Advertisement

प्रधानमंत्री बन सकते हैं तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन? फारूक अब्दुल्ला ने दिया ये जवाब

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन का 70वां जन्मदिन मनाने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी और वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं द्वारा एक मेगा रैली का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, बिहार के डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव समेत तमाम नेता शामिल हुए.

एमके स्टालिन की रैली में शामिल हुए फारूक अब्दुल्ला एमके स्टालिन की रैली में शामिल हुए फारूक अब्दुल्ला
प्रमोद माधव
  • चेन्नई,
  • 01 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बुधवार 1 मार्च को अपना 70वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान कई मशहूर हस्तियों, राजनीतिक नेताओं और स्वयंसेवकों की ओर से उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं. स्टालिन का जन्मदिन मनाने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी और वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं द्वारा एक मेगा रैली का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, बिहार के डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव समेत तमाम नेता शामिल हुए.

Advertisement

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “यह एक शानदार शुरुआत है. स्टालिन और डीएमके ने देश की एकता के लिए बहुत अच्छा काम किया है. 
भारत विविधता में एकता का देश है,अगर हम विविधता की रक्षा करेंगे तो हम एकता की रक्षा करेंगे और इसलिए मुझे लगता है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत को एकजुट करने की कोशिश अच्छी शुरूआत है. जब हम सभी एकजुट होंगे और जीतेंगे, उस समय तय करेंगे कि इस देश का नेतृत्व करने और एकजुट करने के लिए सबसे अच्छा व्यक्ति कौन है." 

यह पूछे जाने पर कि स्टालिन के प्रधानमंत्री बनने की क्या संभावना है, फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “क्यों नहीं? इसमें गलत क्या है?”

फारूक अब्दुल्ला से यह भी पूछा गया कि क्या सीएम स्टालिन अब विपक्ष को एक साथ लाने के सूत्रधार बन गए हैं. जिस पर उन्होंने जवाब दिया, "मुझे लगता है कि वह सभी को जोड़ने का काम कर रहे हैं और मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि यह राष्ट्र को और मजबूत करने में उनकी मदद करे."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement