Advertisement

किसानों की ट्रैक्टर रैली को पुलिस की शर्तों के साथ मंजूरी, दिल्ली में कुछ दूरी तक आने की इजाजत

aajtak.in | नई दिल्ली | 24 जनवरी 2021, 10:51 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में चल रहा किसान आंदोलन 2 महीने पूरे करने जा रहा है. आज आंदोलन का 58वां दिन है. पिछले 26 नवंबर से किसान तीन कृषि कानूनों को रद्द करने और एमएसपी की गारंटी की मांग को लेकर दिल्ली एनसीआर के बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं. सरकार इन कानूनों को 18 महीनों तक के लिए रोकने पर सहमत हो गई है, लेकिन किसान कानून को रद्द करने के अलावा और कुछ भी नहीं चाहते हैं. किसानों ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड पर दिल्ली के रिंग रोड में विशाल ट्रैक्टर रैली निकालने की घोषणा की है.

हाइलाइट्स

  • किसान आंदोलन के 2 महीने होने जा रहे पूरे
  • कई बार की वार्ता का भी नहीं निकला नतीजा
  • किसान चाहते हैं कृषि कानूनों की वापसी
  • सरकार 18 महीनों तक कानून को रोकने पर राजी
9:56 PM (4 वर्ष पहले)

किसी भी पार्टी का झंडा नहीं लगेगा

Posted by :- Tirupati Srivastava

संयुक्त किसान मोर्चा ने अपील की है कि हर ट्रैक्टर या गाड़ी पर किसान संगठन के झंडे के साथ-साथ राष्ट्रीय झंडा भी लगाया जाए. किसी भी पार्टी का झंडा नहीं लगेगा. साथ ही किसी भी भड़काऊ या निगेटिव नारे वाले बैनर भी ना लगाएं. परेड में शामिल होने की सूचना देने के लिए 8448385556 पर एक मिस्ड कॉल करें. 

9:53 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल ने साधा निशाना

Posted by :- Tirupati Srivastava
6:01 PM (4 वर्ष पहले)

308 ट्विटर हैंडल पर नजर

Posted by :- Tirupati Srivastava

दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर ने कहा कि किसानों के साथ सभी बिंदुओं पर बात हुई है. पूरे सम्मान के साथ ट्रैक्टर रैली की हमारी कोशिश है. ट्रैक्टर रैली में गड़बड़ी को लेकर पाकिस्तान से ट्विटर हैंडल चलाए जा रहे हैं. ऐसे 308 ट्विटर हैंडल की जानकारी मिली है. 

5:54 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली के तीन जगहों से ट्रैक्टर रैली की इजाजत

Posted by :- Tirupati Srivastava

ट्रैक्टर रैली पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर ने कहा कि आज किसानों से अच्छा संवाद रहा. दिल्ली के तीन जगहों से ट्रैक्टर रैली की इजाजत है. इन तीनों बॉर्डर पर बैरिकेड हटाए जाएंगे. कुछ शर्तों के साथ ये इजाजत दी गई है. इस रैली में गड़बड़ी को लेकर भी इनपुट मिले हैं. कुछ पाकिस्तान के ट्विटर हैंडर पर हमारी नजरें हैं. 

Advertisement
5:03 PM (4 वर्ष पहले)

योगेंद्र यादव का दावा- ट्रैक्टर रैली की मिली इजाजत

Posted by :- Tirupati Srivastava

दिल्ली पुलिस के साथ मीटिंग के बाद योगेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली पुलिस की तरफ से आधिकारिक रूप से 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालने की इजाजत मिल गई है. जितने भी साथी अपनी ट्रालियां लेकर बैठें है. मैं उनसे अपील करता हूं कि सिर्फ ट्रैक्टर दिल्ली के अंदर लेकर आएं, ट्रालियां न लेकर आएं.

 

 

4:57 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने दिए निर्देश

Posted by :- Tirupati Srivastava

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को लिखित निर्देश जारी किए हैं कि 26 जनवरी के परेड इंतजामों के बाद किसान ट्रैक्टर रैली को लेकर अलर्ट रहना होगा. आदेश से माना जा रहा है कि पुलिस के लिए 26 जनवरी को सुरक्षा इंतजाम बड़ी चुनौती रहेगी.

4:08 PM (4 वर्ष पहले)

पुलिस-किसान की बैठक जारी

Posted by :- Tirupati Srivastava

सिंघु बॉर्डर पर पुलिस और किसान संगठनों के बीच मीटिंग चल रही है. इस बैठक में परेड रूट और ट्रैक्टर रैली के नियम भी तय हो सकते हैं. 

