Advertisement

आजादी का अमृत महोत्सव: नेहरू की तस्वीर गायब होने पर राहुल बोले- लोगों के दिल से कैसे निकालोगे?

लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने कहा कि कोई भी देश स्वतंत्रता संघर्ष का उल्लेख करने वाली वेबसाइट से अपने पहले प्रधानमंत्री की तस्वीर नहीं हटायेगा, लेकिन यहां पर किया गया, जो बहुत ही 'तुच्छ' और 'अन्यायपूर्ण' है.

'आजादी का अमृत महोत्सव' समारोह से नेहरू की तस्वीर गायब (ichr से ली गई फोटो) 'आजादी का अमृत महोत्सव' समारोह से नेहरू की तस्वीर गायब (ichr से ली गई फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST
  • नेहरू की तस्वीर हटाए जाने को लेकर बवाल
  • कांग्रेस समेत अन्य दलों ने भी किया विरोध
  • आईसीएचआर की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं

भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद (आईसीएचआर) द्वारा 'आजादी के अमृत महोत्सव' समारोह से देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर हटाये जाने को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद (आईसीएचआर) की ओर से 'आजादी के अमृत महोत्सव' समारोह से देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर हटाये जाने को लेकर शनिवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि 'देश के प्यारे पंडित नेहरू' को लोगों के दिल से कैसे निकला जा सकेगा. उन्होंने फेसबुक पर नेहरू के जीवन से जुड़ी कई तस्वीरें साझा करते हुए कहा, 'देश के प्यारे पंडित नेहरू को लोगों के दिल से कैसे निकालोगे?'

Advertisement

कांग्रेस समेत कई अन्य दलों के नेताओं ने भी समारोह से देश के प्रथम प्रधानमंत्री की तस्वीर हटाये जाने को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है. कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने आईसीएचआर की वेबसाइट पर 'आजादी के अमृत महोत्सव' से जुड़ी तस्वीरों का स्क्रीनशॉट अपने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है. इस तस्वीर में महात्मा गांधी, सरदर वल्लभभाई पटेल, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, राजेंद्र प्रसाद, भगत सिंह, मदनमोहन मालवीय और वीर सावरकर के चित्र हैं, लेकिन नेहरू की तस्वीर गायब है.

हालांकि इस मामले को लेकर आईसीएचआर की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें, 'आजादी का अमृत महोत्सव' देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने आईसीएचआर के इस कदम को 'भद्दा' करार दिया.

Advertisement

लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने कहा कि कोई भी देश स्वतंत्रता संघर्ष का उल्लेख करने वाली वेबसाइट से अपने पहले प्रधानमंत्री की तस्वीर नहीं हटायेगा, लेकिन यहां पर किया गया, जो बहुत ही 'तुच्छ' और 'अन्यायपूर्ण' है. कांग्रेस प्रवक्ता गौरव गोगोई ने लिखा, "कौन सा दूसरा ऐसा देश होगा जो आजादी की लड़ाई से जुड़ी वेबसाइट से देश के पहले प्रमुख को हटा देगा. आईसीएचआर का पंडित नेहरू और अबुल कलाम आजाद की तस्वीरों को हटाना, छोटी सोच और अन्याय है. भारत ये नहीं भूलेगा कि आरएसएस ने आजादी की लड़ाई से दूर रहने का फैसला किया था."

और पढ़ें- स्वतंत्रता दिवसः लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने बापू, नेहरू और नेताजी के साथ इन्हें किया याद

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि आईसीएचआर ने पंडित नेहरू की तस्वीर हटाकर खुद को कलंकित किया है. शशि थरूर ने ट्वीट किया, "ये सिर्फ निंदनीय नहीं, बल्कि अनैतिहासिक यानी के इतिहास के विरुद्ध भी है कि आजादी का जश्न भारतीय आजादी की महत्वपूर्ण आवाज रहे जवाहरलाल नेहरू को हटाकर मनाया जाए. एक बार फिर, आईसीएचआर ने खुद का नाम खराब किया है. ये एक आदत बनती जा रही है!"

पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने ट्वीट किया, ''नेहरू जी की फ़ोटो हटाने से क्या खुद का क़द बढ़ जाएगा? बौना, बौना ही रहेगा.''

Advertisement

वहीं शिवसेना नेता और राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि अगर आप स्वतंत्र भारत के निर्माण में दूसरों की भूमिका को कम करते हैं तो आप कभी भी बड़े नहीं दिख सकते. साथ ही कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव तभी मनाया जा सकता है जब ये सभी की भूमिका को स्वीकार करे. भारत के पहले प्रधानमंत्री को हटाकर आईसीएचआर अपनी क्षुद्रता और असुरक्षा को दर्शाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement