Advertisement

कृषि बिल पर AAP सांसद संजय सिंह बोले- चाय की नहीं किसानों के निवाले की लड़ाई है

AAP सांसद ने कहा कि ये काला कानून बिना वोटिंग के जबरन, अलोकतांत्रिक तरीके से पारित किया गया है. संसद की मर्यादा को शर्मिंदा किया गया है. देश के करोड़ों किसानों की लड़ाई को प्रधानमंत्री छोटी सी चाय पर निपटा रहे हैं.

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (पीटीआई) आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (पीटीआई)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जारी किया वीडियो संदेश
  • देश के करोड़ों किसानों के पेट पर मारी गई है लात: सांसद
  • संजय सिंह बोले- प्रधानमंत्री किसानों का निवाला वापस करें

आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम वीडियो संदेश जारी किया है. कृषि बिल के खिलाफ मोर्चा खोल चुके संजय सिंह ने कहा, "देश के प्रधानमंत्री ने कहा कि सुबह उपसभापति हमें धरने पर चाय पिलाने आए थे. प्रधानमंत्री जी, इतनी बड़ी लड़ाई को छोटा मत बनाइए. ये चाय पीने और पिलाने की लड़ाई नहीं है. देश के करोड़ों किसानों के पेट और पीठ पर मारी गई लात और किसानों के छीने गए निवाले की लड़ाई है."

Advertisement

संजय सिंह ने कहा, "देश का अन्नदाता करोड़ों लोगों का पेट भरता है. आपका, हमारा सांसदों-मंत्रियों का पेट भरता है. किसान के महान योगदान के सामने चाय छोटी चीज है." आगे कहा, "विपक्ष के मित्रों ने सदन का बहिष्कार किया है, हमें निलंबित करने मुद्दा नहीं है, आप मुझे जिंदगी भर के लिए निलंबित कर दीजिए. पूरी जिंदगी निलंबित रहने को तैयार हूं, लेकिन प्रधानमंत्री आप किसान भाइयों का निवाला वापस कीजिए. किसानों के पेट और पीठ पर छुरा मारा गया है, ऐसे में काले कानून को वापस लेकर किसानों को राहत पहुंचाइए"

AAP सांसद ने कहा, "ये काला कानून बिना वोटिंग के जबरन, अलोकतांत्रिक तरीके से पारित किया गया है. प्रधानमंत्री जी, संसद की मर्यादा को शर्मिंदा किया गया है, इसे वापस कीजिए. देश के करोड़ों किसानों की लड़ाई को प्रधानमंत्री छोटी सी चाय पर निपटा रहे हैं."

Advertisement

संजय सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री MSP देने की बात करते हैं. आप 2014 का भाषण भूल गए, एक साल के अंदर फसल की लागत मूल्य का डेढ़ गुना दाम किसानों को दिया जाएगा, लेकिन भाजपा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर कहा कि केंद्र सरकार किसानों को 50% मुनाफा नहीं देगी. किसानों को कितना धोखा देंगे प्रधानमंत्री जी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement