पर हामी भरी है. इसके अलावा कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम सभी को सोनिया गांधी के नेतृत्व पर भरोसा है. हालांकि बैठक के बाद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता चाहता है कि राहुल गांधी उनका नेतृत्व करें, लेकिन कांग्रेस का अध्यक्ष 20 अगस्त को होने वाले पार्टी के अगले चुनाव में चुना जाएगा. राजनीति से जुड़े हर अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन पर कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की रविवार को दिल्ली में बैठक हुई. कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि सबने एक साथ सोनिया गांधी के नेतृत्व में ही पार्टी को आगे बढ़ने पर हामी भरी है. इसके अलावा कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा कि हम सभी को सोनिया गांधी के नेतृत्व पर भरोसा है.
कांग्रेस में बदलाव को लेकर फिर से मांग उठने लगी है. इसी सिलसिले में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार भी कहा कि राहुल गांधी को तुरंत पूर्णकालिक भूमिका में कांग्रेस अध्यक्ष पद ग्रहण करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरे जैसे करोड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की यही कामना है. कुछ देर पहले ही कांग्रेस नेता शशि थरूर ने जी-23 के सदस्यों द्वारा दो साल पहले लिखे एक पत्र साझा कर कहा है कि पत्र में सभी सदस्यों ने संगठन बदलाव की मांग की थी ताकि चीजें बेहतर हों, लेकिन तब से ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है.
पंजाब के सीएम की कुर्सी संभालने जा रहे भगवंत मान कल लोकसभा सदस्य के पद से इस्तीफा दे देंगे. आज भगवंत मान दिल्ली पहुंच रहे हैं. 16 मार्च को वो सीएम पद की शपथ ग्रहण करेंगे.
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन पर कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक चल रही है. वहीं इस बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने जी-23 के सदस्यों द्वारा दो साल पहले लिखे एक पत्र को साझा कर दिया. उन्होंने कहा कि इस पत्र में सभी सदस्यों ने संगठन बदलाव की मांग की थी ताकि चीजें बेहतर हों, लेकिन तब से ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. दो दिन पहले भी उन्होंने ट्वीट कर सांगठनिक नेतृत्व में सुधार करने की बात कही थीं.
उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ आज (13 मार्च) दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि उनके बीच नई सरकार के गठन पर चर्चा हो सकती है. योगी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करेंगे.
दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है. बैठक की अध्यक्षता पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कर रही हैं. इस बैठक में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली करारी शिकस्त को लेकर मंथन होना है.
दिल्ली CM और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरी दुनिया को ये यकीन नहीं हो रहा कि पंजाब में इतना बड़ा इंकलाब आ गया है कि सब हार गए. ये बहुत बड़ा इंकलाब है और ये पंजाब के लोग ही कर सकते थे पूरी दुनिया में और किसी में इतनी ताकत नहीं थी. कई सालों के बाद आज पंजाब के लोगों को एक ईमानदार मुख्यमंत्री मिला है. अब ईमानदार सरकार बनेगी,
प्रचंड जीत के बाद अमृतसर मेगा रोड शो में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के लोगों ने कमाल कर दिया है. अब पंजाब का विकास ही विकास होगा. आम आदमी पार्टी ने जो वादा किया है, वो सभी पूरे होंगे. किसी में वक्त लगेगा तो कोई जल्द पूरे हो जाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि हमारे विधायक इधर-उधर करेंगे तो उन्हें बख्शेंगे नहीं.
पंजाब में 16 मार्च को सिर्फ भगवंत मान CM पद की शपथ लेंगे. कैबिनेट के लिए चुने जाने वाले मंत्री 16 मार्च के दिन शपथ नहीं लेंगे. उन्हें बाद शपथ दिलाई जाएगी.
अमृतसर में आम आदमी पार्टी की ओर से विजय जुलूस निकाला जा रहा है. इस विजय जुलूस की अगुवाई पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और सीएम उम्मीदवार भगवंत मान कर रहे हैं. इसमें भारी भीड़ उमड़ी है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव में टीएमसी के उम्मीदवार होंगे. इसका ऐलान खुद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया है. वहीं, बालीगंज विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए टीएमसी ने बाबुल सुप्रियो को अपना चेहरा बनाया है. बता दें कि बंगाल में एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर 12 अप्रैल को उपचुनाव होना है. इसमें बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट भी शामिल है, जो बाबुल सुप्रियो की वजह से खाली हुई है. पिछले साल बाबुल सुप्रियो ने अपनी लोकसभा सीट आसनसोल से इस्तीफा दे दिया था.
प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अमृतसर पहुंचे हैं. थोड़ी देर में वो हरमंदिर साहिब में दर्शन करेंगे. उनके साथ भावी सीएम भगवंत मान भी हैं. आज यहां विजय जूलुस निकाला जाएगा.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. वहीं, कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में भी पार्टी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. जिले की एक भी सीट पर पार्टी को जीत नहीं मिली. इस बीच रायबरेली कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सभी सीटों पर हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा- 'सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी में मेरी पूरी आस्था है. भविष्य में उनके निर्देशन में एक वफादार कार्यकर्ता के रूप में कार्य करता रहूंगा क्योंकि गांधी परिवार देश की एक बड़ी आशा है और अंतिम सांस तक कांग्रेस की विचार धारा को सकारात्मक रूप से आगे बढ़ाते रहूंगा.'
पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) को प्रचंड बहुमत मिलते ही गैर कानूनी माइनिंग पर बड़ी कार्रवाई हुई है. पठानकोट के सुजानपुर में कांग्रेस के नए विधायक नरेश पुरी के करीबी पार्षद अमित शर्मा मिततु के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. माइनिंग विभाग की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव के दौरान अवैध खनन को अहम मुद्दा बनाया था. अब प्रचंड जनादेश के बाद अवैध खनन को लेकर एक्शन शुरू हुआ है. पंजाब में कांग्रेस की हार का एक बड़ा कारण अवैध खनन का मुद्दा भी माना जा रहा है.
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में करारी शिकस्त के बाद आज कांग्रेस ने वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई है. शाम 4 बजे से सीडब्ल्यूसी की इस बैठक में पांच राज्यों में पार्टी की चुनावी हार पर मंथन किया जाएगा. इससे पहले सीपीपी अध्यक्षा सोनिया गांधी ने सुबह 10:30 बजे 10 जनपथ पर कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक की.
कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पार्टी की ओर से कह चुके हैं कि 5 राज्यों में चुनाव परिणाम कांग्रेस पार्टी की उम्मीद के उलट रहे हैं. हमें उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में बेहतर परिणामों की अपेक्षा थी, लेकिन पार्टी नेता स्वीकार करते हैं कि हम जनता का आशीर्वाद प्राप्त करने में असफल रहे.