3:44 PM (4 वर्ष पहले)

हमें सभी के हित में काम करना हैः कृषि मंत्री

Posted by :- Tirupati Srivastava

आज तक से बातचीत में केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि ये कानून पहले ही बन जाना चाहिए था. हर अच्छे काम में बाधा आती है. फिलहाल कृषि कानून पर रोक है. हमें सभी के हित में काम करना है. किसान संगठनों को एमएसपी पर कमेटी का प्रस्ताव दिया गया है. दुख है कि वो कानून वापसी की मांग पर अड़े हुए हैं. परेड को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि साल में 365 दिन पड़े हैं, किसी भी दिन ताकत दिखा लेते. सरकार संवेदनशील है और किसानों का हित चाहती है. 

1:59 PM (4 वर्ष पहले)

15 से 18 KM होगी ट्रैक्टर की स्पीड

Posted by :- Panna Lal

किसान 15 से 18 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से ज्यादा ट्रैक्टर की स्पीड नही रख पाएंगे. टैक्टर रैली में कितने ट्रैक्टर शामिल हो सकते हैं यह अभी तय नहीं है. किसानों को पहले पुलिस को ट्रैक्टर की संख्या बतानी होगी.अभी तक किसानों के लेटर पर लिखित परमिशन दिल्ली पुलिस ने नहीं दिया है. 

Advertisement
1:56 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों ने पुलिस को दिया रूट प्लान

Posted by :- Panna Lal

किसानों ने दिल्ली पुलिस को अपना ट्रैफिक प्लान सौंप दिया है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस किसानों की आपसी सहमति से तीन मार्ग तय हो गए हैं. 

सिंघु बार्डरः- सिंघु बार्डर से ट्रैक्टर परेड चलेगी जो संजय गांधी ट्रांसपोर्ट, कंझावला, बवाना, औचन्दी बार्डर होते हुए हरियाणा में चली जाएगी.

टिकरी बार्डरः- टिकरी बार्डर से ट्रैक्टर परेड नांगलोई, नजफगढ, झड़ौदा, बादली होते हुए केएमपी एक्सप्रेस पर चली जाएगी

गाजीपुर युपी गेटः- गाजीपुर यूपी गेट से ट्रैक्टर परेड अप्सरा बार्डर गाजियाबाद होते हुए डासना यूपी में चली जाएगी. 

बाकी शाहंजहांपुर और पलवल से ट्रैक्टर परेड बारे आज किसान नेता बताएगें. 
 

1:31 PM (4 वर्ष पहले)

सर्किल फॉर्मेट में नहीं होगी ट्रैक्टर रैली-सूत्र

Posted by :- Panna Lal

सूत्रों के मुताबिक अगर किसानों को ट्रैक्टर रैली की इजाजत मिलती भी है तो ये सर्किल फॉर्मेट में नहीं होगी, यानी कि किसान समुचे रिंग रोड का चक्कर नहीं लगाएंगे. 

सूत्रों का कहना है कि रैली के लिए ट्रैक्टर 5 स्थानों से निकलेंगे और उसी दिन वापस अपने मूल स्थान पर आ जाएंगे. कुल मिलाकर ट्रैक्टर 120 से 140 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. 

किसानों का पहला जत्था सिंघु बॉर्डर से निकलकर औचंदी बॉर्डर तक जाएगा. 

दूसरा जत्था यूपी गेट से आनंद विहार फिर डासना उसके बाद केएमपी एक्सप्रेस वे पर जाएगा. 

तीसरा जत्था टिकरी बॉर्डर से गेहवरा असुदा तक जाएगा यहां से फिर केएमपी एक्सप्रेस तक जाएगा. 

चौथा जत्था चिल्ला से गाजीपुर और पलवल से गाजीपुर तक जाएगा.

पांचवां जत्था मानेसर से होते हुए जयसिंहपुर खेडा तक और उसके बाद टिकरी बॉर्डर तक जाएगा.  
 

12:22 PM (4 वर्ष पहले)

4.30 बजे पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Panna Lal

दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली पर शाम 4.30 बजे दिल्ली पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस है. विशेष पुलिस कमिश्नर किसानों की ट्रैक्टर रैली के बारे में पुलिस मुख्यालय में जानकारी देगी. 

12:09 PM (4 वर्ष पहले)

शांतिपूर्वक चलेगी किसानों की ट्रैक्टर रैली-सतनाम सिंह

Posted by :- Panna Lal

किसान नेता सतनाम सिंह पन्नू ने आज तक से कहा कि किसान शांतिपूर्वक रैली करना चाहते हैं, और अपनी मांगों से सरकार को अवगत कराना चाहते हैं, ट्रैक्टर रैली पूरी तरह से शांतिपूर्वक और अनुशासित तरीके से की जाएगी. हम लोग धीरे धीरे जाएंगे, रैली के साथ एंबुलेंस होगा और ये बॉर्डर के साथ रूट पर चलेगा.  

11:36 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों ने मांगी लिखित इजाजत

Posted by :- Panna Lal

दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस से किसानों ने ट्रैक्टर रैली के लिए लिखित में परमिशन मांगी है. इस अनुमति पत्र में पुलिस और किसानों की आम सहमति से जो रुट तय हुए हैं, उनका भी जिक्र है. पुलिस ने किसानों को कुछ शर्ते दी है, जिन पर किसानों को अपना जवाब देना है. 
 

Advertisement
11:00 AM (4 वर्ष पहले)

कुछ देर में पुलिस को रूट सौंप सकते हैं किसान

Posted by :- Panna Lal

 किसान कुछ देर में दिल्ली पुलिस को ट्रैक्टर रैली का रूट सौंप सकते हैं. किसानों ने दिल्ली पुलिस को जो एक रूट का सुझाव दिया है वो रूट सिंघु-संजय गांधी अस्पताल और बवाना है.  
 

10:49 AM (4 वर्ष पहले)

सेंट्रल दिल्ली में परेड की अनुमति नहीं-दिल्ली पुलिस

Posted by :- Panna Lal

वहीं किसानों को परेड की इजाजत देने पर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि किसानों को सेंट्रल दिल्ली में ट्रैक्टर परेड की इजाजत नहीं है. सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस किसानों के द्वारा दिए जाने वाले रुट मैप का इंतजार कर रही है. इसके बाद किसानों और पुलिस की फाइनल मीटिंग होगी. किसानों को ट्रैक्टर परेड के लिए लिखित में रूट देना होगा. किसान सेंट्रल दिल्ली में ट्रैक्टर परेड नहीं कर सकेंगे. गणतंत्र दिवस परेड के बाद ही वो अपनी ट्रैक्टर परेड निकाल सकेंगे. 

10:44 AM (4 वर्ष पहले)

पुलिस इजाजत दे या नहीं, आउटर रिंग रोड पर परेड होगी-सतनाम सिंह

Posted by :- Panna Lal

पंजाब किसान संघर्ष कमेटी के नेता सतनाम सिंह पन्नू ने कहा है कि कई किसान गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के लिए दिल्ली आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसान दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर रैली निकालेंगे ही, दिल्ली पुलिस इसके लिए अनुमति दे अथवा नहीं.  
 

9:06 AM (4 वर्ष पहले)

मीडिया से साझा किया जाएगा रैली का रूट

Posted by :- Panna Lal

बता दें कि किसानों के साथ आंदोलन में शामिल योगेंद्र यादव ने दावा किया है कि 26 जनवरी को किसान परेड होगी और इसके लिए फाइनल रूट जल्द ही मीडिया को बता दिया जाएगा. योगेंद्र यादव ने कहा कि गणतंत्र दिवस को हम दिल्ली के अंदर जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी दिल्ली पुलिस से रैली के रूट को लेकर बात हुई है. योगेन्द्र यादव ने कहा कि रैली के दौरान किसान दिल्ली में नहीं रुकेगा, बल्कि जहां से रैली शुरू हुई है, वहीं पर वापस आ जाएगा. 

8:57 AM (4 वर्ष पहले)

26 जनवरी को 25 हजार ट्रैक्टर

Posted by :- Panna Lal

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि 26 जनवरी को किसान परेड के दिन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किसान 25 हजार ट्रैक्टर के साथ दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे. इस ट्रैक्टर रैली में राजनीतिक पार्टियों को आने की इजाजत नहीं होगी. 

राकेश टिकैत ने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन 25 हजार ट्रैक्टर रैली में शामिल होंगे. इस रैली में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा यूपी के दूसरे जिलों के किसान भी शामिल होंगे. राकेश टिकैत ने कहा कि रैली में राजनीतिक दलों को आने की इजाजत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि यूपी और उत्तराखंड से किसान अपने ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ यूपी गेट की ओर आ रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें रोक रही है. फिर भी वो दिल्ली आएंगे.