Advertisement

'आतंकवाद तब तक खत्म नहीं होगा जब तक...', कश्मीर समस्या पर बोले फारूक अब्दुल्ला

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर समस्या तब तक खत्म नहीं होगी, जब तक हम अपने पड़ोसी (पाकिस्तान) से बात नहीं करते. उन्होंने कहा कि अगर देश को प्रगति करनी है तो विभाजन को समाप्त करना होगा.

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (फाइल फोटो- PTI) नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (फाइल फोटो- PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:50 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीर की समस्या और आतंकवाद पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर समस्या तब तक खत्म नहीं होगी,  जब तक हम अपने पड़ोसी से बात नहीं करते और इस मुद्दे का वास्तविक समाधान नहीं ढूंढ़ते. उन्होंने कहा कि जब तक हम एक नहीं होंगे, तब तक भारत प्रगति नहीं कर पाएगा और देश मजबूत नहीं हो पाएगा.

Advertisement

85 साल के फारूक अब्दुल्ला एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे. इस दौरान अब्दुल्ला ने कहा कि भारत एक अनूठा देश है और यह इसलिए है, क्योंकि हम सभी के बारे में सोचते हैं, हमें गांधी के भारत में लौटना होगा, अगर देश को प्रगति करनी है तो विभाजन को समाप्त करना होगा. उन्होंने कहा कि जब तक हम एक नहीं होंगे, देश कभी मजबूत नहीं होगा.

एजेंसी के मुताबिक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि कश्मीर की समस्या खत्म नहीं होगी... और मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि आतंकवाद तब तक खत्म नहीं होगा, जब तक हम अपने पड़ोसी से बात नहीं करते और इसका सही समाधान नहीं निकालते.

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 1999 में पाकिस्तान की यात्रा करने से पहले उनकी राय मांगी थी, तब उन्होंने दोनों देशों के एकजुट होने का एक ही संदेश दिया था. उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने भी हाल ही में खुले तौर पर कहा था कि युद्ध किसी भी चीज़ का समाधान नहीं है. 

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्लान ने इस दौरान देश में हो रहे कुछ मौजूदा घटनाक्रमों पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि संविधान के साथ खिलवाड़ हो रहा है. मैं कभी भी इस बारे में सोच भी नहीं सकता था.

ये भी देखें
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement