Advertisement

Poll of Polls: मध्य प्रदेश में टक्कर, राजस्थान में कायम रहेगा रिवाज! जानें छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में किसकी सरकार

Exit Poll Results 2023: पांच राज्यों के एग्जिट पोल आ गए हैं. India Today Axis My India के मुताबिक, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में सरकार रिपीट हो सकती है. वहीं तेलंगाना और मिजोरम में उलटफेर हो सकता है. यहां पढ़ें दूसरे बड़े एग्जिट पोल्स के अनुमान.

पांच राज्यों के एग्जिट पोल आ गए हैं पांच राज्यों के एग्जिट पोल आ गए हैं
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:23 AM IST

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल आ गए हैं. 'इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया' के हिसाब से तीन राज्य (राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश) ऐसे हैं जहां सरकार रिपीट होती दिख रही है. वहीं तेलंगाना और मिजोरम में मौजूदा सरकार को झटका लग सकता है. लेकिन पोल ऑफ पोल्स की तरफ देखें तो स्थिति दूसरी है.

'पोल ऑफ पोल्स' में हमने अलग-अलग राज्यों पर अलग-अलग एजेंसियों द्वारा किए गए पोल्स देखे. इनके मुताबिक, मध्य प्रदेश में कांग्रेस-बीजेपी की कांटे की टक्कर है. वहीं छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बन रही है. इसके अलावा राजस्थान में बीजेपी तो मिजोरम में नई पार्टी ZPM परचम बुलंद करने वाली है.

Advertisement

सबसे पहले बात करते हैं 'इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया' एग्जिट पोल की. इसके मुताबिक, शिवराज सिंह चौहान के साथ बीजेपी फिर से मध्य प्रदेश में तमाम दावों, रुझानों को खारिज करते हुए सरकार बना सकती है. वहीं राजस्थान में हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन का जो रिवाज रहा है, उसे कांग्रेस बदलती दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक, राजस्थान में भले ही कांटे की टक्कर हो लेकिन कांग्रेस का हाथ ऊपर है.

अब आपको राज्य दर राज्य दिखाते हैं कि 'इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया' के साथ-साथ दूसरे एग्जिट पोल चुनाव नतीजों को लेकर क्या भविष्यवाणी कर रहे हैं.

पढ़ें - गहलोत-बघेल हों या शिवराज... आजतक के एग्जिट पोल में तीनों बच गए

सबसे पहले बात करते हैं मध्य प्रदेश की. हमारे India Today Axis My India Exit Poll में मध्य प्रदेश के अंदर बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. यहां बीजेपी को 140-162 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 68-90 सीट मिलने के आसार हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में कुल सीट 230 हैं. यहां बहुमत का आंकड़ा 116 है.

Advertisement

मध्य प्रदेश के कुल छह एग्जिट पोल्स में तीन में बीजेपी तो तीन में कांग्रेस आगे दिख रही है.

जन की बात सर्वे में बीजेपी को 100-123 सीट, कांग्रेस को 102-125 मिलती दिख रही हैं.

Polstrat कहता है कि बीजेपी को 106-116 सीट मिल जाएंगी. वहीं कांग्रेस 111-121 सीटों के साथ बड़ी पार्टी बन सकती है. 

Today's Chanakya के मुताबिक, बीजेपी 139-163 सीटों के साथ सरकार बना सकती है. वहीं कांग्रेस 62-86 सीट पर सिमट सकती है.

दूसरी तरफ C Voter कहता है कि  बीजेपी 88-112 पर रहेगी. वहीं कांग्रेस 113-137 सीटों के साथ सरकार बना सकती है. 

तेलंगाना में KCR नहीं लगा पाएंगे हैट्रिक?

तेलंगाना में कुल 119 विधानसभा सीट हैं. यहां बहुमत का आंकड़ा 60 है. Polstrat एग्जिट पोल के मुताबिक, यहां किसी को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. सत्ताधारी BRS को यहां 48-58 सीट, कांग्रेस को 49-56, बीजेपी को 5-10 सीट मिल सकती हैं. 

तेलंगाना के कुल तीन सर्वे में कांग्रेस को बढ़त है.

Today's Chanakya में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. इसमें BRS को 24-42, कांग्रेस को 62-80, बीजेपी को 2-12 सीट का अनुमान है.

इसके अलावा Jan Ki Baat ने BRS को 40-55, कांग्रेस को 48-64, बीजेपी को 7-13 सीट का अनुमान जताया है.

Advertisement

राजस्थान में बीजेपी आगे

राजस्थान में कुल विधानसभा सीट 200 हैं. यहां श्रीगंगानगर जिले की करणपुर सीट पर चुनाव टल गया था. अब 199 सीट पर मतदान हुआ था, यहां बहुमत का आंकड़ा 101 है.

राजस्थान में चार एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी जबकि 2 एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस की सरकार बन सकती है.

यहां हमारा India Today Axis My India का एग्जिट पोल कहता है कि कांग्रेस को 86-106, बीजेपी को 80-100 और अन्य के खाते में 9-18 सीट जा सकती हैं. मतलब कांग्रेस राजस्थान में वापसी कर सकती है.

Jan Ki Baat के हिसाब से कांग्रेस को 62-85, बीजेपी को 100-122 सीट मिल सकती हैं.

Polstrat के मुताबिक, कांग्रेस को 90-100, बीजेपी को 100-110 सीट मिल सकती हैं. मतलब बीजेपी और कांग्रेस में टक्कर है.

Today's Chanakya की बात करें तो यह कांग्रेस को 89-113 सीट दे रहा है. वहीं बीजेपी को 77-101 सीट मिलने का अनुमान है.

C Voter कहता है कि कांग्रेस को 71-91 तो बीजेपी को 94-114 सीट मिल सकती है.

छत्तीसगढ़ में फिर 'काका' सरकार?

छत्तीसगढ़ में कुल 90 सीट हैं. यहां बहुमत का आंकड़ा 46 है. यहां कांग्रेस नंबर्स में बीजेपी से एक कदम आगे दिख रही है. ऐसे में भूपेश बघेल फिर सीएम बन सकते हैं.

Advertisement

छत्तीसगढ़ के सभी छह सर्वे में कांग्रेस को बढ़त दिखाई जा रही है.

India Today Axis My India का अनुमान है कि कांग्रेस को यहां 40-50 सीट मिल सकती हैं. वहीं बीजेपी को 36-46 का अनुमान जताया गया है.

Jan Ki Baat के मुताबिक, कांग्रेस को 42-53, बीजेपी को 34-45 सीट मिल सकती हैं.

C Voter कहता है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 41-53, बीजेपी को 36-48 सीट मिल सकती हैं.

Today's Chanakya के मुताबिक, कांग्रेस यहां 49-65, बीजेपी को 25-41 सीट जीत सकती है.

वहीं Polstrat का सर्वे कहता है कि कांग्रेस 40-50, बीजेपी 35-45 पर विजयी हो सकती है.

मिजोरम में चौंकाएगी नई पार्टी!

मिजोरम में फिलहाल MNF पार्टी की सरकार है. यहां कुल सीट 40 हैं. सरकार बनाने के लिए 21 सीटों की जरूरत होती है.

मिजोरम के तीन एग्जिट पोल्स में नई पार्टी ZPM को बढ़त है.

हमारा India Today Axis My India एग्जिट पोल कहता है कि राज्य में सीएम जोरमथंगा की पार्टी बुरी तरह हारने वाली है वहीं नई पार्टी ZPM कमाल दिखाएगी.

सर्वे के मुताबिक, MNF 3-7, कांग्रेस 2-4, ZPM 28-35 और बीजेपी 0-2 सीट जीत सकती है.

Jan Ki Baat के मुताबिक, MNF 10-14, कांग्रेस को 5-9, ZPM को 15-25, बीजेपी को 0-2 सीट मिल सकती है.

Advertisement

C Voter का सर्वे कहता है कि MNF 15-21 सीट जीत सकती है. वहीं कांग्रे 2-8, ZPM 12-18, बीजेपी 0 पर रहने का अनुमान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement