Advertisement

Exit Poll: यूपी में किसे ताज, पंजाब-उत्तराखंड में किसका होगा राज? पढ़ें- एग्जिट पोल की 10 बड़ी बातें

Exit Poll 2022: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब 10 मार्च को नतीजों का इंतजार है. इससे पहले आए एग्जिट पोल ने नतीजों की एक रूपरेखा तैयार कर दी है. यूपी में एक बार फिर बीजेपी वापसी करती नजर आ रही है तो कांग्रेस के लिए पंजाब और उत्तराखंड से भी बुरी खबर आ रही है.

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST
  • पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे
  • नतीजों से पहले इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल आया

Exit Poll 2022: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की वोटिंग पूरी हो चुकी है. इसके तुरंत बाद आए एग्जिट पोल्स (India Today Axis My India Exit Poll) ने नतीजों का मोटा-मोटा अनुमान भी आ गया है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर में जहां बीजेपी वापसी करती दिख रही है, वहीं पंजाब और गोवा में उलटफेर हो सकता है.

आजतक के एग्जिट पोल (Aajtak Exit Poll 2022) के हिसाब से उत्तर प्रदेश में बीजेपी दोबारा 300 पार सीटों का लक्ष्य हासिल कर सकती है वहीं उत्तराखंड में आराम से इस बार भी सरकार बना सकती है, इसके अलावा मणिपुर में उसे साल 2017 के मुकाबले फायदा होता दिख रहा है. एग्जिट पोल्स की मानें तो कांग्रेस यूपी में कुछ खास नहीं कर पाएगी, साथ ही पंजाब में भी उसको सत्ता गंवानी पड़ सकती है.

Advertisement

एग्जिट पोल की 10 बड़ी बातें

1. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बीजेपी गठबंधन को 288-326 सीट मिल सकती है. वहीं सपा गठबंधन को 71-101, बीएसपी को 03-09, कांग्रेस 01-03 सीट हासिल कर सकती है. बता दें कि बीजेपी ने अपना दल (एस) और निषाद पार्टी के साथ गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ा. वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य में जातीय आधार वाले छोटे दलों के साथ मिलकर चुनावी जंग लड़ी. सपा ने यूपी में आरएलडी, सुभासपा, प्रसपा, जनवादी पार्टी, महान दल सहित करीब एक दर्जन छोटे दलों से गठबंधन किया था.

2. बीजेपी को उन सीटों पर भी फायदा होता दिख रहा है जहां उसके खिलाफ माहौल माना जा रहा था. जैसे चुनाव का पहला चरण (58 सीट). इस चरण की सीटों पर किसान आंदोलन का असर था. बावजूद इसके, यहां बीजेपी को 49, सपा को 8 और बीएसपी को 1 सीट मिलने का अनुमान है. इसी तरह चौथे चरण में भी बीजेपी आगे दिख रही है. जबकि यहां लखीमपुर खीरी और उसके आसपास की सीटों पर वोटिंग थी. लखीमपुर में किसानों पर गाड़ी चढ़ाने वाली घटना हुई थी. बावजूद इसके एग्जिट पोल में बीजेपी को 55, सपा को 3 और बसपा को 1 सीट मिली है.

Advertisement

3. पंजाब की बात करें तो यहां आम आदमी पार्टी (AAP) कमाल कर सकती है. एग्जिट पोल में कांग्रेस, अकाली गठबंधन और बीजेपी तीनों को झटका लगता दिख रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक, AAP को 76-90, कांग्रेस को 19-31, अकाली-बसपा गठबंधन को 7-11, बीजेपी गठबंधन (अमरिंदर सिंह की पार्टी समेत) को 1-4 सीट मिलती दिख रही हैं.

यह भी पढ़ें - Exit Poll: पंजाब के सबसे बड़े क्षेत्र मालवा में हुआ सबसे बड़ा 'खेला', भगवंत मान ने बदले समीकरण

4. मालवा (69 सीट) और मांझा (25 सीट) में पर्रिवर्तन लहर दिख सकती है. वहीं दोआबा (23 सीट) में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है.

5. एग्जिट पोल्स के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह की PLC पार्टी चुनाव में कुछ खास नहीं कर पाई है. इतना ही नहीं पटियाला से उनका चुनाव जीतना भी बहुत मुश्किल लग रहा है.

6. उत्तराखंड में इस बार इतिहास बदल सकता है. एग्जिट पोल के मुताबिक, यहां बीजेपी फिर सरकार बना सकती है. आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक सत्ताधारी बीजेपी को 44 फीसदी वोट शेयर के साथ 36 से 46 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं, विपक्षी कांग्रेस को 40 फीसदी वोट शेयर के साथ 20 से 30, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को छह फीसदी वोट शेयर के साथ दो से चार सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

Advertisement

7. महिला वोटर्स चुनावी नतीजों में बड़ा असर डाल सकती हैं. एग्जिट पोल की मानें तो 46 फीसदी महिलाओं ने बीजेपी और 38 फीसदी ने कांग्रेस को वोट दिया है. बीजेपी को वोट क्यों दिया? यह सवाल पूछने पर महिलाओं ने जवाब दिया कि 'मोदी' इसकी वजह थे.

8. गोवा की बात करें तो यहां बीजेपी की राह आसान नहीं होगी. एग्जिट पोल के मुताबिक, गोवा में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. वहीं आम आदमी पार्टी और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस कुछ खास असर नहीं डालेंगी. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक, गोवा में कांग्रेस के हिस्से 15 से 20 सीटें आ सकती हैं. वहीं बराबर की टक्कर देते हुए बीजेपी 14 से 18 सीटों पर कब्जा जमा सकती है. ऐसे में अगर किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता तो छोटे दल किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं. बता दें कि गोवा में कुल 79.61% मतदान हुआ था.

9. बीजेपी के खिलाफ गोवा में माहौल बना हुआ है. लेकिन एंटी बीजेपी वोट कांग्रेस, AAP, TMC+MGP में बंट गया जिससे उसका नुकसान कम हो गया. गोवा में AAP का वोट शेयर बढ़ रहा है, लेकिन हो सकता है कि वह एक भी सीट ना जीते.

10. मणिपुर में बीजेपी फिर सरकार बना सकती है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पो के अनुसार मणिपुर में इस बार 33-43 सीटों के साथ बीजेपी जीत का परचम लहरा सकती है. वहीं केवल 4-8 सीटों पर सिमटकर कांग्रेस का हाल बेहाल होने वाला है. एनपीएफ 16% वोट के साथ 4-8 सीटें हासिल करेगी और एनपीपी भी 8% वोट के साथ 4-8 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement