Advertisement

UP Election Result: यूपी में हार के बाद मायावती ने लोकसभा में बदला BSP का नेता

UP Election Result: 403 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाली बहुजन समाज पार्टी के खाते में इस बार महज एक सीट आई है. इस हार के बाद अब पार्टी सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा में नेता बदल दिया है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा में अपना नेता बदल दिया है (फाइल फोटो) बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा में अपना नेता बदल दिया है (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST
  • बसपा के खाते में सिर्फ एक सीट आई थी
  • मायावती ने रितेश पांडेय को हटा दिया है

UP Election Result: उत्तर प्रदेश में इस बार बहुजन समाज पार्टी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. बसपा के खाते में सिर्फ एक सीट ही आई थी. यूपी चुनाव में हार के बाद अब पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा में अपना नेता बदल दिया है. 

मायावती ने अम्बेडकर नगर से सांसद रितेश पाण्डेय को लोकसभा में पार्टी के नेता के पद से हटा दिया गया है.पांडेय की जगह गिरीश चंद्र जाटव को पार्टी का लोकसभा में नया नेता बनाया है. मायावती ने नेता बदलने का फैसला करते हुए राम शिरोमणि वर्मा को उपनेता बनाया है. वहीं संगीता आजाद को चीफ व्हिप बनाया गया है.

Advertisement

रितेश पांडेय के पिता राकेश पांडेय सपा से विधायक चुने गए हैं. बता दें कि पहले भी बहुजन समाज पार्ट लोकसभा में अपना नेता बदल चुकी है. इससे पहले कुंवर दानिश अली और श्याम सिंह यादव को लोकसभा में बीएसपी का नेता बनाया जा चुका है.

बता दें कि गिरीश चंद्र जाटव बिजनौर के नगीना से लोकसभा सदस्य हैं. जबकि संगीता आजाद को चीफ व्हिप बनाया गया है, इससे पहले गिरीश चंद्र जाटव पार्टी के चीफ व्हिप थे.

चुनाव में मिली हार के बाद मायावती (Mayawati) ने कहा था कि मुस्लिम समाज ने सही विकल्प चुनने में भूल की है. इसका फायदा उठाकर भाजपा दोबारा सत्ता में आ गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement