Advertisement

कर्नाटक : बुलडोजर मामले पर पूर्व CM कुमारस्वामी ने बीजेपी को घेरा, कहा- प्रदेश को MP और UP मत बनाओ

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि की ओर से बुलडोजर को लेकर दिए गए बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अब कर्नाटक को भी यूपी औऱ एमपी की तरह बनाना चाहती है.

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी (फाइल फोटो) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी (फाइल फोटो)
नागार्जुन
  • बेंगलुरू,
  • 24 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST
  • बीजेपी नेता ने किया था यूपी मॉडल का जिक्र
  • बुलडोजर से गरमाई कर्नाटक की राजनीति

इन दिनों एक शब्द काफी चर्चा में है वो है बुलजोडर. क्योंकि उत्तर प्रदेश के बाद मध्यप्रदेश और गुजरात समेत अन्य राज्यों में भी अपराधियों के घरों-दुकानों पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की जा रही है. अब यह मामला कर्नाटक में भी पहुंच गया है. दरअसल, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कर्नाटक को यूपी, एमपी औऱ गुजरात बनाएगी.

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि अब कर्नाटक में भी बीजेपी बुलडोजर संस्कृति की मांग कर रही है. कर्नाटक को यूपी, एमपी या गुजरात मत बनाओ. 

कुमारस्वामी ने कहा कि यहां सरकार के एक मंत्री कह रहे हैं कि दिल्ली में बुलडोजर आ गए हैं, वह इन्हें कर्नाटक लाना चाहते हैं. पूर्व सीएम ने कहा कि संकट यहीं खत्म नहीं होता. दरअसल, आपने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए एक छोटी सी दुकान लगा रखी है, और वे कहेंगे कि यह अवैध है. मतलब सरकार के पास आपको दुकानों के लिए जमीन देने की क्षमता नहीं है.

बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने कहा था कि एक समय था जब आतंकियों को बिरयानी खिलाई जाती थी. अब बिरयानी नहीं खिलाई जाती. अब अगर कोई पूंछ भी हिलाएगा तो जेसीबी बुलडोजर पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा था कि कर्नाटक में यूपी मॉडल फॉलो किया जाए.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement