Advertisement

'पूरी कैबिनेट रघुराम राजन की नहीं कर सकती बराबरी', कांग्रेस ने RBI के पूर्व गवर्नर का किया बचाव

आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन एक बार फिर बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. इस बार वे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के चलते बीजेपी के विरोध का सामना कर रहा हैं. हालांकि कांग्रेस भी उनके बचाव में उतर आई है. कांग्रेस ने दावा किया कि मौजूदा कैबिनेट में रघुराम राजन की बराबरी करने की क्षमता नहीं है.

सवाई माधोपुर के भाड़ोति गांव में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए रघुराम राजन सवाई माधोपुर के भाड़ोति गांव में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए रघुराम राजन
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में आज सवाई माधोपुर के भाड़ोति गांव से शुरू हुई. यात्रा में राहुल गांधी के साथ आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी शामिल हुए. बीजेपी अब इसको लेकर हमलावर है. बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि राजन, कांग्रेस के नियुक्त किए हुए शख्स थे, जिन्होंने अपना कर्ज उतारा है. रघुराम राजन खुद को मनमोहन सिंह के तौर पर देखते हैं, किसी खास एजेंडे के तहत यह कवायद अवसरवादी है.

Advertisement

वहीं अब बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- मुझे नहीं पता कि अमित मालवीय क्या दिखना चाहते हैं. बस मैं इतना जानता हूं कि पूरा मंत्रिमंडल रघुराम राजन की क्षमता की बराबरी नहीं कर सकता. अगर उन्होंने डॉ. राजन से सलाह ली होती तो यकीन मानिए देश की अर्थव्यवस्था इस संकट से बच जाती.

बीजेपी औसत दर्जे की सरकार: पवन खेड़ा

एआईसीसी प्रभारी पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी क्यों परेशान है? वे उनकी सेवाएं ले सकते थे, जब डिमोनेटाइजेशन हुआ तब उन्होंने उनकी सलाह क्यों नहीं ली? बीजेपी औसत दर्जे की सरकार है.

BJP भूल जाती है कि आठ साल से वह सरकार में है, डिमोनेटाइजेशन क्या डॉ. रघुराम राजन से पूछकर किया था? आज रघराम राजनजी आए हैं. कई लोग- बड़े पत्रकार, लेखक, कलाकार भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होना चाहते हैं.

Advertisement

कांग्रेस ने ट्विटर पर शेयर की राजन की फोटो

कांग्रेस ने राहुल गांधी के साथ RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की हैं. इसके साथ ही कांग्रेस ने कैप्शन लिखा -'नफरत के खिलाफ देश जोड़ने के लिए खड़े होने वालों की बढ़ती संख्या बताती है कि हम कामयाब होंगे.'

उदारवादियों ने राजन को महिमामंडित किया

बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने कहा कि रघुराम राजन राहुल गांधी की यात्रा में उस वंश का अपना कर्ज चुकाने के लिए शामिल हुए, जिसने उन्हें गवर्नर बनाया था. रघुराम राजन को उदारवादियों द्वारा एक महान अर्थशास्त्री के रूप में महिमामंडित किया गया था, लेकिन वह नकली गांधी के दरबार के सिर्फ एक रत्न निकले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement