Advertisement

ERCP के मुद्दे पर Madhya Pradesh और Rajasthan के CM के बीच हुई हाई लेवल मीटिंग

राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के बीच रविवार को ERCP के मुद्दे को लेकर उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस दौरान राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा,'राजस्थान और मध्य प्रदेश के लिए यह बहुत आवश्यक योजना है.'

मोहन यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत और भजनलाल शर्मा. मोहन यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत और भजनलाल शर्मा.
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 29 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ERCP के मुद्दे पर रविवार को उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक के बाद दोनों ने जताया कि जल्द ही ईआरसीपी को लागू किया जाएगा. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार बनने के बाद इस बारे में लगातार बात चल रही थी.

भजनलाल शर्मा ने कहा,'राजस्थान और मध्य प्रदेश के लिए यह बहुत आवश्यक योजना है. 2013 में हमारी सरकार आई और इसका डीपीआर बनाने का काम शुरू हुआ. उसके बाद दोनों जगह पर अलग-अलग पार्टी की सरकारी बनती रही. इच्छा शक्ति होती तो यह काम जरुर पूरा होता, लेकिन उन्होंने इस मामले में केवल राजनीति की. इस योजना के तहत राजस्थान के 13 जिलों को ईआरसीपी से पानी मिलेगा.'

Advertisement

13 जिलों में थी पेयजल की समस्या

राजस्थान के सीएम ने आगे कहा कि उद्योगों के साथ वन क्षेत्र को भी इस योजना से लाभ मिलेगा. इन 13 जिलों में जो पेयजल की समस्या थी, उसका समाधान होने वाला है. निश्चित रूप से जल्द ही इस योजना को परिणीति पर पहुंचाया जाएगा. आज कुछ मुद्दे हैं, उनका भी समावेश होगा. लंबे समय से लोग कह रहे थे कि पानी मिलना चाहिए वह जल्द मिलेगा. बता दें कि ईआरसीपी का मुद्दा राजस्थान की राजनीति में लंबे समय से चला आ रहा था, जिसको लेकर कई बार अशोक गहलोत की पूर्व की कांग्रेस सरकार ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया था. 

कांग्रेस की सरकार पर लागाय आरोप

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के समय नदी जोड़ो अभियान शुरू हुआ. काली सिंधु पार्वती और चंबल हमसे सटी हुई नदियां हैं. इन नदियों का दोनों राज्यों को लाभ मिलता आया है. लेकिन केंद्र में कांग्रेस की सरकार ने इस प्रोजेक्ट को रोक दिया. इस योजना से भिंड, मुरैना, शिवपुरी, ग्वालियर, उज्जैन और देवास को पानी मिलेगा. इस समस्या के सुलझने से पर्यटन सहित कई क्षेत्रों में लाभ होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement