Advertisement

फेसबुक विवाद: बीजेपी का थरूर पर निशाना, कांग्रेस के खिलाफ हल्ला बोल

कमेटी के चेयरमैन शशि थरूर पर तंज कसते हुए बीजेपी सांसदों ने कहा कि पिछले एक साल से कमेटी ने कोई भी रिपोर्ट संसद में पेश नहीं की है जो नियमों के खिलाफ है. सूत्रों के मुताबिक एक सांसद बोले, 'यह कमेटी शोबाजी के लिए नहीं बनी. ना तो इसका काम खबर में बने रहने के लिए उससे जुड़ी हस्तियों को बुलाना है. इसके उलट कमेटी का काम पूरी रिपोर्ट तैयार करना है जिसको करने में कमेटी असमर्थ रही है.

शशि थरूर शशि थरूर
मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST
  • कमेटी के चेयरमैन शशि थरूर पर तंज
  • कमेटी ने कोई भी रिपोर्ट संसद में पेश नहीं की
  • कांग्रेस पर फेसबुक के साथ मिलीभगत का आरोप

पिछले कुछ दिनों से फेसबुक को लेकर घेरे में आई भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की संसदीय स्थाई कमेटी में उल्टा कांग्रेस और फेसबुक पर हल्ला बोल दिया है. बीजेपी सांसदों ने कमेटी के चेयरमैन पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले 1 साल में कमेटी ने एक भी रिपोर्ट सबमिट नहीं की है.

शोबाजी करना हमारा काम नहीं

Advertisement

कमेटी के चेयरमैन शशि थरूर पर तंज कसते हुए बीजेपी सांसदों ने कहा कि पिछले एक साल से कमेटी ने कोई भी रिपोर्ट संसद में पेश नहीं की है जो नियमों के खिलाफ है. सूत्रों के मुताबिक एक सांसद बोले, 'यह कमेटी शोबाजी के लिए नहीं बनी. ना तो इसका काम खबर में बने रहने के लिए उससे जुड़ी हस्तियों को बुलाना है. इसके उलट कमेटी का काम पूरी रिपोर्ट तैयार करना है जिसको करने में कमेटी असमर्थ रही है. 

फेसबुक का कांग्रेस कनेक्शन

दरअसल बीजेपी अपनी तैयारी करके आई थी और  उसने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर ही फेसबुक के साथ  मिलीभगत का आरोप लगा दिया. बीजेपी सांसदों ने बैठक में कांग्रेस और फेसबुक के बीच के रिश्ते को लेकर सबूत के तौर पर कई लोगों के नाम दिए जो फेसबुक की मैनेजमेंट में हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने कहा कि फेसबुक का फैक्ट चेक करने वाले  8 संगठन खुद ही लेफ्ट और कांग्रेस मानसिकता वाले हैं. उदाहरण के तौर पर बीजेपी ने सोनिया गांधी के दिल्ली दंगों के दौरान हुए 'आर पार की लड़ाई' के भाषण को लेकर फेसबुक को शिकायत दर्ज की थी मगर फेसबुक में वह भाषण हटाने से साफ मना कर दिया था.

Advertisement

प्रेस में खबर लीक करने का आरोप

विदेशी मीडिया में छपी खबरें राजनीति से प्रेरित हैं. फेसबुक के मैनेजिंग डायरेक्टर पर सवालिया निशान लगाते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कहा कि आप खुद कुछ साल पहले वॉल स्ट्रीट जर्नल के लिए लिखते थे. उस वक्त आपने जो विचार लिखे क्या वह सही हैं? आपने कश्मीर, आदिवासियों पर सरकार पर आरोप लगाए, क्या इससे भी ताल्लुक रखते हैं. इस पर फेसबुक के मैनेजिंग डायरेक्टर बोले कि वे अपने विचारों से अब ताल्लुक नहीं रखते क्योंकि उस समय वे भारत को बहुत अच्छी तरह नहीं जानते थे. कमेटी की अगली बैठक में उनको लगभग 100 सवालों के जवाब तैयार करके लाने हैं.

फॉलोअर्स ज्यादा फिर भी स्पेस कम

वही एक सांसद बोले कि बीजेपी के फेसबुक पर 26 लाख फॉलोअर हैं जबकि वामपंथी और कांग्रेसियों के लगभग दो लाख. ऐसे में दोनों की तुलना कैसे की जा सकती है? एक तरफ राष्ट्रवादी मानसिकता के लगभग अपने 700 पोस्ट हटाए जबकि कांग्रेस और लेफ्ट की भी उतनी ही पोस्ट हटाए गए हैं. एक सदस्य ने फेसबुक के प्रतिनिधि से कहा की Sikhforjustice का पोस्ट आपको हटाने के लिए बोला था मगर आपने नहीं हटाया. सरकार के कहने पर भी आपने वह पोस्ट नहीं हटाया जिसमें भारत का नक्शा गलत दिखाया हुआ था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement