Advertisement

सिंधिया का कांग्रेस पर निशाना- कृषि कानून की वकालत करने वाले आज कर रहे हैं विरोध

ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि किसान का आय दोगुना हो, किसान को स्वतंत्रता मिले कि वह अपना उत्पादन देश में कहीं भी बेच सकें, एक ही जगह तक वह किसान सीमित क्यों रहे, इसीलिए यह कानून लाए गए.

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (File Photo) बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (File Photo)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST
  • सिंधिया ने कृषि कानून के गिनाए फायदे
  • बोले- कोरोना के दौरान केंद्र ने बेहतरीन काम किया

नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि किसान भारत के विकास की रीड की हड्डी है, हम उन्हें अन्नदाता कहते हैं, किसान पूरे विश्व का पेट भरता है, हमारी सरकार तीन कृषि कानून जो लेकर आई है, वह आगे बढ़ाने वाले हैं और कृषि के विकास के लिए हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि किसान का आय दोगुना हो, किसान को स्वतंत्रता मिले कि वह अपना उत्पादन देश में कहीं भी बेच सकें, एक ही जगह तक वह किसान सीमित क्यों रहे, इसीलिए यह कानून लाए गए. जरूर संवाद होना चाहिए और सरकार ने 11 बार संवाद भी किया है.

Advertisement

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हम कानून को 18 महीने के लिए स्थगित भी कर सकते हैं, लेकिन अफसोस इस बात का है जिन लोगों ने ऐसे कानून की वकालत की थी, वह विरोध कर रहे हैं, अगर हम 2019 का कांग्रेस पार्टी का चुनाव मेनिफेस्टो देखें, उसी पर आज भी अडिग रहेंगे तो आपका भी सम्मान होगा.

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कोरोना के मामले में देश के नेतृत्व ने सही समय पर सही निर्णय लिया. 1975 में जो इमरजेंसी लागू की गई थी, पूरे देश को जेल खाना बनाया गया था, लेकिन दूसरी तरफ कोरोना के दौरान लगे लॉकडाउन का पूरे देश ने पालन किया. हमारी सरकार अर्थव्यवस्था को पटरी पर लेकर आई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement